TMKOC Show में मेहता साहब का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने कुछ समय पहले ही TMKOC शो छोड़ दिया।
लेकिन उन्होंने शो किस कारण छोड़ा इसकी वजह नहीं बताई।
लेकिन अब
एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात से पर्दा उठाते हुए कहा कि- शो छोड़ने का मुख्य कारण
इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी थे।शैलेश लोढ़ा ने बताया कि- SAB TV पर प्रसारित होने वाले एक शो “गुड नाइट इंडिया”
में उन्हें 1 Episode के लिए बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था, जिसमें वह शामिल भी हुए थे।लेकिन असित मोदी
को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने फोन पर ही शैलेश लोढ़ा को उस शो में
शामिल होने का कारण पूछा तथा उनसे फ़ोन पर असभ्य भाषा में बात की।जो कि उनसे बर्दाश्त नहीं हुई
और इसीलिए उन्होंने show को छोड़ दिया।
इस पहले भी असित मोदी की इन वजहों
से काई कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं।