Hero Xtreme 125R BIKE लॉच,कीमत सहित जाने फुल स्पेसिफिकेशन।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

1 लाख रूपये से कम प्राइस तथा 125CC सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइकों की डिमांड इस समय बढ़ती जा रही है।और यही कारण है की TVS Raider125 तथा Bajaj की Pulsar NS125 की डिमांड भारतीय बाजारों में लगातार बढती जा रही है।और इन्हीं दोनों बाइक्स को टक्कर देने के लिए हीरो ने अपनी एक और नई बाइक Hero Xtreme 125R को लांच किया है।आईए देखते हैं, क्या कुछ है इस बाइक में खास।

Hero Xtreme 125R की शानदार डिजाइन।

 

 

Hero Xtreme 125R के डिजाइन के बारे में बात की जाए, तो बाइक बिल्कुल स्पोर्टी(sporty) नजर आ रहा है।जो की देखने में काफी शानदार है।वहीं अगर इसकी तुलना TVS Raider125 की जाये जो की डिजाइन में बहुत बढ़िया था, उसके मुकाबले में Hero Xtreme 125R और भी प्रीमियम लुक देता है।वही बाइक की फिट और फिनिशिंग की बात की जाए तो कंपनी ने काफी अच्छी मेहनत की है।अर्थात बाइक की फिट और फिनिशिंग काफी अच्छी की गई है।वही बाइक के कलर कॉन्बिनेशन की बात की जाए तो इसमें आपको रेड, ग्रे और डार्क ग्रे थीम का प्रयोग मिलेगा।

Hero Xtreme 125R का जबरदस्त फ्रंट एरिया।

 

 

 

Hero Xtreme 125R को जबरदस्त लुक देने के लिए बाइक के फ्रंट एरिया को काफी शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है।यदि बाइक के फ्रंट एरिया की बात की जाए तो इसमें DRL LED lights का प्रयोग किया गया है,जोकी हेडलाइट प्रोजेक्टर है।इसके साथ-साथ इस बाइक में आपको telescopic suspension और 276 MM का डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।इसके साथ-साथ बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS टेक्नोलॉजी भी प्रदान की गई।वही टायर की बात की जाए, इसमें 17 इंच के टायर का प्रयोग किया गया है।जो की बाइक को और भी मजबूती प्रदान करता है।

बाइक की बैक एंड साइड।

Hero Xtreme 125R के बैक एंड साइड की बात करें तो बाइक में लाइटिंग के लिए LED लाइट का प्रयोग किया गया है।इसके साथ-साथ बाइक में टेल लाइट भी प्रदान की गई है।जो की देखने में काफी खूबसूरत लग रही है।वही ग्रेब हैंडल की बात करें तो यह स्प्लिट दिये गए हैं।इसके साथ-साथ रियर टायर की बात करें तो यह काफी चौड़ा है जो की 17 इंच का है।वही बाइक के अन्य फीचर की बात की जाए तो इस बाइक में स्टार्ट बटन के साथ में कंपनी ने बाइक में एक किक सिस्टम भी उपलब्ध करवाया है।वहीं बाइक की लंबाई की बात की जाए तो इसकी लेंथ 2009 MM है।और बाइक सीट की लंबाई की बात की जाए तो 794 MM है, जोकि स्प्लिट सीट है।हालंकि बाइक की सीट स्प्लिट होने के कारण साथ बैठने वाले को व्यक्ति को आरामदायक सीट का अभाव रहेगा।

डिजिटल क्रिस्टल तकनीक का प्रयोग।

 

जिस प्रकार बाइक को आकर्षित ढंग से डिजाइन किया गया है, उसी प्रकार इस बाइक में आकर्षित फीचर का भी प्रयोग किया गया है।इस बाइक को आकर्षित बनाने के लिए इसमें डिजिटल क्रिस्टल तकनीक का प्रयोग किया गया है।जिसकी सहायता से आप वो सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जो कि आपके लिए उपयोगी है ,जैसे- Bike Fuel Gauge, Speedometer, RPM meter, Indicator sidebar आदि।हालांकि मोबाइल चार्जिंग के लिए इसमें कोई भी Usb port नहीं दिया गया है।जिसकी सहायता से आप अपना मोबाइल चार्ज कर पाए।लेकिन डिजिटल क्रिस्टल तकनीक में अन्य फीचर भी काफी लाजवाब दिये गये है।

वजन व अन्य फीचर।

Hero Xtreme 125R बाइक को इसका वजन व अन्य फीचर भी काफी प्रीमियम बनाते हैं।वहीं बाइक के वजन की बात की जाए तो 133 किलोग्राम है।वहीं बाइक के अन्य फीचर की बात की जाए, तो राइट हैंड साइड बाइक स्टार्टर दिया गया है।वहीं इसके साथ-साथ बाइक में Hazard Light का भी ऑप्शन भी दिया गया है।वही बाइक के हैंडल्स की बात की जाए तो फलेट हेंडलबार का प्रयोग किया गया है।इसके साथ- साथ बाइक को स्पोर्टीपन देने के लिए फुट प्रेस को थोड़ा सा पीछे रखा गया है।

इंजन परफॉर्मेंस।

 

Hero Xtreme 125R बाइक फीचर के हिसाब से जितनी प्रीमियम लग रही है उतना ही प्रीमियम इसका इंजन तथा इसकी परफॉर्मेंस है।यदि इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 125CC के SPRINT इंजन का प्रयोग किया है।जोकि आपको 11.4 Ps की पावर तथा 10.6 Nm का Torque प्रदान करेगा।वही बाइक में गियर की बात करें तो इस बाइक में हमें पांच गियर देखने को मिलेंगे।स्पीड परफॉर्मेंस के हिसाब से बाइक में हाई गियर Low स्पीड का कॉन्बिनेशन जबरदस्त देखने को मिलेगा।वही इंजन व परफॉर्मेंस के हिसाब से बाइक एकदम जबरदस्त है।

बाइक एवरेज(माइलेज)।

बाइक के सभी फीचर के बारे में बात करने के बाद में अब बारी आती है बाइक की एवरेज(माइलेज) की अर्थात बाइक एक लीटर पेट्रोल में कितनी दूरी तय करेगी है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक1 लीटर पेट्रोल में 66 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करेगी।वही इस बाइक में टॉप स्पीड की बात की जाए तो, आपको इस बाइक में 115 या 120 की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी।

बाइक प्राइस।

जिस प्रकार बाइक के सभी फीचर के बारे में चर्चा करना जरूरी है।उसी प्रकार बाइक के प्राइस के बारे में भी जानना बहुत जरुरी है।यदि हम इस बाइक के प्राइस की बात करे तो, कंपनी इस बाइक की प्राइस को 99,500 रुपए रखा है।जोकि इसके फीचर के हिसाब से ठीक मालूम होती है।क्योंकि कंपनी ने इस बार इस बाइक को फुली फीचर्ड बनाया है।और वहीं यदि बाइक के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो लाजवाब है।इस हिसाब से इस बाइक की कीमत को काफी किफायती रखा गया है।

Hero Xtreme 125R BIKE के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां।

Feature Specification
Headlights DRL LED lights
Suspension Telescopic suspension
Brake 276 mm disc brake
ABS Technology Single-channel ABS technology
Tire Size 17-inch tires
Bike Length 2009 mm
Seat Length 794 mm
Display Technology Digital Crystal Technology
Instrument Cluster Bike Fuel Gauge, Speedometer, RPM meter, Indicator sidebar
Weight 133 kilograms
Engine 125cc Sprint engine
Power 11.4 Ps
Torque 10.6 Nm
Mileage 66 kilometers per liter
Price 99,500 rupees

Advantages and Disadvantages Of Hero Xtreme 125R BIKE

Advantages Disadvantages
शानदार स्पोर्टी डिजाइन। सीट स्प्लिट होने के कारण अरामदायक सीट की कमी।
फ्रंट एरिया में DRL LED Lights और हेडलाइट प्रोजेक्टर। मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट नहीं है।
डिजिटल क्रिस्टल तकनीक के साथ-साथ अच्छी फीचर्स। स्पीड ब्रेकर के लिए कोई विशेष फीचर नहीं है।
जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस और 5-गियर प्रणाली। डुअल चैनल ABS के बजाय सिंगल चैनल ABS।

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment

Exit mobile version