जनवरी महीने की शुरुआत से ही हमें Samsung, Oppo, Vivo, OnePlus जैसी कंपनियां के 5G Samrt Phone देखने को मिलेगें।

इसी कड़ी में वर्ष 2024 के पहले हफ्ते में ही हमें Vivo का Vivo x100 Series फोन देखने को मिलेगा।

जिसमें कंपनी ने 6.78 inches की एक AMOLED डिस्पले का प्रयोग किया है। 

Vivo x100 Series फ़ोन में हमें 12 GB RAM तथा 256GB स्टोरेज का आप्शन मिलता है।

फ़ोन के प्रोसेसर की बात की जाये तो कंपनी ने इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का प्रयोग किया है।

इस फ़ोन में आप को ट्रिपल Camera स्टेप दिखनें को मिलेगा जिसमें 50+50+64 मेगापिक्सल के कैमरा का प्रयोग किया गया है  

फोन को पावर देने के लिए इस फोन में 5400 mah की बैटरी का प्रयोग किया गया।