तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है, जिसे आज भी दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार दिया जा रहा है।
लकिन इसके साथ-साथ शो की गिरती TRP भी शो के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
अब इसी बीच शो की गिनती TRP पर शो के ही एक बड़े कलाकार “रोशन सिंह सोढी” का एक इंटरव्यू सामने आया है।
जिसमें उन्होंने कहा है कि- जो भी दर्शक इस शो को देख रहे है उनका “धन्यवाद “
लेकिन जो दर्शक इस शो को छोड़कर जा रहे है, उनकी बातों को अब मेकर्स को सुनना चाहिए, की आखिरकार वो कह क्या रहे है।
साथ में रोशन सिंह सोढी ने यह भी कहा कि- वह उन कलाकारों के लिए नही कह रहे जो शो को छोड़ कर जा चुके है।
बल्कि मैं तो यह कहता हूँ की नए कलाकारों का भी भगवान भला करे।क्योंकि उन लोगों के भी परिवार है।
CLICK HERE MORE NEWS