Goldman Sachs आखिरकार क्यों दे रहा है Vodafone Idea Share को बेचने की सलाह, इतने रुपए तक शेयर गिरने की सम्भावना।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

यदि आप भी शेयर मार्किट में शेयर बेचने व खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं और आपने भी Vodafone Idea Share को बड़ी मात्रा में ख़रीदा रखा हैं, तो यह खबर आपके लिए है।क्योंकि वोडाफोन आइडिया शेयर को लेकर Goldman Sachs नामक एक बड़ी ब्रोकरेज फ्रॉम ने हाल ही एक बड़ी भविष्यवाणी की थी।जिसके बाद आज Vodafone Idea Share में 83% तक की गिरावट दर्ज की गई है।आप को बता दे की Goldman Sachs फर्म ने वोडाफोन आइडिया शेयर e को लेकर एक अनुमान व्यक्त किया था।इस अनुमान के अनुसार Goldman Sachs ने  Vodafone Idea Share होल्डरों को पहले से चेतावनी जारी कर दी थी।इस चेतावनी में Goldman Sachs ने  वोडाफोन आइडिया शेयर  को बेचने की सलाह दी थी।तो आईए जानते हैं कि Goldman Sachs द्वारा आखिरकार वोडाफोन आइडिया शेयर  को बेचने की सलाह क्यों दी जा रही थी।

Vodafone Idea Share में गिरावट का अनुमान।

आपको बता दे की कर्ज की समस्या से जूझ रही Vodafone Idea कंपनी को लेकर अमेरिका की बड़ी ब्रोकरेज कंपनी Goldman Sachs ने एक अनुमान के आधार पर एक नोट जारी किया था।इस नोट के अनुसार Goldman Sachs के ब्रोकरेज एनालिस्ट का मानना था, कि वोडाफोन आइडिया कंपनियों द्वारा हाल ही में एकत्रित की गई पूंजी शेयर बाजार में गिरावट को रोकने में पर्याप्त नहीं है।फर्म का मानना है कि अगले तीन-चार सालों में Vodafone Idea के शेयरों में 300  बेसिक प्वाइंट तक की गिरावट दिखी जा सकती है।इसके साथ-साथ वर्ष 2026 के शुरुआत में Vodafone Idea को बड़े AGR(Active Guard Reserve) और स्पेक्ट्रम का बकाया भी चुकाने होगा।  

शेयर को होल्ड पर रखने की सलाह।

इसके साथ-साथ Goldman Sachs का कहना है की Vodafone Idea कंपनी को ARPU (average revenue per user) बढ़ाकर 200 ₹ – 270 ₹ करना होगा। Goldman Sachs ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि-2031 तक कंपनी का Cash Flow नेगेटिव में रहने वाला है।इसके साथ-साथ Goldman Sachs ने स्टॉक पर Sell 2.5 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।आपको बता दे की हाल ही में Nuvama (नुवामा वेल्थ एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड) द्वारा भी एक रिपोर्ट पेश की गई थीजिसमें भी Vodafone Idea के शेयरों को होल्ड पर रखने की सलाह दी गई थी।यानी कि जिन्होंने पहले से ही Vodafone Idea कंपनी के शेयरों को खरीद रखा है। वे इन्हें बेचे ना, अपने पास ही होल्ड पर रखें।लेकिन Vodafone Idea के नए शेयरों  में इन्वेस्टमेंट ना करें यानी की Vodafone Idea के नए शेयर ना खरीदे।इसके साथ-साथ Nuvama शेयरों का टारगेट प्राइस 16.5₹ रखा है।

Vodafone Idea Share में आज दर्ज की गयी इतनी गिरावट।

आपको बता दे पिछले दिनों ही Goldman Sachs ने वोडाफोन आइडिया शेयर  में भारी गिरावत का अनुमान लगाया था।लेकिन आज शुक्रवार जैसे ही शेयर बाजार ओपन हुआ तो वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 14% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।वही आपको बता दे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में वोडाफोन आइडिया शेयर  की कीमत में 12.91रु प्रति शेयर की गिरावट दर्ज की गई है।आपको बता दे कि इससे पहले Goldman Sachs फार्म ने वोडाफोन आइडिया शेयर में 83% गिरावट के पहले ही संकेत दे दिए थे।गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आइडिया पर ‘सेल’ रेटिंग बनाए रखी है और इसके लक्ष्य मूल्य को पहले के 2.20 रुपये से थोड़ा बढ़ाकर 2.50 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

पिछले सालों में Vodafone Idea share में हुई इतने प्रतिशत वृद्धि।

आपको बता दे कि पिछले सालों में Vodafone Idea share में काफी वृद्धि देखने को मिली।वहीं यदि बात की जाए पिछले 5 वर्षों में तो वोडाफोन आइडिया शेयर में 150% की वृद्धि को दर्ज किया गया।आपको बता दें कि वर्ष 2019 में वोडाफोन आइडिया शेयर की कीमत 5.18 ₹ थी।वही बात की जाए वर्ष 2024 में वोडाफोन आइडिया शेयर की तो इनकी कीमत 12.91₹ है।आपको बता दे कि पिछले 1 वर्ष में वोडाफोन आइडिया शेयर की कीमतों में 25% का इजाफा हुआ है।वही बात की जाए 6 सितंबर 2023 की तो इस दिन वोडाफोन आइडिया शेयर की कीमत 10.65 ₹ थी।वहीं यदि बात की जाए वोडाफोन आइडिया शेयर के हाई लेवल की तो यह 19.15₹ है, जबकि लो लेवल की बात की जाए तो 9.55₹ रहा।

Vodafone Idea share पर Citi का मत ।

आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया शेयर के बारे में CITI ने अपना मत पेश किया था और कहा था की- Vodafone Idea “उच्च जोखिम, उच्च रिटर्न” वाला स्टॉक है।वही आपको बता दे की वोडाफोन आइडिया शेयर पर नजर रखने वाले कुछ  विशेषज्ञों ने भी इन शेयर को बेचने की सलाह दी थी।जबकि कुछ विशेषज्ञों ने इन शेयरों को होल्ड पर रखने की, जब की कुछ ऐसे विशेषज्ञ भी थे, जिन्होंने इन शेयरों को खरीदने में विश्वास दिखाया था।आपको बता दे कि शुक्रवार को ही वोडाफोन आइडिया शेयर में 10% की गिरावट दर्ज की गयी है।अब वोडाफोन आइडिया शेयर के 10% गिरावट से ₹13.65 प्रति शेयर पर आ गए है।

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment

Exit mobile version