हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में कहा

हमारे कार्यकाल में हरियाणा में 14,29,341 परिवार गरीबी रेखा से 

 ऊपर आए हैं। हमने 2014 में जब सरकार संभाली थी उस समय 

 2015-16 में हरियाणा की गरीबी दर 11.88 प्रतिशत आंकी गई थी। 

उसके बाद से हमने निरंतर सकारात्मक प्रयास किए, जिनके 

फलस्वरूप 2019-21 में यह दर 7.07 प्रतिशत पर आ गई    

जोकि साढ़े 4 प्रतिशत से भी अधिक की कमी है।