बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है।
अब खबरें है की हिना खान धीरे-धीरे बेस्ट कैंसर से रिकवर कर रही है।
इसके साथ-साथ हिना खान अब वर्कआउट भी कर रही है।इन सब के बीच में अब हिना खान की एक पोस्ट सामने आई है।
जिसमें उन्होंने कहा है की-कीमोथेरेपी का असर आपके पूरे नर्वस सिस्टम पर होता है।इसीलिए वर्कआउट करना इतना आसान नहीं होता है।
उन्होंने यह भी कहा की वर्कआउट करते समय कई बार मेरे पांव सुन पड़ जाते हैं और र्मैं गिर जाती हूं।
लेकिन मैं इस बीमारी से हारना नहीं चाहती और यही कारण की मैं फिर से खड़ी होती हूं और वर्क आउट करना स्टार्ट कर देती है।