केंद्र सरकार की एजेंसी CERT (Computer Emergency Response Team) ने सैमसंग कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए आज एक चेतावनी जारी की है।चेतावनी में कहा है कि सैमसंग कंपनी के कई मोबाइल ऐसे हैं। जिनकी सिक्योरिटी खतरे में है तथा हैकर उन्हें कभी भी और किसी भी तरीके से हैक कर सकते हैं।
किन फोनों के लिए जारी की गई है एडवाइजरी।
CERT के अनुसार Samsung कंपनी के वे मोबाइल फ़ोन जो, Android version11,12,13,14 पर कार्य कर रहे है, उन मोबाइल फ़ोन की सिक्योरिटी खतरे में है।CERT के अनुसार Galaxy S23 Series, Galaxy Z Flip5, Galaxy Z Fold5 इन फोन को आसानी से हैकरों द्वारा हैक किया जा सकता है।साथ में कंपनी ने यह भी कहा है कि Samsung मोबाइल के सिक्योरिटी फीचर्स भी काफ़ी कमजोर हैं तथा इन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है।जिससे यूजर की निजी जानकारी जैसे- बैंक डिटेल और पर्सनल डिटेल आदि को भी आसानी से चुराया जा सकता है।
Samsung फोन मे कहां-कहां मिली कमियां।
- नॉक्स फीचर में एरर।
- कॉन्टैक्स संबंधी खामियों।
- फ़शियल रिकग्निशन सोफ़्टवेर मे खामियों।
- AR इमोजी App के साथ ऑथराइजेशन इश्यू।
- स्मार्ट क्लिप Appमें खामियां।
इससे पहले भी मिल चुकी है Samsung फोन में काफी कमियां।
Samsung कंपनी के मोबाइल में सुरक्षा चूक का यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी काफी बार फोन कि सुरक्षा को लेकर सैमसंग कंपनी चर्चाओं में रह चुकी है। कई बार तो कंपनी खुद एडवाइजरी जारी कर चुकी है, जिसमें बाकायदा Samsung कंपनी खुद ने भी यह माना है, की थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के कारण ही Samsung फोन मे यह समस्या आती है।
अब इस प्रकार करें अपने फोन की सुरक्षा।
CERT ने Samsung कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर से कहा है।कि वह तुरंत ही अपने फोन को अपडेट कर ले।ताकि हैकिंग जैसी घटनाओं से बचा जा सके।CERT ने कहा यदि उपभोगकर्ता निर्देशानुसार अपनी सुरक्षा और ओएस को अपडेट नहीं करते हैं। तो उन्हें कई जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है।
आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने Samsung फोन की सुरक्षा कर सकते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं।
- समय-समय पर अपने फोन की सिक्योरिटी अपडेट करते रहें।
- वायरस से ग्रस्त फोन से कुछ भी शेयर ना करें ना ही स्वीकार करें।
- unknown एप्लीकेशन इंस्टॉल ना करें।
- वेरीफाई अकाउंट द्वारा ही किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।