Sony SAB का सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 से लेकर अब तक चलता ही आ रहा है।
और इसी कड़ी में वर्ष 2009 में Sony SAB पर ही लापतागंज नाम से सीरियल आरंभ हुआ।
जिसने TRP के मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को भी पीछे छोड़ते हुए वर्ष 2011 में अनेको रिकॉर्ड अपने नाम किये।
वहीं यदि इस शो की बात की जाए तो, इस शो में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को बेहतर ढगं उजागर किया गया था।
लेकिन दो सीजन और 1000 एपिसोड के बाद 2014 में इस सीरियल को बंद कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस शो के बंद होने की मुख्य वजह Sony SAB पर उन दिनों आ रहे नए सीरियल माने जा रहे हैं।
जिससे इस शो की TRP गिरती चली गई और इस शो की जगह नए सीरियलस ने ले ली।