आखिरकार लोगों ने क्यों देखना छोडा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah(tmkoc) सीरियल ।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

SAB TV का सबसे मशहूर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने व्यूज के मामले में सभी शोज को पीछे छोड़ दिया है । वही यूट्यूब की बात की जाए तो इस शो को 45 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।वहीं इसके ऑफिशल चैनल की बात की जाये तो उस पर भी 90 मिलियन से ऊपर सब्सक्राइबर है। वहीं इसके कैरेक्टर्स की बात की जाए इसमें जेठालाल, बबीता जी, पोपटलाल, अय्यर भाई,भिड़े,यह सब कैरेक्टर इतनी पॉपुलर हो चुके हैं, कि इन्हें इनके रियल नाम से कम बल्कि दुनिया इन्हें इस शो के नाम से ज्यादा जानती है।वहीं भारत में तो कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जो खाना खाते वक्त भीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को देखना नहीं भूलते।वही इस शो की बात की जाए तो यह शो एक कॉमेडी शो है, जो लोगों को हंसाने के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रहार करते हुए सामाजिक सन्देश भी देता है।लेकिन इन दिनों इस शो की बात की जाए तो, इसकी व्यूशिप(देखना)में गिरावट देखने को मिली है।वही सेट से भी कुछ कंट्रोवर्सी की बातें निकाल कर सामने आ रही है।तो आइये अब चर्चा करते हैं, कि आखिरकार लोगों ने क्यों इस शो को देखना बंद कर दिया है।

इस दिन आरंभ हुआ था Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल जो कि घर-घर में पॉपुलर हो चुका है इसके पहले एपिसोड को सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 को प्रसारित किया गया था।इससे पहले महिलाओं के मनोरंजन के लिए सास बहू के ड्रामों से भरे सीरियल टीवी पर प्रसारित किए जाते थे।जिन्हें देखकर महिलाएं अपना मनोरंजन करती थी।वहीं पुरुषों की बात करें तो उन्हें केवल न्यूज़ और मूवी देखना पसदं था।वहीं अगर बच्चों की बात की जाए तो उनके मन पसंदिता कार्टून देखना ही उन्हें पसंद था।इसके बाद साल 2008 में जुलाई के महीने में सब टीवी एक ऐसा टीवी सीरियल(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लेकर आता है, जो कि बच्चों से लेकर बूढ़ों तक और पुरुषों से लेकर महिलाओं तक सभी को पसंद आने लगा।क्योंकि इससे पहले प्रसारित होने वाले सभी शोज में बड़े-बड़े घरों की कहानियां तथा बड़े बड़े बंगले तथा सास बहु के रोने-धोने वाले शो को दिखाया जाता था।लेकिन Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो ने मिडिल क्लास परिवारों की झलक हमें दिखाई।जिससे हर कोई व्यक्ति इस शो से जुड़ता चला गया और show इतना पॉप्युलर बन गया।

संपूर्ण भारत की झलक।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो के बारे में बात की जाये,तो इस शो को असित कुमार मोदी द्वारा बनाया गया है।जिसे भारत के फेमस कवि तारक मेहता द्वारा चित्रलेखा मैगजीन में लिखे गए वीकली कॉलम “दुनिया ने उंधा चश्मा” से लिया गया है।वही इस शो के किरदारों की बात है तो सभी करेक्टर अपने आप में जबरदस्त है।वही देखा जाए तो इस शो में संपूर्ण भारत की झलक मिलती है।अर्थात शो में आदर्श गए सभी कैरेक्टर अलग-अलग राज्यों के कलचर को फॉलो करते नजर आते हैं।जैसे दया और जेठालाल गुजराती है,वही भिड़े महाराष्ट्र से हैं।वहीं बबीता जी बंगाली हैं तथा उनके हस्बैंड अय्यर साउथ इंडियन है।वही सोढ़ी नाम का कैरेक्टर पंजाबी है तथा उनकी पत्नी रोशन सिंह सोढ़ी पारसी हैं।वही इस शो के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने का मुख्य कारण यह है, कि इस शो को हम पूरी फैमिली के साथ में बैठकर देख सकते हैं।क्योंकि इसमें ना ही तो कोई सीरियस फाइट है और ना ही कोई एडल्ट कंटेंट।

स्वच्छ भारत अभियान का भी बन चुका है हिस्सा।

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो को कॉमेडी और पापुलैरिटी का किंग तो कहा ही जाता है साथ में इस शो को सामाजिक कार्यों के लिए भी काफी जाना जाता है। क्योंकि वर्ष 2014 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाये गये “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत इस show को ब्रांड अम्बेस्टर चुना गया था। वहीं यदि करोना काल की बात करें तो इस शो को इतना देखा गया कि यह Viewship के मामले में नंबर वन पर आ गया।वही शो के बारे में और इंटरेस्टिंग बात की जाए तो इस शो को केवल 2 साल के लिए ही टेलीकास्ट करने का फैसला किया गया था जिस की शो का ट्रायल बेस माना जाता है लेकिन यह शो लोगों के बीच में इतना लोकप्रिय हुआ कि आज इसे आगे भी टेलीकास्ट किया गया।वही जनवरी 2024 तक की बात की जाए तो अब तक इस शो के लगभग 3940 एपिसोड कंप्लीट हो चुके है।

गिरती TRP मेकर के लिए बनी परेशानी।

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा चश्मा की पापुलैरिटी आप किसी से छुपी नहीं है। लेकिन इसकी TRP मेकर भी अब मार्क्स(असित कुमार मोदी  और नीला फिल्म प्रोडक्शन) के लिए परेशानी का सबक बन रही है।वहीं यदि यूट्यूब पर भी हम इसके ऑफिशल चैनल पर दर्शकों के कमेंट देखें तो उसमें भी या इस show के तो पुराने एपिसोड को दोबारा टेलीकास्ट करने या फिर शो को बंद करने के भी मैसेज दर्शकों द्वारा कमेंट बॉक्स में किया जा रहे हैं।वहीं शो की TRP की बात की जाए तो वों भी अब दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। और इसके रेगुलर दर्शन भी इस show छोड़ते जा रहे है।

 लगातार गिरती TRP का क्या है, कारण।

लाखों दिलों पर राज करने वाले इस शो की TRP लगातार गिरती जा रही है। जिसका मुख्य कारण है इस शो की कंट्रोवर्सी।यही कारण है की Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अंजली मेहता का रोल निभाने वाली अभिनेत्री नेहा मेहता ने 2020 में इस शो से किनारा कर दिया था और उन्होंने शो को छोड़ने वक्त शो में डिसिप्लिन की कमी और वहां उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा का भी हवाला दिया था।वही शो छोड़ने के 2 साल बाद 2022 में भी नेहा मेहता शो के प्रोड्यूसर पर आरोप लगाती है, कि उनकी पूरी फीस उन्हें नहीं दी गई है।वहीं इसके बाद में Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो को प्रोड्यूस करने वाले नीला फिल्म प्रोडक्शन का एक बयान सामने निकल कर आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि-हम नेहा मेहता से पिछले दो सालों से कांटेक्ट कर रहे हैं।लेकिन अभी तक उनका कोई भी रिस्पांस नहीं आया है।और शो छोड़ने के डॉक्यूमेंट पर भी तक साइन नहीं किए हैं।

कलाकारों से गलत व्यवहार करना, भी शो छोड़ना का प्रमुख कारण।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो की TRP गिरने का मुख्य कारण show के मुख्य कलाकारों का show छोड़ना भी है।वही जब शो छोड़ने की बात आती है,तो सभी के मुंह से एक ही नाम निकलकर सामने आता है, और वह है कंट्रोवर्सी।और इसी के चलते ही साल 2022 में शो के मुख्य कलाकार यानी कि इस show में तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी इस शो को छोड़ दिया था।जिन्होंने कहा था कि- शो में अधिक काम के बदले में उन्हें कम पैसे दिए जा रहे हैं।वही एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया की सब टीवी के एक शो में वह चीफ गेस्ट बनकर गए तो यह बात असित मोदी को पसंद नहीं आई और उन्होंने फोन पर ही शैलेश लोढ़ा से अभद्र भाषा में बात की। जिससे उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंची और उन्होंने इस शो को छोड़ दिया।वही शो में रीटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली कलाकार प्रिया अहूजा रजधा असित कुमार मोदी पर उनके खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने तथा उनकी बात न मानने पर करियर को बर्बाद करने की पी धमकी देने का भी आरोप लगाया।वहीं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का रोल निभाने वाली कलाकार जेनिफर मिश्री ने भी असित कुमार मोदी और शो के मार्क्स पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लागाये है।उन्होंने आरोप लगाया की असित कुमार मोदी ने कई मौकों पर उनके साथ में अभद्रता से भी बातचीत की।

 पुराने कलाकारों का शो से जाना व कॉमेडी का कम होना।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो को दर्शकों द्वारा कम देखे जाने का मुख्य कारण इसके पुराने कैरेक्टर्स का शो को छोड़ना भी है। क्योंकि दर्शक उन पुराने कैरेक्टर को ही देखना चाहते है, जिन्हें वे वर्षों से देखते आए है।जैसे-दया बेन,तारक मेहता,अंजली मेहता,रीता रिपोर्टर,रोशन सिंह सोढ़ी।यह सभी करेक्टर दर्शकों के मन में रच बस गए थे, लेकिन किसी कंट्रोवर्सी के कारण या किसी अन्य कारण यह कैरेक्टर आज शो का हिस्सा नहीं है।इसीलिए भी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की TRP गिरती जा रही।वहीँ शो की TRP गिरने का एक मुख्य कारण इस शो से कॉमेडी का गायब होना भी है।क्योंकि इस शो के शुरुआती एपिसोड की बात करें तो इसमें काफी कॉमेडी हुआ करती थी, लेकिन अब के समय में इस शो में इतनी ज्यादा कॉमेडी नहीं है।बल्कि हर एपीसोड में एक सीरियसनेस दर्शकों को दिखाई जा रही है।

 

 

 

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Exit mobile version