Vivo x100 Series:इस दिन होगा भारत में लॉन्च।जाने फोन के अन्य फीचर।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिस प्रकार वर्ष 2023 में काफी 5G फोन लॉन्च हुए।अब इसी कड़ी में वर्ष 2024 में भी हमें जबरदस्त 5G फोन देखने को मिलेंगे।क्योंकि आगे आने वाला वर्ष 2024 टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने वाला है। वर्ष 2024 के जनवरी महीने से ही हमें भारतीय बाजारों में अच्छी कीमतों पर बहुत बढ़िया स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे।जिसमें Samsung, Oppo, Vivo, OnePlus जैसी कंपनियां जनवरी महीने में अपने नये जबरदस्त फोन को लॉन्च करेगी। तो एक अब नजर 4 जनवरी 2024 में रिलीज होने वाले नए 5G Phones Vivo x100 Series पर, जोकि एक मिड रेंज स्मार्टफोन की श्रेणी में आता हैं।

Vivo x100 Series

वर्ष 2024 जनवरी महीने की शुरुआत से ही हमें Vivo x100 Series फोन देखने को मिलेगा।जो की 4 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा। Vivo x100 Series जो की एक फ्लेक्सी फोन है।इससे पहले Vivo द्वारा लॉन्च  किया गया X90 भी एक बेहतरीन फोन था।यदि इस फ़ोन की  बात की जाये, तो यह फ़ोन भी काफ़ी जबरदस्त होगा।यदि इस फोन की प्राइस रेंज की बात की जाए। तो यह फोन लगभग 40 से 45 हजार रुपए के बीच में लॉन्च हो सकता है।

सॉलिड बॉडी

Vivo x100 Series के Weight की बात की जाये तो यह फ़ोन 202 grams है।वहीँ फ़ोन की हाइट के मामले में यह फ़ोन 164 mm का है।कंपनी ने फोन को चार कलर वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है।जिसमें आप को  Sunset Orange, Star Trail Blue, Bai Yueguang, Chen Yehe  कलर दिखने को मिलेगें।ग्राहकों को एक और सुविधा देते हुए कंपनी ने फोन में वाटर प्रूफ तकनीक का प्रयोग किया है। वाटर प्रूफ level की बात की जाए तो, काम्पनी ने इसमें IP68 वॉटर रेजिस्टेंट तकनीक का प्रयोग किया गया है।

दमदार डिस्प्ले।

Vivo x100 Series फ़ोन जो कि भारतीय बाजारों में 4 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा।इस फ़ोन में कंपनी ने 6.78 inches की एक AMOLED डिस्पले का प्रयोग किया है। जो की 1260 x 2800 pixels Screen Resolution के साथ आता है।कंपनी ने इस फोन में पंच होल डिस्पले का प्रयोग किया है।यदि इस फोन के रिफ्रेश रेट की बात की जाए तो यह 120 Hz पर कार्य करता है।

पावरफुल प्रोसेसर

Vivo x100 Series फ़ोन में हमे एक पावरफुल प्रोसेसर देखनें को मिलेगा। इस फोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का प्रयोग किया है।जो की भारतीय 5G band को सपोर्ट करता है।वहीं यदि अन्य मामलों में इस प्रोसेसर की बात की जाए, तो यह काफी शानदार प्रोसेसर है।कंपनी का मानना है कि इस फोन का प्रोसेसर Snapdragon को टक्कर देने वाला प्रोसेसर है।

शानदार स्टोरेज

Vivo x100 Series फ़ोन में हमें 12 GB RAM तथा 256GB स्टोरेज का आप्शन मिलता है।कंपनी ने इस फोन की एक्सटर्नल मेमोरी(Expandable Memory) को बढ़ाने के लिए इसमें कोई भी विकल्प नहीं दिया है।कंपनी ने फोन में USB OTG सपोर्ट प्रदान किया है।जिसकी सहायता से आप एक्सटर्नल USB या कोई अन्य Device फ़ोन से Connect सकतें है।

लाजवाब कैमरा परफॉर्मेंस

इस फोन में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें Rear Camera 50 MP + 50 MP + 64 MP का है।वहीं यदि Front Camera की बात की जाये तो ,इस फ़ोन में हमें 32 MP का एक शानदार सेल्फी कैमरा भी देखनें को मिलता है।फोन की इमेज क्वालिटी को बढ़ाने के लिए इस फोन में हमें LED Flash का भी ऑप्शन मिलता है।इसके साथ-साथ इस फ़ोन में हमें Digital Zoom
Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर भी दिखनें को मिलेगें।

दमदार बैटरी बैकअप।

Vivo x100 Series फ़ोन में हमें 5400 mAh की एक शानदार बैटरी बैकअप मिलता है।वही कंपनी ने फोन चार्जिंग के लिए इसमें USB-C टाइप के चार्जिंग पोर्ट का प्रयोग किया है।साथ में यह फोन Quick Charging को भी सपोर्ट करता है जिसकी सहायता से आपका फोन 11 minutes में 50% बैटरी को चार्ज करेगा।वही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए कंपनी ने इस फोन के साथ में 120 वाट का सुपर फास्ट चार्जर भी उपलब्ध करवाया है।वहीं यदि बैटरी की बात की जाए तो कंपनी ने इस फोन में Li-Polymer बैटरी का प्रयोग किया है।

ड्यूल सिम सपोर्ट।

Vivo x100 Series का यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट को सपोर्ट करेगा।जिसमें आप 3G, 4G, 5G नेटवर्क का प्रयोग कर सकेंगे।वही Wi-Fi कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में Wi-Fi- 7 का प्रयोग किया गया है।इंटरनेट शेयरिंग के लिए इस फोन में Mobile Hotspot ऑप्शन दिया गया है।जिसकी सहायता से आप आसानी से इंटरनेट शेयर कर सकेंगे।यदि इस फोन में फाइल शेयरिंग की बात की जाए तो इसके लिए कंपनी ने फ़ोन में Bluetooth v5.4 का स्पॉट उपलब्ध करवाया है। जिसकी सहायता से आप फाइलों को शेयर भी कर सकेंगे।

फोन फीचर में बदलाव।

 

Vivo x100 Series में कंपनी ने 3.5 M.M ऑडियो जैक के स्थान पर USB Type-C पोर्ट का ही प्रयोग किया है।वही देखा जाए तो कंपनी ने इस बार इस फोन में से FM Radio का भी ऑप्शन हटाया है।अर्थात कंपनी ने इस बार फोन में FM Radio उपलब्ध नहीं करवाया है।वही कंपनी ने फोन में कहीं महत्वपूर्ण फीचर जैसे-GPS,NFC,Stereo Speakers उपलब्द करवाए है।

जबरदस्त सुरक्षा।

कंपनी में फोन की सुरक्षा के लिहाज से भी इसमें जबरदस्त फीचर उपलब्ध करवाए हैं कंपनी ने फोन में In Display Fingerprint सिस्टम फोन में उपलब्ध करवाया है।इसके साथ-साथ कंपनी ने इस फोन में कई प्रकार के Sensor जैसे-Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope भी उपलब्द करवाए है।

Vivo x100 Series इस दिन होगा लॉन्च डेट।

Vivo x100 Series का यह फोन 4 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।जोकि विभिन्न ऑनलाइन स्टोर जैसे- अमेजॉन, फ्लिपकार्ट Vivo Official जैसे platfrom से आप इस फोन को खरीद सकेंगे।

 

Vivo x100 Series Specification

Launch Date January 4, 2024 (Expected)
Operating System Android v14
Custom UI Origin OS
Display Type AMOLED
Screen Size 6.78 inches (17.22 cm)
Resolution 1260 x 2800 pixels
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 453 ppi
Screen to Body Ratio (calculated) 90.11 %
Bezel-less display Yes with punch-hole display
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR 10 / HDR+ support Yes
Refresh Rate 120 Hz
Screen to Body Ratio (claimed by the brand) 93 %
Height 164 mm Compare Size 
Width 75.1 mm
Thickness 8.5 mm
Weight 202 grams
Colours Sunset Orange, Star Trail Blue, Bai Yueguang, Chen Yehei
Waterproof Yes, Water resistant (up to 30 minutes in a depth of 1.5 meter), IP68
Ruggedness Dust proof
Chipset MediaTek Dimensity 9300
CPU Octa core (3.25 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad core, Cortex A720)
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Graphics Immortalis-G720 MC12
RAM 12 GB
RAM Type LPDDR5X
RAM 12 GB
Processor MediaTek Dimensity 9300
Rear Camera 50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera 32 MP
Battery 5400 mAh
Display 6.78 inches (17.22 cm)
Camera Setup Triple
Resolution 50 MP f/1.57, Wide Angle, Primary Camera(1.49″ sensor size)50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera(15 mm focal length, 2.7″ sensor size)64 MP f/2.57, Telephoto Camera(70 mm focal length, 2″ sensor size)
Sensor IMX920, CMOS image sensor, Exmor-RS CMOS Sensor
Autofocus Yes, Laser autofocus
OIS Yes
Flash Yes, LED Flash
Image Resolution 8150 x 6150 Pixels
Settings Exposure compensation, ISO control
Shooting Modes Continuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)
SuperMoon
Camera Features Digital Zoom
Auto Flash
Face detection
Touch to focus
Video Recording 3840×2160 @ 30 fps
FRONT CAMERA
Camera Setup Single
Resolution 32 MP f/2.0, Wide Angle, Primary Camera
Capacity 5000 mAh
Type Li-Polymer
Removable No
Quick Charging Yes, Flash, 120W: 50 % in 11 minutes
USB Type-C Yes
Internal Memory 256 GB
Expandable Memory No
USB OTG Yes
Storage Type UFS 4.0
SIM Slot(s) Dual SIM, GSM+GSM
SIM Size SIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTE Yes
SIM 1
5G Bands:
FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28
TDD N38 / N40 / N41 / N77 / N78
4G Bands:
TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 2100(band 34) / 1900(band 39)
FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 700(band 28) / 1900(band 2) / 1700(band 4) / 850(band 5) / 850(band 18) / 850(band 19) / 850(band 26)
3G Bands:
UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands:
GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz
GPRS:
Available
EDGE:
Available
SIM 2
5G Bands:
FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28
TDD N38 / N40 / N41 / N77 / N78
4G Bands:
TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41) / 2100(band 34) / 1900(band 39)
FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 700(band 28) / 1900(band 2) / 1700(band 4) / 850(band 5) / 850(band 18) / 850(band 19) / 850(band 26)
3G Bands:
UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands:
GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz
GPRS:
Available
EDGE:
Available
Wi-Fi Yes, Wi-Fi 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax) 5GHz 6GHz
Wi-Fi Features Mobile Hotspot
Bluetooth Yes, v5.4
GPS Yes with A-GPS, Glonass
NFC Yes
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
FM Radio No
Stereo Speakers Yes
Loudspeaker Yes
Audio Jack USB Type-C
Fingerprint Sensor Yes
Fingerprint Sensor Position On-screen
Fingerprint Sensor Type Optical
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Vivo x100 Series फोन की मजबूत तथा कमजोर कड़ियाँ।

Good Bad
Good Processor  Higher in price
Good Storage Not Expandable Memory
Good Battery Backup  Missing Audio Jack
Super Fast Charging Not Radio Inculding

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment