हरियाणा सरकार साहा ग्रोथ सेंटर के लिए खरीदेगी इतने एकड़ जमीन, क्या है पूरी ख़बर पढ़े।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

हरियाणा सरकार साहा ग्रोथ सेंटर के विस्तार के लिए 2300 एकड़ जमीन खरीदने की योजना बना रही है। यह जानकारी हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को दी।अनिल विज ने कहा कि अंबाला में सब कुछ अंबाला के विज्ञान उद्योग पर निर्भर करता है।और उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए हरियाणा सरकार साहा ग्रोथ सेंटर के विस्तार के लिए 2300 एकड़ जमीन खरीदने की योजना बना रही है।

साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन कार्यक्रम में की शिरकत।

दरअसल रविवार को असिमा (अंबाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन)की डिजिटल डायरेक्टरी के द्वारा एक कार्यक्रम लॉन्च किया गया था।जिसमें अनिल विज ने सिरकत की और विज्ञान उद्यमियों से बात-चीत करते हुए कहा कि- अंबाला के विज्ञान उद्योग द्वारा उत्पादित माइक्रोस्कोप या अन्य उपकरणों के कारण, अंबाला के विज्ञान उद्योग ने बड़े डॉक्टरों, इंजीनियरों, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और अन्य लोगों को आगे बढ़ाया है।अम्बाला के विज्ञान उद्योग का अम्बाला के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

अंबाला के उद्योगों के लिए अंबाला में सब सुविधाएं हैं उपलब्ध

अनिल विज ने प्रोग्राम में कहा कि- अंबाला के उद्योगों को अब बिजली, पानी, परिवहन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।जिससे व्यापार में वृद्धि हुई है।अम्बाला में अच्छी सड़कें बन रही हैं। जिससे उद्यमियों के लिए अंबाला से साहा ग्रोथ सेंटर तक यात्रा करना आसान हो गया है।साथ में उन्होंने कहा की रिंग रोड को राजमार्ग संख्या 152-डी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

घरेलू हवाई अड्डा परियोजना शुरू।

प्रोग्राम में संबोधन के दौरान अनिल विज ने कहा की-यदि हम बुनियादी ढांचे (बिजली, पानी, सड़के) को बेहतर बनाते हैं।तो इससे अंबाला के उद्योग तथा अंबाला वासियों का विकास होगा।उन्होंने कहा की- अंबाला में एक घरेलू हवाई अड्डा परियोजना शुरू हो गई है, और चार से पांच महीनों के भीतर यहां से हवाई सेवाएं शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।अनिल विज ने कहा की- अंबाला में बिजली और पानी की समस्या का समाधान हो गया। आज अंबाला में बिजली, पानी, सड़क और अन्य सुविधाएं हैं और एक उद्योग के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

विधानसभा में भी दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साहा में 20 एकड़ में प्रदेश का दूसरा टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने की जानकारी दी है।डिप्टी सीएम ने बताया कि साहा इंडस्ट्री एरिया में इस टेक्नोलॉजी सेंटर को बनाए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।

हरियाणा सरकार के साहा ग्रोथ सेंटर के इस्टेट मैनेजर ने योजना को बताया महत्वपूर्ण

साहा ग्रोथ सेंटर के इस्टेट मैनेजर संजीव सिंह ने कहा कि साहा में बनने वाला टेक्नोलॉजी सेंटर MSME(लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम, भारत सरकार) विभाग की महत्वपूर्ण योजना है।उन्होंने कहा कि-हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को प्रपोजल भेज दिया है। एचएसआईआईडीसी का काम फिलहाल सिर्फ जमीन उपलब्ध करवाना था जो विभाग ने करवा दी है।

कब आरंभ की गई थी यह योजना।

वर्ष 2013  हरियाणा सरकार में कांग्रेस द्वारा साहा ग्रोथ सेंटर में 10 एकड़ भूमि पर माइक्रो, स्माल एवं मीडियम एंटरप्राइजेज टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग सेंटर यानि टूल रूम के निर्माण की नींव तत्कालीन केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा ने सांसद कुमारी सैलजा व हरियाणा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडा की मौजूदगी में रखी थी।लेकिन करोड़ों रुपए की यह योजना किसी कारण पूरी नहीं हो पाई।वर्ष 2016 में भाजपा सरकार द्वारा अम्बाला के साइंस उद्योग के लिए यहां टूल रूम की स्थापित करने की फिर से योजना बनी। तत्कालीन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ऐलान किया था कि केंद्र सरकार से मंजूरी लेकर टूल रूम को बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके लिए हरियाणा सरकार 100 करोड़ की राशि जल्दी ही जारी करेगी। मगर यह घोषणा भी सिरे नहीं चढ़ सकी।

इससे पहले भी चर्चाओं में रहा ग्रोथ सेंटर।

ग्रोथ सेंटर इससे पहले भी बिजली की पूर्ण आपूर्ति न होने के कारण तथा अन्य कारणों के कारण भी काफ़ी चर्चा में रहा। यहाँ तक की ग्रोथ सेंटर में सुविधाएं नहीं मिलने के कारण उद्यमी पलायन कर रहे है, जैसी खबरें भी सामने आ रही थी।

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment

Exit mobile version