The Archies: फ़िल्म के प्रीमियर इवेंट का आयोजन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

नेटफ्लिक्स की एक और वेब सीरीज ‘The Archies’ का आज मुंबई के नीता अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजन किया गया।जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान,अभिषेक बच्चन व अन्य बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर जैसे कई फ़िल्मी सितारों ने काम किया है।

क्या है The Archies फिल्म की कहानी।

 

The Archies फिल्म अमेरिका कॉमिक बुक सीरीज पर बनी एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म हैइस फिल्म की कहानी एक म्यूजिकल बैंड और आर्चीज कॉमिक से जुड़ी हुई है इस फिल्म में उसे समय को दर्शाया गया है,जब चीजें बहुत ही साधारण थी लोग परेशान रहते लेकिन फिर भी उन के चेहरे पर मुस्कान बनी रहती थी

रिलीज डेट

The Archies‘फिल्म को 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाएगा यह फिल्म मुख्य रूप से इंग्लिश वह हिंदी दोनों वर्जन में प्रसारित की जाएगीइस फिल्म को टाइगर बॉम्बे प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया गया हैजिसमें आर्ची , रोमांस और दोस्ती का भरपूर तड़का लगाया गया

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता

  • Agastya Nanda as Archie Andrews

 

  • Khushi Kapoor as Betty Cooper

 

  • Suhana Khan as Veronica Lodge

 

  • Vedang Raina as Reggie Mantle

 

  • Mihir Ahuja as Jughead Jones

 

  • aditi Saigal as Ethel Muggs
  • Yuvraj Menda as Dilton Doiley

 

  • Koel Purie as Hermione Lodge
  • Santana Roach as Midge Klump

 

  • Tara Sharma as Mary Andrews

 

  • Vinay Pathak
  • Luke Kenny
  • Alyy Khan as Hiram Lodge

फिल्म का निर्देशन

 

फिल्म में निर्देशन का काम जोया अख्तर ने किया हैपत्रकारों से बातचीत करते हुए जोया अख्तर ने बताया की यह फिल्म उन्हें  नेत्फलिक्स ने ऑफर की थीउन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए एक ऑपच्यरुनिटी थी जिसे उन्होंने ना नहीं कहाजोया अख्तर ने कहा कि यह फिल्म उनके बचपन का भी एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिसे वो गवाना नहीं चाहतीउन्होंने कहा की बच्चों पर आधारित उन्होंने यह पहली फिल्म बनाई है।और जिसका एक्सपीरियंस उनके लिए बहुत ही अच्छा रहा।

पटकथा लेखन(script writer)

 

इस फिल्म में स्क्रिप्ट राइटर का काम रीमा कागती ने किया है उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह फिल्म अमेरिका की सोसायटी पर आधारित फिल्मों में से एक है जिसके लिए सबसे पहले हमें यह तय करना था कि फ़िल्म में उसे प्रकार का कल्चर कहा से लाना है इसके लिए उन्होंने फिल्म के सभी कैरेक्टर एंग्लो इंडियन कम्युनिटी में सेट किये जैसे-उनका कल्चर, संगीत, खाना और वेस्टर्न कल्चर आदि को हमने फिल्म में दर्शाने का फैसला कियाउन्होंने यह भी कहा कि यह हम इंडियन के लिए गर्व की बात है कि इस प्रकार की फिल्में हम पहली बार इंडियन सोसाइटी में दिख रहे

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

1 thought on “The Archies: फ़िल्म के प्रीमियर इवेंट का आयोजन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म।”

Leave a Comment

Exit mobile version