टाटा ने अपनी नई कार Punch EV को लॉन्च कर दिया है, 

वहीं इसके फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको 360° कैमरा,एयर प्यूरीफायर,  

वायरलेस चार्जर, ब्राइट मोड, वेंटीलेटीड सीट, सनरूफ, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर

और कनेक्टीड कार फीचर जैसे सभी फीचर देखने को मिलगें।

वही कार वेरिएंट की बात की जाए तो,इस कार को पांच वेरिएंट

स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में लॉच किया गया हैं।

बैटरी के मामले में भी कार में दो बैटरी आप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहला 25 kWh बैटरी पैक जो 315 किमी तक

और दूसरा 35 kWh बैटरी पैक जो 421 किमी तक की शानदार रेंज प्रदान करेगा।

वहीं कार की कीमत की बात की जाये तो इसमें, बेस वेरिएंट की लिए 10.99 लाख रुपये

तथा इसके टॉप वेरिएंट के लिए 14.49 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।

कार की डिलीवरी की बात की जाये तो, कार की डिलीवरी 22 जनवरी से आरंभ कर दी जाएगी।