Online Teacher Transfer:हरियाणा में टीचरों के ट्रांसफर को लेकर संगठनों को न्योता:12 फरवरी को होगी मीटिंग, मांगे जाएंगे सुझाव, तैयार किया जाएगा ड्राफ्ट

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

हरियाणा में Online Teacher Transfer (OTT) ड्राइव पर शिक्षा विभाग विभिन्न शिक्षक संगठनों के साथ मीटिंग करेगा। मीटिंग में ट्रांसफर ड्राइव को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे, ताकि अध्यापकों का ट्रांसफर बेहतर ढंग से हो सके और शिक्षकों को आने वाली दिक्कतों को समय रहते दूर रखा जा सके। इसके लिए उच्चतर शिक्षा निदेशक ने 7 संगठनों को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है।शिक्षा विभाग नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुरू होने से पहले टीचर्स के ट्रांसफर करने के लिए ड्राइव करना चाहती है। इसको लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रदेश के जेबीटी, पीजीटी, टीजीटी व प्रिंसिपल का एक साथ ट्रांसफर ड्राइव करने की तैयारी है।इसको शुरू करने से पहले उच्चतर शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे विभिन्न संगठनों के साथ मीटिंग की जाएगी।

इस संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर मीटिंग में बुलाया।

1. हरियाणा स्टेट लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA)
2. हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (HVAS)
3. स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (SLAH)
4. लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन (LWA)
5. हरियाणा अनुसूचित जाति राज्य अध्यापक संघ (HAJRAS)
6. हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन (HMVA)
7. डेमोक्रेटिक स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (DSTA)

Online Teacher Transfer ड्राइव में भाग लेने के लिए मिलेगा विकल्प।

Online Teacher Transfer ड्राइव को लेकर विभाग द्वारा अब विभिन्न संगठनों से सुझाव मांगे जाएंगे। जिसके बाद ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। जिसके बाद ड्राफ्ट को पब्लिश करके शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिसके बाद शिक्षकों से विकल्प मांगे जाएंगे कि वे इस ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेना चाहते हैं या नहीं। अगर कोई नहीं का विकल्प चुनता है तो उसे ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।हालांकि इसके लिए यह नियम है कि अगर कोई शिक्षक 5 साल से ज्यादा समय से एक स्थान पर तैनात है तो उसको इस ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेना अनिवार्य है। इधर, जो टीचर इस ट्रांसफर ड्राइव में हां का विकल्प चुनेंगे। उनको स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा। स्कूल चुनने के बाद अध्यापकों का ट्रांसफर होगा।

मीटिंग में मांगे जाएंगे सुझाव

हरियाणा स्टेट लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने बताया कि वे ट्रांसफर ड्राइव को लेकर अधिकारियों से मिले हैं। इसलिए प्रदेश के विभिन्न संगठनों को बुलाया गया है। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों से ट्रांसफर ड्राइव संबंधित सुझाव दिए जाएंगे। ताकि उन सुझावों पर अमल किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एक साथ जेबीटी, टीजीटी, पीजीटी व प्रिंसिपल का एक साथ ट्रांसफर ड्राइव करने का प्लान है।

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment

Exit mobile version