Hyundai इसी हफ़्ते अपनी नई कार Creta facelift लॉन्च करेगी।
जिसकी लॉच डेट की बात की जाये तो ,यह 16 जनवरी होगी।
कार के डिजाइन के बारे में बात की जाए तो ,इस बार इसमें कुछ परिवर्तन किए गए हैं।
जैसे की कार के फ्रंट साइड में 360° कैमरा दिया गया है
इसके साथ रेडीलीटर ग्रिल
तथा टेल लेंस में भी परिवर्तन किया गया है।
कार के इंजनबात की जाये तो इसमें 1.5L Kappa Turbo GDi Petro,1.5L MPi Petrol,1.5 L U2 CRDi Diesel इंजन दिये गये है ।
यदि इस कार के प्राइस के बारे में बात की जाए तो कंपनी ने
अभी तक प्राइस के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।