Stree 2:बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट, पहले ही दिन तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हॉरर और रोमांस के साथ Stree 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है।हालांकि इस बार फिल्म में आतंक स्त्री का नहीं बल्कि एक सर कटे भूत का होगा।जहां इसके पहले पार्ट में स्त्री मर्दों को उठाकर ले जाती थी, लेकिन पार्ट 2 में सरकटा औरतों को उठाकर ले जाता हुआ नजर आएगा।हालांकि यह सरकटा कौन है, स्त्री के साथ उसका क्या रिश्ता है और क्यों वो औरतों को उठा कर ले जाता है, यह तो आप मूवी में देखने के बाद ही पता चलेगा।लेकिन श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की मिस्टीरियस एक्टिंग आपका दिल जरूर जीत लेगी।

क्या है Stree 2 की कहानी।

Stree 2
Stree 2

स्त्री 2 अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट की गई एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।जिसका पहला पार्ट 2018 में रिलीज किया गया था।जिसका सीक्वल यानी कि Stree 2, 15 अगस्त 2024 को अब रिलीज की गई है।वही Stree 2 फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो इस फिल्म की कहानी चंदेरी गांव से आरंभ होती है।जिसमें की चंदेरी गांव की लड़कियां अपने अच्छे से जीवन यापन के लिए गांव से बाहर जा रही है, ताकि वह अच्छे से जीवन यापन कर सके लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।बल्कि सर कटा उन्हें जबरदस्ती अपने साथ उठाकर ले जा रहा है।और इसी डर से बचने लिए गांव वाले अनेक प्रयत्न करते हैं और वों स्त्री को पुकारते है ,ताकि वह उन्हें बचा सके।और इसी सर काटे के आतंक से स्त्री इस गांव वाले लोगों को कैसे बचाती है।जो कि इस फिल्म में मुख्य रूप से दिखाया गया है।

नए एक्टरों की एंट्री।

यदि Stree 2 की कास्ट की बात की जाए, तो मूवी में वही सब पुराने कैरेक्टर है,जो इसके पार्ट-1 में थे।जिनमे श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी शामिल है।लेकिन एक-दो एक्टर ऐसे भी हैं, जिन्हें इस फिल्म में ऐड किया गया है। इसमें तमन्ना भाटिया शामिल है।वही मूवी में तमन्ना भाटिया का जिक्र किया जाए, तो इनका एक आइटम सॉन्ग “आज की रात” काफी जाया दर्शकों द्वारा पसंद किया गया।वही बात की जाए, इस फिल्म के एक और इंटरेस्टिंग टॉपिक की तो इस फिल्म ने आपको वरुण धवन कैमियो के रोल में नजर आएंगे।वहीं अक्षय कुमार भी इस फिल्म में आपको एक-दो सीन में एक्टिंग करते नजर आएंगे।

समय अवधि, गाने और रेटिंग।

Stree 2

वही बात की जाए Stree 2 फिल्म की समय अवधि की तो यह फिल्म 149 मिनट की है।जिसमें कभी जबरदस्त हंसी मजाक तो कभी जबरदस्त डर भी आप इस फिल्म में देखेंगे।वही इस फिल्म में तड़का लगाने के लिए मेकर्स ने तीन गानों को भी फ़िल्म में रखा है।जिन्हें सुनकर दर्शक और भी आनंदित होने वाले हैं।वही बात की जाए इस फिल्म की  रेटिंग की तो कुछ समाचार पत्रों व मीडिया हाउस ने इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस दिया है।जिसमें बात की जाए इंडिया टुडे ग्रुप की तो उन्होंने इस फिल्म को 5/3.5 की रेटिंग दी है।वहीं टाइम्स नाउ ग्रुप ने इस फिल्म को 5/4 की रेटिंग दी है।इसी प्रकार बॉलीवुड की सबसे बड़ी वेबसाइट IMDB ने भी स्त्री 2 को 10/8  रेटिंग देकर यह साबित कर दिया है , की 2024 की अब तक की यह सबसे सुपरहिट फिल्म है।

टिकटों की एडवांस बुकिंग।

Stree 2 फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज किया गया था, लेकिन मेकर्स को इस फिल्म के हिट होने का पहले से ही अनुमान था और हुआ भी कुछ ऐसा ही।और यही कारण था की फ़िल्म के मेकर्स ने एक रात पहले ही यानि की बुधवार की रात को ही फ़िल्म के प्रीमियर आयोजन करवा दिया।जिसमें भी खूब धड़ाधड़ टिकट बिके।वही बात की जाए पेड प्रीमियर की तो मेकर्स को फायदा हुआ, कि उन्हें सबसे पहले नई ऑडियंस देखने को मिली।और धड़ा धड़ इस फिल्म के टिकट दशकों में बटने लगे और थियटर दर्खाशकों से  खचाखच भर गए।वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Stree 2 ने अपने प्रीमियर में ही 8.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन एकत्रित कर लिया था। जो कि इस साल कई बड़ी फिल्मों का ओपनिंग अमाउंट भी नहीं था।

 पहले ही दिन तोड़े कमाई के रिकॉर्ड।

Stree 2

वही बात की जाए Stree 2 की कमाई की तो Stree 2, 2024 कि ऐसी पहली फिल्म बन गयी है, की जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।इसके साथ-साथ Stree 2 ने पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 10 में भी जगह बना ली है।वहीं अगर इस मूवी की कमाई की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘Stree 2’ ने पहले दिन में 47 करोड़ की शानदार कमाई की है।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी ने पहले दिन 22 से 24 करोड़ की कमाई की थी,लकिन श्रद्धा कपूर की ‘Stree 2’ ने इन बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।वही Stree 2 के प्रीमियर और पहले दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए, तो इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 55 करोड़ रुपए की कमाई की है।जिससे यह माना जा रहा है कि Stree 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त एंट्री की है।

Stree 2 Official Trailer

 

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

1 thought on “Stree 2:बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट, पहले ही दिन तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड।”

Leave a Comment