Amazon Prime बहुत जल्द अपनी पापुलर वेब सीरीज Panchayat-3 को लॉन्च करेगा। 1
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह वेब सीरीज 15 जनवरी को रिलीज होगी।
हालांकि Amazon Prime ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।
लकिन वेब सीरीज के रिलीज होने को लेकर Amazon Prime ने कल ही अपने ऑफिशियल हैंडल से
इस वेब सीरीज के कुछ पोस्टर लांच किए हैं।जिसमें प्रधान जी को दिखाया गया है।
जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वेब सीरीज 15 जनवरी को रिलीज हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंचायत वेब सीरीज में 8 एपिसोड होंगे।
इसके साथ-साथ वेब सीरीज के टाइटल भी रिपोर्ट्स द्वारा दिखाए गए हैं, जो इस प्रकार है।
1: रंगबाज़ी।
2: राज़।
3: ईंट पत्थर।
4: आत्म मंथन।
5: शांति समझौता। 6: चिंगारी।
7: शोला।
8: हमला।
आपको बताते चले कि इससे पहले भी पंचायत वेब सीरीज का पार्ट-1 और पार्ट-2 दर्शकों में काफी लोकप्रिय रहा था।