Netflix की पापुलर वेब सीरीज "Squid Game Season- 2" का टीजर रिलीज कर दिया गया है ।
वहीं टीजर की बात की जाए तो टीचर में प्लेयरों का चेहरा तो नहीं दिखता लकिन,
उनका ट्रैक सूट दिखायी दे रहा है।
जिस पर अलग-अलग नंबर लिखे हुए दिखायी दे रहे हैं।
आखिर में 456 नंबर की जर्सी पहने हुए Seong Gi-hun दिखाई दे रहे है।
वहीं टीज़र के अंत में "The real game begins." लिखा दिखाया गया है।जिसका मतलब है, की
"असली खेल शुरू होता है।"
वही टीजर की लेंथ की बात की जाए तो 38 सेकंड का है।
वही इस सीरीज की रिलीज डेट
की बात की जाए,तो इसे 26 दिसंबर को Netflix पर रिलीज किया जाएगा।