‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब एक नई योजना चलाने की पहल की है।इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘ठोस कचरा तौल’ में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के लिए सीएम फ्लाइंग स्कवाॅड की तर्ज पर शहरी निकाय विभाग में भी फ्लाइंग स्कवाॅड गठित करने का निर्णय लिया है।यह फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज चंडीगढ़ में नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर के समीक्षा बैठक में लिया।
किस प्रकार कार्य करेगी यह योजना।
इस योजना के अंतर्गत कचरा ले जाने वाले वाहनों की निकासी स्थल और एंट्री पॉइंट पर तौल मशीनें लगाई जाएगी तथा वास्तविक भार के अनुसार ही ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी कहा कि कचरे से जो भी खाद(बायो उत्पाद )उत्पादन तैयार होगा उसे भी मार्केट में उतर जाएगा।साथ में उन्होंने यह भी कहा की हरियाणा के बड़े शहर जैसे-फरीदाबाद, गुरुग्राम, अंबाला इन में भी ड्रोन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।जिससे कूड़ा निस्तारण प्रोजेक्ट को बल मिलेगा।उन्होंने कहा की कूड़ा निस्तारण की अब ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।ताकि इस बात का पता लगाया जा सके की डंपिंग पॉइंट तक कचरे की कितनी मात्रा पहुंच रही है।
‘फ्लाइंग स्कवाॅड’ में कौन से अधिकारी होगें शामिल और क्या होगा कार्य।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया की शहरी स्थानीय निकाय फ्लाइंग स्कवाॅड के रूप में पुलिस के DSP, Inspector और Sub Inspector स्तर के अधिकारी व अन्य कर्मचारी शामिल होंगे।तथा वह उसी प्रकार कार्य करेंगे जिस प्रकार भ्रष्टाचार निरोधी दस्ता कार्य करता है।शहरी स्थानीय निकाय फ्लाइंग स्कवाॅड भी ठोस कचरा सयंत्रों, कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों तथा कचरे वाहन के प्रवेश की जांच कर सकेगी।
सीवेज प्रणाली को किया जाएगा बेहतर।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीवरेज प्रणाली के विषय में निर्देश देते हुए कहा है कि जिन शहरों में पुरानी सीवरेज प्रणाली है। वहां पर नई सीवरेज लाइन में डाली जाए।ताकि शहर के पानी की निकासी को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
कौन-कौन से नेता व अधिकारी रहे बैठक में मौजूद।
नगर निकाय नगर परिषद व नगर पालिकाओं में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे थे।बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता और राज्य श्रम मंत्री श्री अनूप धानक जी भी बैठक में उपस्थित रहे।इसके साथ-साथ बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री लिपि उमाशंकर, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप विर्क और अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
क्या है स्वच्छ भारत अभियान।
स्वच्छ भारत अभियान मिशन का शुभारंभ श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरे देश में लॉन्च किया गया था। स्वच्छ भारत अभियान का लक्ष्य 2 अक्टूबर 2019 तक ‘स्वच्छ भारत’ के दृष्टिकोण को प्राप्त करना था। स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ के समय श्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्वच्छता के लिए आयोजित एक प्रतिज्ञा समारोह की अगुआई की। जिसमें देश भर से आए हुए लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।उन्होंने इस अवसर पर राजपथ पर एक पदयात्रा को भी झंडी दिखाई।
स्वच्छ भारत अभियान के विषय में श्री नरेंद्र मोदी के विचार।
नई दिल्ली के राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान मिशन का शुभारंभ करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2014 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत उन्हें सबसे अच्छी श्रद्धांजलि देगा, जो एक स्वच्छ भारत होगा।” 2 अक्टूबर 2014 को, स्वच्छ भारत मिशन को एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में पूरे देश में लॉन्च किया गया था।अभियान का लक्ष्य 2 अक्टूबर 2019 तक ‘स्वच्छ भारत’ के दृष्टिकोण को प्राप्त करना है।