हरियाणा: मंत्रिमंडल में हो सकता है बदलाव, देखे पूरी ख़बर।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

आने वाले दिनों में हरियाणा के मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है। यानी की कुछ मंत्री बदले जा सकते हैं तथा उनके स्थान पर नये मंत्री बने जा सकते हैं।जबकि कयाश तो यह भी लगाए जा रहे हैं, कि कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं।खबरों की माने तो इस विषय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी हाई कमान से बातचीत की है।चर्चाओं का बाजार गर्म है की 15 दिसम्बर से आरंभ हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद में हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं।अब वर्तमान में सरकार में मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्री सरकार में कार्य कर रहे हैं।

हरियाणा में मुख्यमंत्री सहित किन-किन मंत्रियों के पास कौन-कौन से हैं विभाग।

  • मनोहर लाल खट्टर 

  • वित्त विभाग।
  • योजना एवं वास्तुकला विभाग।
  • सिंचाई विभाग।
  • CID विभाग।
  • युवा सशक्तिकरण विभाग।
  • नगर ग्राम आयोजन विभाग।
  • शहरी संपदा विभाग।
  • सूचना विभाग।
  • लोक संपर्क विभाग। 
  • भाषा एवं संस्कृति विभाग।
  • खेल विभाग।(पहले संदीप सिंह के पास था,लकिन अब यह विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है)।
  • न्याय विभाग
  • डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

  • राजस्व विभाग
  • उद्योग विभाग
  • आपदा प्रबंधन विभाग
  • आबकारी विभाग
  • लोक निर्माण विभाग
  • खाद्य एवम आपूर्ति विभाग
  • पुनर्वास विभाग
  • अनिल विज

  • स्वास्थ्य विभाग
  • गृह मंत्रालय
  • चिकित्सा विभाग
  • आयुष विभाग
  • कंवरपाल गुर्जर

  • शिक्षा विभाग
  • पर्यटन विभाग
  • विरासत विभाग
  • मौसम विभाग
  • वन विभाग
  • अन्य संसदीय विभाग
  • मूलचंद शर्मा

  • परिवहन
  • खान एवं विभाग( खनन )
  • उच्च शिक्षा विभाग

रणजीत सिंह चौटाला

  • जेल विभाग
  • बिजली एवं ऊर्जा विभाग
  • जेपी दलाल

  • कृषि विभाग
  • किसान कल्याण विभाग
  • मत्स्य पालन विभाग
  • पशुपालन विभाग
  • बनवारी लाल

  • सहकारिता विभाग
  • जन स्वास्थ्य विभाग
  • डॉ कमल गुप्ता

  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग
  • आवास विभाग
  • देवेंद्र बबली

  • विकास एवं पंचायत
  • ओम प्रकाश यादव

  • सामाजिक न्याय विभाग
  • अनुसूचित एवं पिछड़ा कल्याण विभाग
  • सैनिक एवं अर्ध सैनिक विभाग
  • कमलेश धानंडा

  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • अभिलेखागार विभाग
  • अनूप धानक

  • श्रम विभाग
  • राजस्व विभाग
  • आपदा विभाग
  • उद्योग विभाग
  • संदीप सिंह

  • लेखन सामग्री विभाग

JJP से लिए जा सकते हैं कुछ विभाग

खबरों की माने तो हरियाणा सरकार के साथ सहयोगी जनता जननायक पार्टी के तीन मंत्री डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ,अनूप धानक और देवेंद्र बबली इनसे कुछ विभाग वापिस लिए जा सकते हैंऔर वापस लिए गए विभाग अन्य मंत्रियों को दिए जा सकते हैं

अनिल विज को दिया जा सकता है अन्य विभाग

बताया जा रहा है की अनिल विज भी काफी दिनों से नाराज चल रहे हैं कि उनके स्वास्थ्य विभाग में दखलअंदाजी की जा रही है इस विषय पर वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी बातचीत कर चुके हैं तो अब सुनने में यह भी आ रहा हैं की अनिल विज  को स्वास्थ्य विभाग की जगह पर खेल विभाग भी दिया जा सकता है जिस प्रकार की इसी सरकार में पिछली बार खेल मंत्री भी रह चुके हैं

भव्य बिश्नोई को मिल सकती है जिम्मेदारी

खबरों की माने तो आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक भव्य बिश्नोई को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है जो कि कुलदीप बिश्नोई के सुपुत्र हैं भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा में काफी अच्छे मतों से जीत प्राप्त की थी जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को हराया था

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद में मंत्रिमंडल में बदलाव के आसार

हरियाणा मंत्रिमंडल में 15 दिसंबर से आरंभ हो रहे शीतकालीन विधानसभा स्तर के बाद में ही मंत्रिमंडल में बदलाव किए जा सकते हैं

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Exit mobile version