Jio Cinema ने अपनी एक और नई Web Series “Shekhar Home” को रिलीज कर दिया है। 

वही इस Web Series की स्टोरी की बात की जाए, तो यह एक जासूसी पर आधारित वेब सीरीज है। 

Web Series के कुल एपिसोड की बात की जाए तो इसमें 6 एपिसोड है तथा प्रत्येक एपिसोड 40 मिनट का हैं। 

वही इस Web Series में लीड कास्ट की बात की जाए तो इसमें K.K Menon, Ranveer Shaury, 

Rasika Dugal और Kirti Kulhari जैसे स्टार कास्ट भी नजर आ रहे है ,जोकि इस Web Series को ओर भी दमदार बनाते है।  

इस Web Series की हर स्टोरी साधारण है, लेकिन फिर भी हर एपीसोड में आपको नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। 

वहीं बात की जाए इस WEB Series के नाम की तो वो भी आपको इस Web Series में ही पता चलेगा 

कि इस Web Series का नाम Shekhar Home क्यों रखा गया है,जो की इसको और भी ख़ास बनाता है।