Update:Mobile Sim से लेकर Credit Card तक 1 सितंबर से बदले जाएंगे ये नियम।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

हर महीने की 1 तारीख बदलाव लेकर आती है। जिसमें कुछ ना कुछ बदलाव(Update) ज़रूर होता।जिसमें चाहे गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने हो या घटाने हो या फिर कोई योजना हो या फिर कोई नई पॉलिसी जो सरकार द्वारा लागू की जाती है।अब ऐसे में 1 सितंबर 2024 से कुछ बदलाव होने जा रहे है।जिसमें आपके मोबाइल सिम से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के लिए नियमों में परिवर्तन होने जा रहा है।यह परिवर्तन आपके मोबाइल कॉल से लेकर बैंकिंग क्षेत्र तक किया जाएगा।तो आज हम यही जानेगें  की वे ऐसे कौन से नियम है, जोकी 1 सितंबर 2024 से बदले जाएंगे।

आधार कार्ड से संबंधित Update।

सबसे पहला Update आधार कार्ड से संबंधित है।जिसमें की आधार कार्ड को फ्री में Update कराने की तिथि को बढ़ा दिया गया है।आपको बता दे की UIDAI यानि Unique Identification Authority of India ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है।UIDAI ने आधार कार्ड Update से संबंधित जानकारी देते हुए अपनी ऑफिशल साइट पर जानकारी दी है, कि 14 सितंबर 2024 तक आप फ्री में अपने आधार कार्ड को Update करवा सकते हैं।तो यदि आपने भी अभी तक अपने आधार कार्ड को Update नहीं करवाया है, तो 14 सितंबर,2024 तक आप भी फ्री अपने आधार कार्ड को Update करवा ले।

इन बैंकों के बदले जाएंगे क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम।

1 सितंबर 2024 से ही दो बड़े बैंक IDFC First Bank और HDFC Bank अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं।आपको बता दे कि यदि आपके पास HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड है और आप इसका उपयोग कर रहे हैं।तब ऐसे में आपको अपने क्रेडिट कार्ड की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।क्योंकि 1 सितंबर से HDFC Bank अपने ग्राहकों को यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर देने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट फिक्स करने जा रहा है। इस लिमिट के अनुसार अब HDFC Bank क्रेडिट कार्ड धारक एक महीने में सिर्फ 2000 रिवॉर्ड पॉइंट तक ही कमा सकेंगे।इसके साथ-साथ HDFC Bank ने थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से मिलने वाले रीवार्ड्स प्वाइंट पर भी रोक लगा दी।वहीं दूसरी ओर IDFC First Bank  ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर को एक बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।जिसमें अब क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले पेबल मिनिमम अमाउंट(Payable Minimum Amount) को कम कर दिया है।जिससे क्रेडिट कार्ड होल्डर को पेमेंट करने में अब और भी आसानी होने वाली है।

मनपसंद क्रेडिट कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प।

6 सितंबर 2024 से अब आप अपने मनपसंद क्रेडिट कार्ड नेटवर्क का चुनाव कर सकेंगे।यानी कि अब आप अपने मनपसंद क्रेडिट कार्ड नेटवर्क जैसे की MasterCard, Visa Card or Rupee Card का चुनाव कर सकेंगे। 6 मार्च 2024 को आरबीआई (RBI) ने एक परिपत्र जारी किया था।जिसके अनुसार कार्ड जारी करने वाले बैंक और NBFC को ऐसे किसी नेटवर्क के साथ समझौता नहीं करना, जो अन्य किसी कार्ड नेटवर्क के इस्तेमाल के प्रयोग से वंचित करें।इसके साथ-साथ आरबीआई ने कहा कि-बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड होल्डर को अपने मनपसंद क्रेडिट कार्ड नेटवर्क को चुनने का विकल्प दिया जाना चाहिए।हालांकि इस विकल्प में उन बैंकों को बाहर रखा गया है, जिनके एक्टिव क्रेडिट कार्ड की संख्या 10 लाख है।

अनचाही कॉल से छुटकारा।

1 सितंबर 2024 मोबाइल कॉल से संबंधित भी कुछ परिवर्तन किए जाएंगे। ट्राई (TRAI- Telecom Regulatory Authority of India) के अनुसार अब आपके मोबाइल पर अनचाही कॉल नहीं आएगी।ट्राई के अनुसार यदि कोई अपने मोबाइल से टैली मार्केटिंग के लिए कॉल करता है, तो नंबर 2 साल के लिए  ब्लॉक कर दिया जाएगा।आपको बता दे की टेली मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां ग्राहकों को अपने उत्पादों को बेचने लिए उन्हें प्रेरित करती है। जिसके लिए वो मोबाइल कॉल,इन्टरनेट,ई-मेल, सर्वे आदि को सहारा लेती है।वहीं इसके साथ-साथ TRAI ने फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकने के लिए 160 नंबर वाली नंबर सीरीज की भी शुरुआत की है।यानी की बैंक से रिलेटेड जितने भी फोन कॉल है, अब वे उपभोक्ताओं के नंबर पर 160 नंबर सीरीज से ही किए जाएंगे।

 LPG गैस की कीमतों में परिवर्तन के आसार।

माना जा रहा है कि 1 सितंबर 2024 से LPG गैस की कीमतों में भी परिवर्तन किया जा सकता है।हालांकि यह अभी तक कोई कंफर्म नहीं है की सिलेंडर के दाम में कमी होगी या बढ़ोतरी।लेकिन यदि पीछे के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अभी इसी अगस्त महीने में कमर्शियल गैसों की कीमतों में 8.0 रूपये तक का इजाफा किया गया था।वहीं घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।हालांकि इस सितंबर महीने में गैस सिलेंडर की कीमत तुम क्या परिवर्तन होते हैं यहएक देखने वाली बात होगी।

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment

Exit mobile version