VI ने JIO को टक्कर देने के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ, की 30,000 करोड़ रुपए की डील पक्की।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में अपने 4G/5G नेटवर्क को मजबूत करने के लिए VI (Vodafone-Idea) ने एक बड़ी डील की है. रिपोर्ट के मुताबिक VI (Vodafone-Idea) कंपनी ने NOKIA के साथ 30,000 करोड रुपए की डील की है. NOKIA की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार VI (Vodafone-Idea) का NOKIA के साथ 3 साल के लिए करार हुआ है. जिसके तहत Vodafone-Idea और NOKIA तीनों कंपनियां मिलकर देश में अपनी 5G सर्विसेस को लॉन्च करेगी. जिससे Vodafone-Idea के ग्राहकों को बेहतर कॉल सर्विस के साथ प्रीमियम कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी. कंपनी का कहना है कि देश की प्रमुख शहरों में 5G लांच करने के साथ ही आबादी के आधार पर 4G की कवरेज को भी 1.03 अरब से बढाकर 1.2 अरब करने पर फोकस किया जाएगा.

VI के CEO ने दी जानकारी।

VI (Vodafone-Idea) के करार के बाद VI के CEO अजय मुंद्रा का भी ब्यान सामने आया है. CEO अजय मुंद्रा ने बताया की 5G की हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देश के नागरिकों व बिजनेस दोनों के लिए फायदेमंद होगी. हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी पर काम करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके है. इसके साथ-साथ NOKIA कंपनी ने भी यह दावा किया है, कि वह मल्टी ब्रांड रेडियो व baseband उपकरणों के साथ VI के मौजूदा 4G नेटवर्क को भी अपडेट करने में मदद करेगी.जोकी 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट कर सकेगा.

नोकिया के साथ-साथ इन ब्रांड के साथ भी हुआ करार।

VI ने नोकिया ही नही बल्कि इसके साथ-साथ Erection व Samsung के साथ भी 3 साल के लिए करार किया है. VI ने यह डील नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए की है. आपको बता दे की VI (Vodafone-Idea) ने यह डील करीबन 30,000 हजार करोड रुपए में है. VI ने कहा है कि इस कैपिटल निवेश का मुख्य उद्देश्य 4G आबादी के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी के दायरे को 1.03 अरब से बढाकर 1.2 अरब करना मुख्य उदेश्य है.इसके साथ-साथ 5G सेवाओं को भी मुख्य बाजार में लॉन्च किया जाना है तथा डाटा की वृद्धि के अनुसार क्षमता का विस्तार करना भी है. आपको बता दे कि इस नए प्रोजेक्ट की आपूर्ति अगले तीन माही यानी कि दिसंबर माह तक पूरी होने की संभावना है. इसके साथ-साथ 1.2 अब भारतीयों के लिए 4G सेवाओं का विस्तार भी कंपनी द्वारा किया जाएगा.

VI के शेयरों का इस प्रोजेक्ट पर असर।

आपको बता दे की VI के इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ विशेषज्ञों ने VI के शेयरों पर भी ध्यान दौड़ाना आरंभ कर दिया है.हालंकि कुछ एक्सपर्ट का तो यह भी मानना है, कि VI के शेयरों का इस प्रोजेक्ट व शेयर बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. वहीं बीते हफ्ते यानी की 27 सितंबर को वोडाफोन आइडिया के शेयरों की बात की जाए तो वोडाफोन-आईडिया का शेयर 2.7/8  फ़ीसदी या 0.28 अंकों की तेजी के साथ 10.66 (10 रु 66 पैसे) पर बंद हुआ था. वही आपको बता दें कि कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 19.18 (19 रु 18 पैसे) तथा 52 हफ्तों का लो लगभग 10 रु है. आप को बात दे की इस साल वोडाफोन-आइडिया का शेयर 37.29 फ़ीसदी और पिछले 1 साल में 8.50 फ़ीसदी तक टूट चूका है.वैसे तो NOKIA वोडाफोन आइडिया की काफी लंबे समय से सहयोगी है.जिसमें नोकिया ने वोडाफोन आइडिया के साथ 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर कार्य किया था.अब इसके साथ-साथ नोकिया वोडाफोन-आइडिया के साथ मिलकर 5G नेटवर्क पर भी कार्य करेगी.

कर्ज में डूबती वोडाफोन-आइडिया।

आपको बता दे की वर्तमान समय में वोडाफोन आइडिया कंपनी की स्थिति इतनी बेहतर नहीं है.क्योंकि कम्पनी के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. और यही वह कारण है,जिसके चलते वोडाफोन आइडिया अब दिन-ब-दिन कर्ज के बोझ तले दबती जा रही है. इसके साथ साथ सुप्रीम कोर्ट ने इस सप्ताह वोडाफोन आइडिया सहित दूरसंचार कंपनियों की कई याचिकाओं को खारिज कर कम्पनी को एक बड़ा झटका दिया. जिसमें कंपनियों के एजीआर की फिर से गणना करने की मांग की गई थी।अब ऐसे में कर्ज में डूबी कंपनी वोडाफोन आइडिया को नोकिया का साथ मिल चुका है. लेकिन यह देखने वाली बात होगी की नोकिया कर्ज में डूबी इस कंपनी का कितना साथ दे पाती है. और क्या 5G सर्विस लॉन्च करने से वोडाफोन आइडिया की स्थिति में क्या कुछ सुधार हो पाता है.

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment