प्रभास की 'सलार' ने देशभर में कमाई के मामलें में तहलका मचा रखा है।
'सलार' मूवी ने दो दिनों में ही देश में 140 करोड़ रूपये की कमाई की है।
वही इस फिल्म के वर्ल्ड वाइड की बात की जाए। तो इस
फिल्म ने 2 दिन के अंदर ही 297 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
दूसरी ओर शाहरुख खान की 'डंकी' मूवी तीन दिनों बाद भी प्रभास की
'सलार' की दो दिनों की कमाई से आधी कमाई तक ही पहुचीं है।
सलार मूवी के दूसरे दिन, हिंदी वर्जन में भी कमाई बढ़ी है
।
वहीं इसके दूसरी ओर
‘डंकी' के कई शोज की जगह अब 'सलार' मूवी ही दिखाई जा रही है।