रणबीर कपूर की रामायण में रावण बनने के लिए एक्टर “यश” तैयार हैं।
एक इंटरव्यू में यश ने रामायण फिल्म में अपने रोल को लेकर बातचीत की और उसमें बताया कि वह कब से इस फिल्म की सूटिंग करेंगे।
तो आईए जानते हैं कि यश कब से रणबीर कपूर के साथ रामयण फ़िल्म की सूटिंग करेंगे।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यश ने रामायण फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि वह 2 महीने बाद यानि की मार्च महीने फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगें।
यश ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है,जिस पर पूरा समय व ध्यान देने की जरूरत है।इसके साथ-साथ यश ने यह भी कहा कि
जब निर्माता इतने बड़े बजट पर सभी स्टार को एक साथ लाते हैं, तो फिल्म पर दोगुना काम शुरू हो जाता है।
फिल्म में अपने रावण के किरदार को लेकर यश ने कहा कि रावण का किरदार काफी चुनौती भरा है, इसलिए मैंने चुना है और यह मेरे करियर का सबसे मुश्किल रोल है।
आपको बता दे कि नीतीश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं।
इसके साथ-साथ सई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही है।