Asus Mobiles ने आज अपना एक और नया फ़ोन Announce कर दिया है।
जोकि ROG Phone 8 Pro होगा,कंपनी इस फ़ोन को इसी जनवरी महीने में लॉच करेगी।
फ़ोन के Size की बात की जाये तो, यह फ़ोन 6.78 inches होगा।
जिसमें LTPO AMOLED Display का प्रयोग किया गया
यह फ़ोन 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 24GB RAM के साथ आता है।
जिसमें Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) Processor का प्रयोग किया गया है।
इस फ़ोन में Li-Po 5500 mAh, non-removable बैटरी का प्रयोग किया गया है।
वहीं कैमरा की बात की जाये तो इस फ़ोन में 50 MP बेक तथा 32 MP का सेल्फी कैमरा प्रयोग किया गया है।