Pathaan 2 से जुड़ी एक और नई अपडेट निकलकर आई सामने, इस दिन रिलीज होगी फ़िल्म।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शाहरुख खान ने वर्ष 2023 में अपने करियर की सबसे बड़ी दो फ़िल्में पठान और जवान से तहलका मचा दिया था.जनवरी 2023 में यशराज बैनर तले बनी फिल्म पठान ने शाहरुख खान के करियर के ग्राफ ना सिर्फ ऊपर उठाया, बल्कि इसके साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनकी एक सॉलिड एंट्री करवा दी.आपको बता दे की पठान फिल्म से ही यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई. फिल्म ने सुर्खियां तो बटोरी ही साथ ही 1000 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई भी की.अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी कि Pathaan 2 के बारे में कुछ अपडेट्स निकलकर सामने आ रही है. तो आईए जानते हैं क्या है यह अपडेट्स और कब तक रिलीज होगी Pathaan 2.

Pathaan 2 के राइटर ने दी बड़ी अपडेट।

आपको बता दे की पठान 2023 की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.जिसने1000 करोड़ रूपये की कमाई करने के साथ-साथ चहुँ ओर अपनी सुर्खियाँ भी बटोरी.अब इसी कड़ी में पठान के बाद मेकर्स Pathaan 2 की तैयारी में जुट गये है.आपको बता दे की अब Pathaan 2 को लेकर कुछ नई अपडेट्स निकलकर सामने आ रही है और यह अपडेट दी है फिल्म के राइटर अब्बास टायरवाला ने. हालांकि यह पहली बार है कि जब किसी ऑफिशियल शख्स ने Pathaan 2 को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट दिया है.आपको बता दे की अब्बास टायरवाला साइरस ब्रोचा (Cyrus Broacha ) के पॉडकास्ट शो Cyrus Says शो में पहुंचे थे. यहां पर अब्बास टायरवाला ने फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग मुदों पर बात की.इसके साथ-साथ उन्होंने Pathaan 2 को लेकर कुछ अपडेट साँझा की.

Pathaan 2 को लेकर दी यह बड़ी अपडेट।

आपको बता दे की अब्बास टायरवाला ने Pathaan 2 को लेकर साइरस ब्रोचा को बड़ी अपडेट है. अब्बास टायरवाला ने कहा की-“ Pathaan 2 शेड्यूल हो गई है, जिसकी स्क्रिप्ट भी पूरी हो चुकी है.अब इस फ़िल्म का डायलॉग लिखा जाना बाकी है.मैं आशा करता हूं कि मेकर्स अब मुझे इस फिल्म को ऑफर करेंगे”. इसके साथ-साथ अब्बास टायरवाला ने यह भी बताया की इस समय “वार-2” की शूटिंग जारी है.अब्बास टायरवाला की इन बातों से यह तो स्पष्ट है कि अब हमें Pathaan 2 भी जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी और इस फ़िल्म पर काम भी आरंभ चूका है.आपको बता दे की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा स्पाई यूनिवर्स को बढ़ाने में लगे हैं.क्योंकि वो हर फिल्म को एक अलग तरीके से बड़े पर्दे पर दर्शना  चाहाते हैं. और यही कारण है कि वह दमखम के साथ Pathaan 2 की तैयारी में जुट गये हैं.

अब नए डायरेक्टर, डायरेक्ट करेंगे Pathaan 2 ।

आपको बता दे की Pathaan 2 को लेकर भी मीडिया में एक और भी चर्चा चल रही है.कि इस बार Pathaan 2 को सिद्धार्थ आनंद नहीं बल्कि साउथ के कोई बड़े डायरेक्टर डायरेक्ट कर सकते हैं. इन खबरों के बीच अब लोगों ने यह अनुमान भी लगाना आरंभ कर दिया है, कि Pathaan 2 के लिए लोकेश कनगराज के पास जा सकतें है. हालांकि अभी तक यह कोई ऑफिशियल ख़बर नहीं है, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स का एक अनुमान मात्र भर है. हालांकि यह जरूर है की आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ आनन्द से कोई अलग डायरेक्टर की तलाश में है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आदित्य चोपड़ा यह नहीं चाहते कि स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्मों में एक जैसे पैटर्न को दोहराया जाए.बल्कि वो चाहते हैं कि स्पाई यूनिवर्स के अंडर बनी हर एक फिल्म अलग हो तथा ताजगी से भरपूर हो.और यही वह कारण है कि आदित्य चोपड़ा Pathaan 2 में डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की जगह अन्य डायरेक्टर को कास्ट करना चाहते हैं.

Pathaan 2 पर खर्च किए जाएंगे इतने करोड रुपए।

आपको बता दे की Pathaan 2 के बजट को लेकर भी अब खबरें सामने आ रही है.जिनमें बताया गया है कि Pathaan 2 में पहले वाली पठान फिल्म के मुकाबले करीबन 75 करोड रुपए ज्यादा खर्च किये जायेगें. आपको बता दे की आदित्य चोपड़ा इस बार कुछ अलग तरह की फिल्म बनाने जा रहे हैं और यही वह कारण है कि वह पठान 2 के VFX और स्क्रिप्ट में खुद शामिल हो रहे हैं. वही बात की जाए पठान 2 के कुल बजट की तो सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम वाली पठान के लिए 250 करोड रुपए खर्च किए गए थे. वहीं यदि बात की जाए पठान 2 के लिए तो यशराज प्रोडक्शन हाउस इस बार 325 करोड़ रुपए खर्च करने वाला है.

इस दिन रिलीज होगी Pathaan 2 ।

आपको बता दे की पठान 2 के ऑफिशल अनाउंसमेंट का अभी तक इंतजार है.लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पठान 2  तो इसी साल दिसंबर महीने में बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर सकती है.आपको बता दे की 25 जनवरी 2023 में पठान को रिलीज किया गया था.जो की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और इसी को देखते हुए फिल्म पठान-2 का दूसरा पार्ट अब जल्द ही रिलीज होने वाला है.हालांकि इससे पहले स्पाई यूनिवर्स की वार-2 और अल्फ़ा फ़िल्म आने वाली है. आपको बता दे की वार-2 में रितिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी नजर आएंगे.वही अल्फा की बात की जाए तो इसमें आलिया भट्ट नजर आएगी.

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment