ppp haryana: हरियाणा सरकार की इन सभी योजनाओं के लिए आज ही घर बैठे इस प्रकार करे अप्लाई,मिलेगें ये लाभ।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

हरियाणा सरकार आए दिन हरियाणा के निवासियों के लिए अनेक योजनाएं व पोर्टल लॉन्च कर रही है।ताकि हरियाणा के सभी निवासी आसानी से व खुद ही घर बैठे हरियाणा सरकार की उन सभी योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सके जिनके वे पात्र है ।अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने ppp haryana  के माध्यम से “मेरा परिवार, मेरी सरकार, आत्मनिर्भर परिवार, समृद्ध परिवार” पोर्टल को लांच कर दिया है।जिसके माध्यम से आप स्वयं ही घर बैठे उन सभी योजनाओं का लाभ उठा सकेगें जिनके आप पात्र हैं।यदि आपको लगता है कि आप किसी योजना के पात्र हैं और किसी कारण से आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है।तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह पोर्टल अब स्वयं ही आपको यह जानकारी देगा की यदि आप किस योजना के पात्र नहीं है और किस योजना के नही। इसके साथ-साथ पोर्टल पर आप को यह जानकारी भी प्रदान की जाएगी कि जिस योजना के आप पात्र हैं, उसे योजना के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।ताकि आप उन्हें जल्द से जल्द बनवा सके और जिस भी योजना के आप पात्र हैं, उसके लिए अप्लाई कर सके। तो आज हम यही जानेंगे कि आप किस प्रकार घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से उन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिनके आप पात्र हैं।

Also Read-: Atmanirbhar Haryana Portal:हरियाणा सरकार ने किया लॉन्च,अब इस पोर्टल से मिलेगी सभी सुविधाएँ।

ppp haryana से इन योजनाओं का उठा सकगें लाभ।

हरियाणा सरकार ने ppp haryana पोर्टल के माध्यम से “मेरा परिवार, मेरी सरकार, आत्मनिर्भर परिवार, समृद्ध परिवार पोर्टल को लांच कर दिया है।इस पोर्टल पर आप उन सभी योजनाओं का आसानी से और घर बैठे लाभ उठा सकेंगे जिनके आप पात्र हैं।वही आपको बता दे कि आप इस पोर्टल से आप हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही 12 सेवाओं का लाभ घर बैठे ही  उठा सकेंगे।वहीं यदि बात की जाए इन 12 सेवाओं की तो इनमें चिरायु आयुष्मान भारत योजना, वृद्धावस्था सामान भत्ता योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विवाह शगुन योजना, राशन कार्ड PDS योजना,विधवा पेंशन योजना, मातृत्व लाभ योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, लाडली सुरक्षाभत्ता योजना, साइकिल योजना और सक्षम युवा योजना का लाभ उठा सकेंगे।

फैमिली आईडी से किस प्रकार संबंधित है यह सभी योजनाएं।

आपको बता दे की हरियाणा सरकार द्वारा काफी समय से ही हरियाणा में “परिवार पहचान पत्र” यानि की Family ID संपूर्ण हरियाणा में लागू कि जा चुकी है।अब हरियाणा सरकार हरियाणा में इसी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सम्पूर्ण हरियाणा में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वन कर रही है।आपको बता दे की Family ID एक ऐसा दस्तावेज है,जिसमें आपके संपूर्ण परिवार की सारी जानकारियां दर्ज है।जैसे कि आपका नाम, आपके माता-पिता का नाम,आपके आधार कार्ड का नंबर,आपकी आय और आप वर्तमान में क्या कार्य कर रहे हैं, यह सभी इसमें दर्ज हैं।और फैमिली आईडी की इन्हीं जानकारी की बदौलत हरियाणा सरकार हरियाणा के निवासियों को सरकार द्वारा दी जा रही प्रत्येक सुविधा का लाभ प्रदान कर रही है।

ppp Haryana पोर्टल द्वारा संचालित ये सभी पोर्टल।

आपको बता दे की ppp Haryana द्वारा आप ऊपर दर्शीयी गई 12 सेवाओं का लाभ तो उठा ही सकते हैं, इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार का मुख्य पोर्टल मेरा परिवार पहचान पत्र पोर्टल भी आप इसी द्वारा संचालित कर सकते हैं।आपको बता दे की इस पोर्टल पर मुख्य रूप से आपको चार ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसमें पहला ऑप्शन “आधिकारिक लॉग इन”  पर क्लिक करके आप मेरा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर सीधे ही रीडायरेक्ट हो सकते हैं।“मेरा परिवार- पहचान पत्र” पोर्टल पर आपको लॉग इन का ऑप्शन दिखाई देगा।जिसमें भी आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आप “सिटिजन लॉग इन” पोर्टल का प्रयोग करते हुए घर बैठे ही आसानी से अपने परिवार पहचान पत्र में बदलाव कर सकते हैं।

ppp Haryana द्वारा इस प्रकार उठाए सभी योजनाओं का लाभ।

अब आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार आसान से स्टेप को फॉलो करते हुए ppp Haryana द्वारा “मेरा परिवार, मेरी सरकार, आत्मनिर्भर परिवार, समृद्ध परिवार” पोर्टल पर उपलब्द सभी योजनाओं का किस प्रकार लाभ उठा सकते है।

मेरा परिवार, मेरी सरकार, आत्मनिर्भर परिवार, समृद्ध परिवार पोर्टल पर सभी योजनाओं का इस प्रकार करे ऑनलाइन आवेदन।

  1. सर्वप्रथम आपको Google Chrome browser में ppp Haryana, सर्च करना होगा। या नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें। 
  2. जिसके बाद में आपको सबसे ऊपर Beneficiary Portal दिखाई देगा, वहाँ पर आपको क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद में आपको “मेरा परिवार, मेरी सरकार, आत्मनिर्भर परिवार, समृद्ध परिवार” पोर्टल का इंटरफ़ेस दिखाई देगा।जिसमें आपको इस पोर्टल से संबंधित सभी जानकारियां दिखाई देगी।
  4. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें पहला ऑप्शन “आधिकारिक लॉग इन” का है।जिसका प्रयोग वही लोग कर सकते हैं।जिनके पास में हरियाणा सरकार द्वारा इस पोर्टल को एक्सेस करने के लिए आईडी और पासवर्ड प्रदान किए गए हैं।
  5. इसके साथ ही आपको एक और ऑप्शन शो होगा, जिसमें “लॉगिन करें” शो होगा।जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें से पहला-

मैं अपना परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जानता हूं

मैं अपना परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) भूल गया

मैं अपना परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) बनाना चाहता हूं

का प्रयोग करके आप इस पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं।

  1. मेरा परिवार, मेरी सरकार, आत्मनिर्भर परिवार, समृद्ध परिवार पोर्टल का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको” मैं अपना परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जानता हूं” आप्शन पर क्लिक करें और अपना Family ID नंबर दर्ज करने।
  2. इसके बाद में आपको “सदस्य का चुनाव करें” ऑप्शन शो होगा। जिस पर क्लिक करके आप जिस सदस्य के नाम से योजना अप्लाई करना चाहते है,उसका चुनाव करें।
  3. इसके बाद “ओटीपी प्राप्त करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद भी आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और वह ओटीपी उसे मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।जो आपके परिवार पहचान पत्र में दर्ज है।
  5. इसके बाद “ओटीपी सत्यापित करें” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6.  इसके बाद आपके सामने इस पोर्टल का होम पेज शो होगा,जिसमें आपकी family id की सारी जानकारी वहाँ पर शो होगी।जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

  1. आपकी जानकारी के साथ-साथ इस पोर्टल में अन्य जानकारियां जैसे की आपके द्वारा प्राप्त की गई योजना, पात्र योजनाएं, मेरे दस्तावेज, अन्य जानकारियां, तथा सुधार जैसे आप्शन भी देखने को मिलेगें।
  2. “पात्र योजना” ऑप्शन पर क्लिक करके आप उन सभी योजनाओं को यहां से अप्लाई कर सकते हैं, जिनके आप पात्र हैं।

  1. इसके साथ-साथ आप “मेरे दस्तावेज” ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने उन सभी डाक्यूमेंट्स को भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि हरियाणा सरकार द्वारा आपको जारी किए हुए हैं।

इस प्रकार आप इस साधारण प्रक्रिया को फॉलो करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही, सभी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा परिवार, मेरी सरकार, आत्मनिर्भर परिवार, समृद्ध परिवार पोर्टल से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण LIKNS 
मेरा परिवार, मेरी सरकार, आत्मनिर्भर परिवार, समृद्ध परिवार पोर्टल Click Here
मेरा परिवार पहचान पत्र Click Here
मेरा परिवार पहचान पत्र सिटीजन पोर्टल Click Here

 

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment

Exit mobile version