Haryana Election 2024:बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी ,जाने किसे मिला कहाँ से टिकट।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

कई दिनों तक चली बैठकों और मंथन के बाद बीजेपी ने आखिरकार Haryana Election 2024 के अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।4 सितंबर को भाजपा ने अपने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी है, जिसमें फिर से  पुराने चेहरों को फिर से मौका दिया गया।हालांकि कुछ ऐसी सीटें भी है जहां पर भाजपा ने नए उम्मीदवारों को इस बार टिकट दिया है।जबकि इस सूची में कुछ विधायक ऐसे भी है,जो अन्य पार्टियों से bjp में शामिल हुए हैं,लकिन फिर भी भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है।हालांकि कुछ चेहरे ऐसे भी है,जो अपनी टिकट को फाइनल मान रहे थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए उनका टिकट इस बार के लिए कट दिया हैं।

इस प्रकार किया गया है, टिकटों का वितरण।

आपको बता दे की bjp द्वारा जारी की गयी 67 उम्मीदवारों की लिस्ट में इस बार काफी फेरबदल किया गया है।क्योंकि पहले से ही क्याश लगये जा रहे थे, कि इस बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट बदलकर उन्हें कुरुक्षेत्र की लाडवा से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।और हुआ भी कुछ ऐसा ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बार कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं।इसके साथ-साथ राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया गया है।वही राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को अटेली से टिकट दिया गया है।इसके साथ-साथ पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को इस बार पिछली बार की तरह ही अंबाला कैंट से मैदान में उतर गया है।

Haryana Election 2024 में इन सीटों पर हुआ खेल।

आपको बता दे कि इस बार बीजेपी ने टिकट वितरण में सभी को बड़ा सरप्राइज दिया है।जैसे कि इस बार रेवाड़ी से मंजू यादव का टिकट फाइनल माना जा रहा था, लेकिन बीजेपी ने मंजू यादव को टिकट ना देखकर यहां से लक्ष्मण सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है।वही रानियाँ (सिरसा) से चौधरी रणजीत सिंह के स्थान पर शीशपाल कंबोज को चुनाव मैदान में उतरा गया है।इसके साथ-साथ इस बार कंवरपाल गुर्जर की भी टिकट कटने की पूरी संभावना थी,लेकिन वह अपनी टिकट बचाने में कामयाब रहे और जगाधरी से उन्हें टिकट दिया गया है।इसी क्रम में हिसार से कमल गुप्ता की जगह भी किसी नए चेहरे की उम्मीद थी,लेकिन इस बार फिर भाजपा ने हिसार से कमल गुप्ता को भी चुनाव मैदान में उतारा है।वही फतेहाबाद सीट से इस बार गोविंद कांडा (भाजपा+हलोपा गठबंधन) को चुनाव लड़ाए जाने की भी चर्चा काफी जोरों-शोरों पर थी।लेकिन यहाँ पर भी पिछली बार की तरह ही भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक चौधरी दुडाराम को चुनाव मैदान में उतरा है।

अन्य पार्टियों से आए उम्मीदवारों पर दाव।

आपको बता दे कि इस बार (Haryana Election 2024)बीजेपी ने टिकट वितरण में सब को चौंका दिया है।क्योंकि बीजेपी ने जिन 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है उसमें कुछ ऐसे चेहरे भी हैं।जोकी अन्य पार्टियों से बीजेपी पार्टी में शामिल हुए थे और भाजपा ने उन्हें भी टिकट दिया है।इस कड़ी में जेजेपी पार्टी से आए तीन पूर्व विधायक  देवेंद्र बबली, दादा रामकुमार गौतम और अनूप धणक शामिल है।जिन्हें भी इस बार भाजपा ने टिकट दिया है।वही इन तीनों पूर्व विधायकों को टिकट देने की बात की जाए तो देवेंद्र बबली को टोहाना, दादा रामकुमार गौतम को सफीदों और अनूप धाणक को उकलाना से टिकट दिया गया है।आपको बता दे की पहले देवेंद्र बबली ने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत भी दिए थे, लेकिन कांग्रेस में किसी बात पर सहमति न बन पाने के कारण उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया था।

इतनी सीटों से बदले गए उम्मीदवार।

आपको बता दे कि बीजेपी इस बार(Haryana Election 2024 में)तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बनाना चाहती है।और यही वह कारण है, कि सत्ता विरोधी लहर को रोकने के लिए भाजपा ने इस बार अपने 67 उम्मीदवारों में से 40  उम्मीदवारों को बदल दिया है।इसके अलावा दो पूर्व सांसद और एक राज्यसभा सांसद और 27 नए चेहरों को उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल किया गया।वही 3 मंत्रियों सहित 8 विधायकों का टिकट काटा गया है ।आपको बता दे की भाजपा ने अभी तक 67 उम्मीदवारों के टिकटों की लिस्ट जारी की है, जबकि बाकी बचे 23 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द ही आने की संभावना है।

इस दिन डाले जायेगें हरियाणा में वोट

 आपको बता दे कि पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर 2024 का दिन मुकर्र किया था, लेकिन इन दिनों में हरियाणा में लगातार 5-6 दिन की छुटियाँ है और इसी के मध्य नजर चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है।चुनाव आयोग ने अब हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख को 4 दिन आगे बढ़ते हुए 5 अक्टूबर 2024 के दिन वोटिंग करवाने का फैसला लिया है।यानी कि अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर 2024 को होंगे। और 8 अक्टूबर 2024 को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आएगें ।

बीजेपी उम्मीदवारों की सूचि।

क्रमांक

विधानसभा क्षेत्र

उम्मीदवार का नाम

1 लाडवा (Ladwa) श्री नायब सिंह सैनी (Shri Nayab Singh Saini)
2 कालका (Kalka) श्रीमती शक्ति रानी शर्मा (Smt. Shakti Rani Sharma)
3 पंचकुला (Panchkula) श्री ज्ञान चंद गुप्ता (Shri Gian Chand Gupta)
4 अंबाला कैंट (Ambala Cantt.) श्री अनिल विज (Shri Anil Vij)
5 अंबाला शहर (Ambala City) श्री असीम गोयल (Shri Aseem Goel)
6 मुलाना (अजा) (Mulana – SC) श्रीमती संतोष सरवान (Smt. Santosh Sarwan)
7 सदौरा (अजा) (Sadhaura – SC) श्री बलवंत सिंह (Shri Balwant Singh)
8 जगाधरी (Jagadhri) श्री कंवर पाल गुर्जर (Shri Kanwar Pal Gurjar)
9 यमुनानगर (Yamunanagar) श्री घनश्याम दास अरोड़ा (Shri Ghanshyam Dass Arora)
10 रादौर (Radaur) श्री श्याम सिंह राणा (Shri Shyam Singh Rana)
11 शाहबाद (अजा) (Shahbad – SC) श्री सुभाष कलसाना (Shri Subhash Kalsana)
12 थानेसर (Thanesar) श्री सुभाष सुधा (Shri Subhash Sudha)
13 पेहोवा (Pehowa) सरदार कमलजीत सिंह अजरणा (Sardar Kamaljeet Singh Ajrana)
14 गुहला (अजा) (Guhla – SC) श्री कुलवंत बाजीगर (Shri Kulwant Bazigar)
15 कलायत (Kalayat) श्रीमती कमलेश ढांडा (Smt. Kamlesh Dhanda)
16 कैथल (Kaithal) श्री लीला राम गुर्जर (Shri Leela Ram Gurjar)
17 नीलोखेड़ी (अजा) (Nilokheri – SC) श्री भगवान दास कबीरपंथी (Shri Bhagwan Dass Kabirpanthi)
18 इंद्री (Indri) श्री राम कुमार कश्यप (Shri Ram Kumar Kashyap)
19 करनाल (Karnal) श्री जगमोहन आनंद (Shri Jagmohan Anand)
20 घरौंदा (Gharaunda) श्री हरविंदर कल्याण (Shri Harvinder Kalyan)
21 पानीपत ग्रामीण (Panipat Rural) श्री महिपाल ढांडा (Shri Mahipal Dhanda)
22 पानीपत शहर (Panipat City) श्री प्रमोद कुमार विज (Shri Pramod Kumar Vij)
23 इसराना (अजा) (Israna – SC) श्री कृष्ण लाल पंवार (Shri Krishan Lal Panwar)
24 समालखा (Samalkha) श्री मनमोहन भादाना (Shri Manmohan Bhadana)
25 खरखौदा (अजा) (Kharkhauda – SC) श्री पवन खरखौदा (Shri Pawan Kharkhauda)
26 सोनीपत (Sonipat) श्री निखिल मदान (Shri Nikhil Madan)
27 गोहाना (Gohana) डॉ. अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma)
28 सफीदों (Safidon) श्री राम कुमार गौतम (Shri Ram Kumar Gautam)
29 जींद (Jind) डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा (Dr. Krishan Lal Middha)
30 उचाना कलां (Uchana Kalan) श्री देवेंद्र अत्री (Shri Devender Attri)
31 टोहाना (Tohana) श्री देवेंद्र सिंह बबली (Shri Devender Singh Babli)
32 फतेहाबाद (Fatehabad) श्री दुडा राम बिश्नोई (Shri Duda Ram Bishnoi)
33 रतिया (अजा) (Ratia – SC) श्रीमती सुनीता दुग्गल (Smt. Sunita Duggal)
34 कलांवली (अजा) (Kalanwali – SC) श्री राजेंद्र देशूजोधा (Shri Rajinder Deshujodha)
35 रानिया (Rania) श्री शिशपाल कंबोज (Shri Shishpal Kamboj)
36 आदमपुर (Adampur) श्री भव्या बिश्नोई (Shri Bhavya Bishnoi)
37 उकलाना (अजा) (Uklana – SC) श्री अनुप धानक (Shri Anoop Dhanak)
38 नारनौंद (Narnaund) कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu)
39 हांसी (Hansi) श्री विनोद भयाना (Shri Vinod Bhayana)
40 बरवाला (Barwala) श्री रणबीर गंगवा (Shri Ranbir Gangwa)
41 हिसार (Hisar) डॉ. कमल गुप्ता (Dr. Kamal Gupta)
42 नलवा (Nalwa) श्री रणधीर पंनिहार (Shri Randhir Panihar)
43 लोहारी (Loharu) श्री जेपी दलाल (Shri JP Dalal)
44 बदरा (Badhra) श्री उमेद पातोवास (Shri Umed Patuwas)
45 दादरी (Dadri) श्री सुनील सांवराण (Shri Sunil Sangwan)
46 भिवानी (Bhiwani) श्री घनश्याम साराफ (Shri Ghanshyam Saraf)
47 तोशाम (Tosham) श्रीमती श्रुति चौधरी (Smt. Shruti Choudhry)
48 बावानीखेड़ा (Bawani Khera – SC) श्री कपूर वाल्मीकि (Shri Kapur Valmiki)
49 मेहम (Meham) श्री दीपक हुड्डा (Shri Deepak Hooda)
50 गढ़ी सांपला-किलोई (Garhi Sampla-Kiloi) श्रीमती मंजू हुड्डा (Smt. Manju Hooda)
51 कलानौर (अजा) (Kalanaur – SC) श्रीमती रेनू डबल (Smt. Renu Dabla)
52 बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) श्री दिनेश काउशिक (Shri Dinesh Kaushik)
53 बदली (Badli) श्री ओम प्रकाश धानक (Shri Om Prakash Dhankar)
54 झज्जर (अजा) (Jhajjar – SC) श्री कापतान बिर्धाना (Shri Kaptan Birdhana)
55 बेरी (Beri) श्री संजय कबलाना (Shri Sanjay Kablana)
56 अटेली (Ateli) श्रीमती आरती सिंह (Smt. Arti Singh)
57 नंगल चौधरी (Nangal Chaudhry) डॉ. अभय सिंह यादव (Dr. Abhe Singh Yadav)
58 कोसली (Kosli) श्री अनिल दहिया (Shri Anil Dahina)
59 रेवाड़ी (Rewari) श्री लक्ष्मण सिंह यादव (Shri Lakshman Singh Yadav)
60 बादशाहपुर (Badshahpur) श्री राव नरबीर सिंह (Shri Rao Narbir Singh)
61 गुरुग्राम (Gurgaon) श्री मुकेश शर्मा (Shri Mukesh Sharma)
62 सोहना (Sohna) श्री तेजपाल तंवर (Shri Tejpal
63 पलवल श्री गौरव गौतम
64 पृथला श्री टेक चन्द्र शर्मा
65 बल्लभगढ़ श्री मूल चन्द्र शर्मा
66 फरीदाबाद श्री विपुल गोयल
67

तिगांव

श्री राजेश नागर

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment

Exit mobile version