मुख्यमंत्री श्री
@mlkhattar
ने आज पंचकूला में आयोजित ‘राज्यस्तरीय सुशासन दिवस समारोह’ में शिरकत की।
कार्यक्रम में सुशासन के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
साथ ही उन्होंने जनता की सहूलियत हेतु “JanSahayak - आपका सहायक” मोबाइल ऐप, ‘Group-D Common Cadre Transfer Drive’
पोर्टल का लोकार्पण एवं ‘CM-PACS’ योजना का अनावरण भी किया।
इसके अलावा सीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सभी 22 जिलों की
25,962 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, 1016 सुपर्वाइजरों एवं 148 अधिकारियों हेतु मोबाइल वितरित किए।
अब अपने पसंदीदा जिले में ट्रांसफर और कॉमन काडर के अन्य पद पर नियुक्ति हेतु ग्रुप-D के कर्मचारी इस पोर्टल पर आवेदन करें।
Click Here