jamabandi haryana: यदि आप के पास भी नही अपनी जमीन का रिकॉर्ड तो, अब इस प्रकार करे आसानी से download।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

यदि आप हरियाणा के निवासी है और किसान भी है, तो आपने jamabandi haryana और ”मेरी फसल- मेरा ब्यौरा” योजना के बारे में तो अवश्य सुना ही होगा।क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा आए दिन नई-नई योजना की शुरुआत की रही है।ताकि हरियाणा के सभी नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही हर एक योजना का लाभ आसानी से और घर बैठे ही मिल सके।इन्हीं सभी योजनाओं में से किसानों के हितों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा “मेरी फसल, मेरा ब्योरा” नामक योजना संचालित की जा रही है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के किसानों को फसल संबंधी योजनाओं का लाभ देना है।इस योजना के अंतर्गत किसान को अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होता है।ताकि वह उचित समय पर तथा उचित दाम पर अपनी फसलों को सरकारी मंडी या अपने निजी आडतियों को अपनी बेच सके।हालाँकि किसान को अपनी फसल पंजीकरण करवाने के लिए कुछ आधारभूत दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।जिसमें फैमिली आईडी का होना तो अनिवार्य है ही, इसके साथ साथ आपके पास आपकी जमीन की जमाबंदी का होना अति अनिवार्य है।क्योंकि हरियाणा जमाबंदी के अभाव में आप अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकते।क्योंकि जमाबंदी ही एक ऐसा दस्तावेज है, जिस पर ही आपकी जमीन से संबंधित सभी जानकारियां जैसे की खेवट संख्या,मुरब्बा संख्या तथा खतोनी संख्या दर्ज होती है।तो आज हम यही जानेंगे कि आप घर बैठे आसानी से किस प्रकार अपनी jamabandi haryana डाउनलोड कर सकते हैं ।

क्या होती है जमाबंदी ।

आपको बता दे की जमाबंदी आपकी जमीन से जुड़ा हुआ एक दस्तावेज होता है। जिसमें आपकी जमीन से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज होती है।जिसमें जमीन के मालिक का नाम, जमीन का आकार यानि की आपके पास कितनी जमीन है।जमीन की खेवट संख्या,जमीन की खतौनी संख्या और आपके जमीन की मुरब्बा संख्या भी उसी में दर्ज होटी है। आपको बता दे की आपकी जमीन की जमाबंदी हर 5 साल बाद की जाती है। आप को बता दे की आपकी जमीन की जमाबंदी आपके क्षेत्र के पटवारी द्वारा की जाती है तथा राजस्व अधिकारी इस बात की पुष्टि करते हैं।

Also Read This-: PM kisan की 18वीं किस्त से पहले करें यह काम,अन्यथा नहीं आएंगे खातों में पैसे।

क्यों जरूरी है जमाबंदी ।

आपको बता दे कि आपकी जमीन की जमाबंदी आपके पास होनाअति अनिवार्य है।क्योंकि जमीन जमाबंदी से ही जमीन के असली मालिक की पहचान होती है।इसके साथ-साथ आपकी जमीन से संबंधित सभी रिकॉर्ड आपकी जमाबंदी में हीदर्ज होते हैं।इसके साथ-साथ जमीनों को लेकर होने वाले विवाद या फ्रॉड से बचने के लिए भी जमीन की जमाबंदी करवाना अति अनिवार्य माना जाता है।वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भी जमाबंदी की आवश्यकता होती है, जैसे कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” में आपके पास जमाबंदी का होना अनिवार्य है।ताकि आप सही से अपनी फसल का पंजीकरण करवा सके।क्योंकि अधिकतर मामलों में देखा गया है कि ज्यादातर किसानों को उनकी जमीन संबंधी जानकारी नहीं होती है और वह किसी गलत व्यक्ति के नाम पर अपनी जमीन का पंजीकरण करवा लेते हैं। जिससे आगे चलकर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसके साथ-साथ जमीन खरीदने व बेचने के लिए भी जमाबंदी एक सुरक्षित दस्तावेज है।

jamabandi haryana इस प्रकार डाउनलोड करें ।

हर किसान के पास उसकी जमीन की जमाबंदी का होना अति अनिवार्य है।क्योंकि एक तो जमाबंदी आपकी जमीन का रिकॉर्ड रखती है।इसके साथ-साथ सरकार द्वारा भी किसानों के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है, जिनमें जमाबंदी का होना अति आवश्यक है।जैसे की हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं में प्रमुख योजना मेरी फसल- मेरा ब्योरा,मेरा पानी – मेरी विरासत तथा हरियाणा सोलर पंप कनेक्शन जैसी योजनाओं के लिए आपके पास में jamabandi haryana का होना अति अनिवार्य है।तो अब जानते है की आप घर बैठे भी jamabandi haryana को किस प्रकार आसान से डाउनलोड कर सकते हैं।

  •  Step For Download jamabandi Haryana

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में Google Chrome ब्राउजर को ओपन करना होगा।
  2. इसके पश्चात आपको jamabandi Haryana टाइप करके सर्च करना है या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके पश्चात आपको jamabandi नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

4.इसके पश्चात jamabandi वेबसाइट ओपन होगी और आपको site का Home Page दिखाई देगा।जिस पर आपको जमाबंदी नाम से एक और आप्शन दिखाई देगा।जिस पर आप को क्लिक करना होगा।इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Jamabandi Nakal For Checking नाम का आप्शन दिखाई देगा।जिस पर आप को क्लिक करना होगा। जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

5.इस विकलाप का चयन करने के बाद में आपके सामने By Owner Name, Khewat, Khasra/Survey No नाम से कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनका प्रयोग करते हुए आप अपनी जमाबंदी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

  • By Owner Name से jamabandi Haryana इस प्रकार करें download

इन विकल्पों में पहले स्थान पर By Owner Name से विकल्प है, जिसमें आप अपना नाम टाइप करके अपने नाम से संबंधित रिकॉर्ड की जांच कर अपनी जमाबंदी download कर सकते हैं।इस विकल्प का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है।जब आपको आपकी जमीन से संबंधित मुरब्बा संख्या या खेवट संख्या के बारे में कुछ भी पता ना हो। By Owner Name से जमाबंदी निकालना, jamabandi Haryana को download करने का सबसे आसान प्रोसेस है।इसमें आप सबसे पहले अपने जिले का चुनाव करें।अपने जिले का चुनाव करने के बाद में अपनी तहसील का चुनाव करें।तहसील का चुनाव करने के बाद मैं आपको अपने गांव का चयन करना है।और इसके बाद में आपको किस वर्ष की जमाबंदी डाउनलोड करनी है, उसे वर्ष को सेलेक्ट करें।इसके बाद मैं आपको एक सेलेक्ट विंडो(Select Owner) दिखाई देगी। जिसमें आपको “निजी” नाम से बने विकल्प का चयन करना होगा।जिसमें आपके नाम से संबंधित सभी व्यक्तियों की जानकारी दर्शाती जाएगी।वहां पर अपने नाम पर क्लिक करके आप अपनी jamabandi haryana को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • By Khewat या By Khasra/Survey No से jamabandi Haryana इस प्रकार करें download

 इसी प्रकार अन्य विकल्प जैसे की By Khewat या By Khasra/Survey No आदि विकल्पों का प्रयोग होगा।लेकिन By Khewat या By Khasra/Survey No में आपको Khewat ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।जिसमें आपको आपकी Khewat या  Khasra/Survey No दर्ज करना होगा।इसके बाद अपने जिले और तहसील तथा अपने गांव का चुनाव करने के बाद में जिस वर्ष की आप जमाबंदी डाउनलोड करना चाहते हैं, उस वर्ष का चुनाव करना होगा।

इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से ही jamabandi haryana डाउनलोड कर सकते हैं।

Some Important Links
Jamabandi/Nakal Download Click Here
Jamabandi Site Home Page Click Here
Get Verifiable copy of Nakal Click Here
Check Mutation Status
Click Here
Collector Rate
Click Here

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment

Exit mobile version