हरियाणा सरकार ने श्रमिकों व फैक्ट्री मालिकों के लिए एक नई वेबसाइट
और GPS आधारित स्थान संकेतक लांच किया है।
अब श्रमिक अपने आसपास के सहायता केंद्रों
विभागीय कार्यालयों, श्रम कल्याण कार्यालयों और स्वास्थ्य सेवाओं का न केवल स्थान जान पाएंगे।
बल्कि उन तक पहुंचने के लिए सही रास्ता और आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
यह नई वेबसाइट श्रमिकों व फैक्ट्री मालिकों हेतु हरियाणा सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
आप इस लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट को देख सकतें है। https://hrylabour.gov.in