मोटोरोला ने भारत में अपना और नया स्मार्टफोन G34 5G फोन लॉच कर दिया है।

जोकि 6.5 इंच की HD+LCD डिस्प्ले के साथ में आता है।

फ़ोन की परफोर्मेंस के बारे में बात की जाये तो इस फ़ोन में

Snapdragon 695 चिपसेट का प्रयोग किया गया है, जो की 6nm पर आधारित है। 

फोन स्टोरेज की बात की जाए तो यह फोन दो वेरिएंट के साथ आता है, जिसमें हमें  

4GB+128GB और 8GB+128 स्टोरेज देखने को मिलती है।

कैमरा सेगमेंट के मामले में इसमें ड्यूल कैमरा का प्रयोग किया गया है

जिसमें में मेन कैमरा 50 MP का है और एक सेल्फी कैमरा 32 MP का होगा।

वही बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में हम 5000 A/mh की बैटरी देखने को मिलेगी।

यदि इस फोन के प्राइस की बात की जाए तो यह फोन दो प्राइस रेंज में आता है। 

4GB+128GB=10,999 8GB+128GB=11,999 की प्राइस रेंज में देखने को मिलेगा।