Reliance Jio लांच करेगी अपना Jio Brain Ai Tool,जाने क्या है पूरी ख़बर।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reliance Industry Limited की 47वीं बैठक में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए हैं।जिसमें शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर देने के साथ-साथ Reliance Jio Brain AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) व Jio Cloud के लिए भी कुछ अनाउंसमेंट की गई है। तो आज हम यही जानेंगे कि आखिरकार Jio Brain और Jio Cloud क्या है? और किस प्रकार ये आपकी जिंदगी में बदलाव  पैदा करेगें।इसके साथ-साथ इस बैठक में और क्या-क्या घोषणाएं की गयी उन सब पर भी करेगें चर्चा।

Reliance Jio लांच करेगी खुद की Jio Brain Ai

Reliance Industry के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने मुंबई में Reliance jio Industry की 47वीं अहम बैठक का आयोजन किया।जिसमें उन्होंने भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी जानकारी दी।मुकेश अंबानी ने कहा कि- हर एक भारतीय को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ा जाना चाहिए।इसके लिए Reliance Jio अपनी खुद की Reliance Jio Brain AI टूल लॉन्च करेगी।आपको बता दे की Jio Brain Ai भारत का अपना खुद का एक AI (Artificial Intelligence) टूल होगा। यह भी Microsoft के Chat GTP की तरह कार्य करेगा।इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दे की Jio Brain Ai का प्रोग्राम गुजरात के जामनगर में स्थापित डाटा सेंटर में बनाया जाएगा।

इस दिवाली लांच होगा Jio Cloud AI।

Jio Brain AI टूल के लॉच से पहले ही इसी साल दिवाली पर Reliance Jio अपना Jio Cloud AI भी लॉन्च करने जा रही है।आपको बता दे की Jio Cloud AI डाटा को स्टोर करने का एक ऑनलाइन स्टोरेज सिस्टम है।जिसमें आप अपने फोटो, वीडियो व डॉक्यूमेंटको सेव कर सकेंगे।मुकेश अंबानी ने कहा कि- इस दिवाली पर Reliance Industry, Jio Cloud AI लॉन्च करने जा रही है।जिसमें यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत 100 GB फ्री Cloud स्टोरेज प्रदान की जाएगी।जिसमें आप अपने फोटोज, वीडियो, डिजिटल डॉक्यूमेंट व अन्य सामग्री को सिक्योर तरीके से सेव कर सकेंगे।हालाँकि की Jio Cloud को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य हर घर तक AI को पहुंचना है।

Jio Home में ऐड होंगे नया फीचर।

Jio Home को लेकर भी अनाउंसमेंट की गई है, कि अब से Jio Home में नए फीचर ऐड किए जाएंगे।जिसमें की Jio Home में AI फीचर को ऐड किया जाएगा।जिसकी सहायता से जियो सेटअप बॉक्स को आसानी से प्रयोग किया जा सकेगा।वही बात की जाए इस नए फीचर की तो इसमें “Hello Jio” नाम से फीचर ऐड किया जाएगा।जिसकी सहायता से आप Hello Jio बोलकर Setup Box को आसानी से चला सकेंगे। इसके साथ-साथ Jio App Store को भी आसान बनाया जाएगा और इसकी इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जाएगा।इसके साथ-साथ jio tv+ पर 860 प्लस चैनल भी अब से आपको देखने को मिलेंगे।

Jio 5G के बढ़ते कदम।

AGM ने मुकेश अंबानी ने कहा कि- Jio 5G सबसे तेजी से दुनिया के साथ कनेक्ट होने वाला पहला नेटवर्क है।साथ में  उन्होंने कहा कि ये दुनिया में सबसे एडवांस 5G नेटवर्क में से एक बन गया है।इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि केवल 2 सालों में लगभग 13 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों ने 5G को अपनाया है। इसके साथ-साथ केवल 100 दिनों में ही 10 लाख एयर फाइबर के ग्राहक भी Jio द्वारा जोड़े गए।इसके साथ-साथ मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio सबसे बड़ा डिजिटल नेटवर्क बन गया है।उन्होंने कहा कि- जियो 5G ने देश को 5G डार्क से 5G ब्राइट में परिवर्तित किया है।

Jio ग्राहकों के आभारी।

मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio के मौजूदा समय में 49 करोड़ कस्टमर है। जो कि हर महीने एवरेज 30 GB डाटा का प्रयोग कर रहा है।इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जिओ के होम कस्टमर की संख्या 3 करोड़ है।इसके साथ-साथ मुकेश अंबानी ने कहा कि वह मौजूदा Jio ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हैं, कि उन्होंने Jio जैसे प्लेटफार्म को चुना।आपको बता दे की AGM का मुख्य उद्देश्य AI तकनीक को और अधिक बेहतर बनाने पर बल दिया।ताकि तकनीक की सहायता से लोगों के जीवन को और बेहतर बनाया जा सके।

AI से ये होंगे लाभ।

आपको बता दे की AI ऐसी तकनीक है। जिसकी सहायता से आप किसी भी कार्य को कुछ समय में पूरा कर सकते हैं।जैसे- की किसी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना या किसी भी प्रश्न का उत्तर जानना।यह AI की मदद से बहुत ही जल्द किया जा सकता है।वहीं AI का प्रयोग भी बहुत ही आसान है, इसे प्रयोग करने के लिए आपको वॉइस कमांड या टेक्स्ट टाइप द्वारा  दोबारा आप जानकारी प्राप्त कर सकते।Chat GPT AI का सबसे बढिया उदाहरण है।

वही बात की जाए Jio Brain Ai से हमारे देश में क्या-क्या फायदे होंगे तो चलिए वह भी जानते।

Jio Brain Ai की सहायता से देश के लाखों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।जिसकी सहायता से विद्यार्थी अब बड़े-बड़े कोर्सेज को आसानी से कर पाएंगे।इसके साथ-साथ Jio Brain Ai से 24* 7 मेडिकल सुविधाएं भी आसानी से मिल सकेगी।इसके साथ-साथ Jio Brain Ai से किसानों को  मौसम की भी जानकारी मिल सकेगी।वहीं शिक्षा की गुणवत्ता में और भी सुधार देखने को मिलेगा।

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment