Family id:अब इस प्रकार बना सकेंगे अलग परिवार पहचान पत्र।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

हरियाणा सरकार के CRID विभाग ने आज परिवार पहचान पत्र यानी की Family id में बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।आज फैमिली आईडी विभाग द्वारा फैमिली आईडी में विभिन्न विकल्पों को एक्टिव कर दिया है। जिनके माध्यम से Family id में से अब सदस्यों को अलग करना ,अनजान व्यक्ति काFamily id से नाम हटाना तथा शादीशुदा व तलाकशुदा के नाम काटे जा सकेंगे।

Family id अब क्या-क्या परिवर्तन किया जा सकेंगे।

  • सदस्यों की अलग-अलग फैमिली आईडी बनवाना

CRID विभाग द्वारा एक Family id में से सदस्यों के नाम को अलग करके अलग से दूसरा परिवार पहचान पत्र बनवाने वाले ऑप्शन को आज एक्टिव कर दिया है। इसके माध्यम से अब एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग परिवार पहचान पत्र बनवा सकेंगे। अर्थात अब एक ही Family id में से परिवार के सदस्य अलग हो सकेंगे।

  • इस प्रकार बनाएं अलग परिवार पहचान पत्र
  1. सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र की मुख्य साइट पर जाकर Login करके Citizen Login ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

2. उसके बाद में स्प्लिट फैमिली आईडी के ऑप्शन का चुनाव करें।जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

3.  इसके बाद में आपको आपके परिवार पहचान पत्र की संख्या को दर्ज करना है। तथा सर्च पर क्लिक करना है। जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

4. अब इस चरण में आपको परिवार पहचान पत्र में जो भी परिवर्तन करना है। उसका चयन करना है  जैसे की तस्वीर में दिखाया गया है।

 

  • अनजान व्यक्ति का नाम काटना

CRID विभाग द्वारा काफी समय से ही Family id में से सदस्य के नाम को हटाने के विकल्प को बंद कर दिया गया।अर्थात यदि हमारे परिवार पहचान पत्र में गलती से भी किसी अनजान व्यक्ति का नाम दर्ज हो गया था, तो उसे हटाया नहीं जा सकता था। लेकिन अब इस विकल्प को एक्टिव कर दिया गया है। जिसके माध्यम से अब आप अनजान व्यक्ति के नाम को अपने परिवार पहचान पत्र में से हटा सकेंगे।

  • नाम अलग करना

CRID विभाग द्वारा Family id में नाम अलग करने का भी विकल्प प्रदान कर दिया है।अर्थात किसी भी सदस्य के नाम को  किसी भी अन्य परिवार पहचान पत्र में दर्ज किया जा सकेगा।

  • शादीशुदा सदस्यों का नाम जुड़वाना व कटवाना।

CRID विभाग द्वारा अब शादीशुदा सदस्यों का नाम भी परिवार पहचान पत्र में जुड़वा व कटवा सकेंगे। जबकि इस विकल्प को भी काफी दिनों से बंद किया गया था।

  • तलाकशुदा भी कटवा सकेंगे।

CRID विभाग ने अब तलाकशुदा सदस्य के नाम भी परिवार पहचान पत्र से हटवाने का विकल्प प्रदान कर दिया है। जिसके माध्यम से अब तलाकशुदा सदस्य भी परिवार पहचान पत्र से अपना नाम हटवा सकेंगे।ऐसा करने के लिए सदस्यों को CSC सेंटर जाकर तलाकशुदा से जुड़े दस्तावेज तैयार करवाने होंगे।तथा उसके बाद में CRID विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र में से तलाकशुदा सदस्यों के नाम हटाए जा सकेंगे।

  • मोबाइल नंबर में परिवर्तन।

CRID विभाग द्वारा अब मोबाइल नंबर में परिवर्तन करने का विकल्प भी दे दिया है।जो की पहले काफी दिनों से पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर रहा था।यह विकल्प परिवार पहचान पत्र मेंपहले दर्ज था।लेकिन उसके बाद में इसे अलग पोर्टल पर शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके बाद से यह पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर रहा था। लेकिन अब यह ऑप्शन भी सुचारू रूप से एक्टिव कर दिया है।

योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक

important links
Haryana Parivar Pehchan Patra Citizen Portal click Here

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

3 thoughts on “Family id:अब इस प्रकार बना सकेंगे अलग परिवार पहचान पत्र।”

Leave a Comment

Exit mobile version