अवनीत कौर पर एक ज्वेलरी ब्रांड ने फ्रॉड का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट्स की माने तो यह
एक वायरल चैट से खुलासा हुआ है।
की हाल ही के दिनों में अवनीत कौर यूरोप गई थी।वहाँ पर उन्होंने एक ज्वेलरी ब्रांड के साथ डील की थी।
लेकिन वह अपनी उस डील को पूरा नहीं कर पाई।
ब्रांड का कहना है कि हमने अवनीत कौर को 10 pics ज्वेलरी के दिए थे।
जिसके बाद में उन्होंने उस ज्वेलरी को पहना भी और फोटोज भी डाली।लेकिन उन फोटोज में हमें कहीं भी टैग नहीं किया गया ।
ब्रांड ने अवनीत पर यह भी आरोप लगाया कि उसने वादा किया था
कि वह उनके लिए पैसे देगी, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
आपको बता दे की अवनीत कौर पेशे से एक एक्टर है। जो कि SAB TV के मशहूर शो "अलादीन" में भी नजर आ चुकी है।