यदि आपके पास भी BPL Ration Card है और सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे राशन का लाभ उठा रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए है।क्योंकि यदि आपने भी अपने राशन कार्ड में यह काम नहीं करवाया है, तो आपका राशन कार्ड भी अब कट सकता है। क्योंकी वर्तमान में, सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।जिसकी जानकारी आप को अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि यह सीधे आपसे संबंधित है।सरकार के अनुसार यदि आपने, अपने राशन कार्ड में किसी नए मेंबर को जुड़वाया है,या आपने अभी तक अपने राशन कार्ड में कुछ भी अपडेट नहीं करवाया है, तो यह जानकारी आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।यदि इस प्रक्रिया को पूरी नहीं करते हैं, तो आपको भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।तो अब जानते हैं कि ऐसा कौन सा वह कार्य है, जिसे चाहे पुराना BPL राशन कार्ड धारक हो या नया, यह कार्य करवाना बहुत अनिवार्य है, अन्यथा आपका भी राशन कार्ड कट सकता है।
BPL Ration Card की E-KYC करवाना अनिवार्य।
सरकार के अनुसार यदि आप BPL राशन कार्ड धारक हैं।और आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की KYC (केवाईसी) नहीं करवाई है।तो आप जल्द ही अपनेBPL राशन कार्ड की केवाईसी करवा ले।अन्यथा सरकार द्वारा आपका BPL राशन कार्ड काट दिया जाएगा और राशन कार्ड पर मिलने वाली सभी सुविधाओं को भी बंद कर दिया जाएगा।सरकार के अनुसार चाहे आप पुराने BPL Ration Card धारक हो या आपने अपने BPL Ration Card कार्ड में किसी अन्य सदस्य का नाम जुड़वाया है।उस स्थिति में भी आप अपने BPL Ration Card की E-KYC करवा ले।सरकार के नियमानुसार एक परिवार में जितने भी सदस्य इस योजना के पात्र हैं, वह सभी सदस्यअपनी E-KYC अवश्य करवा ले।अन्यथा BPL Ration Card पर मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा।
Also Read This-: अब अपनी Family ID में इस प्रकार करें, अपनी Verify Income चेक।
BPL Ration Card की E-KYC करवाना अनिवार्य क्यों है।
सरकार द्वारा BPL राशन कार्ड उपभोक्ताओं की E-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।इसका मुख्य कारण उपभोक्ताओं को BPL Ration Card पर मिलने वाली सुविधाएं है।क्योंकि सरकार का यह मानना है, कि E-KYC इसलिय लिए जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की BPL राशन कार्ड योजना से मिलने वाला लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिल रहा है।अर्थात इस योजना का लाभ किसी गलत व्यक्ति को तो नहीं मिल रहा।इसके साथ-साथ सरकार अन्य समस्याएं जैसे कालाबाजारी और अन्य अनियमितताओं पर भी नियंत्रण पाना चाहती।इसके साथ –साथ जिनके किसी सदस्य का निधन हो चुका है या वो एक्टिव नहीं है आदि। पर उस सदस्य के नाम से हर माह राशन जा रहा है। इसलिए नियमों के मुताबिक, ऐस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए उपभोक्ता को पाबंद किया जाएगा, ताकि एक्टिव सदस्यों को ही राशन मिल सके।और इस योजना को इसी प्रकार से सुचारू रूप से जारी रखा जा सके।तथा जो व्यक्ति वास्तव में इन योजनाओं का हक़दार है, उसे इन योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
BPL Ration Card की E-KYC किस प्रकार होगी।
BPL Ration Card, E-KYC करवाने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है।इसके लिए BPL राशन कार्ड धारक को सबसे पहले उसे राशन डिपो पर जाना है जहां पर से वह वर्तमान समय में राशन प्राप्त कर रहा है।जा कार्ड धारक जहां से राशन प्राप्त करना चाहता है।इसके बाद डिपू डीलर आपसे आप के आप के आधार कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करेगा।जिसमें आपका नाम आधार कार्ड नंबर शामिल है।इसके बाद में बायोमेट्रिक मशीन से डाटा प्राप्त करने के लिए आपसे आपके फिंगरप्रिंट (अंगूठे के निशान) लगवाए जाएंगे और जिससे बहुत ही जल्दी और बहुत ही सरल ढंग से आप के BPL Ration Card आपकी E-KYC पूर्ण हो जाएगी।
BPL Ration Card, E-KYC की क्या है, लास्ट डेट।
मौजूदा समय में मुफ्त राशन का लाभ लगभग 80 करोड़ लोग ले रहे हैं।इन सबके बीच अब राशन कार्डधारकों को आपूर्ति विभाग और खाद्य व रसद विभाग की तरफ से E-KYC करवाने को कहा गया है। ये काम राशन डीलर्स को पूरा करवाना है।आपूर्ति विभाग और खाद्य व रसद विभाग की तरफ से पहले BPL Ration Card धारकों को E-KYC करवाने के लिए 30 जून 2024 का समय दिया गया था, लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और अब आप 30 सितंबर 2024 तक E-KYC करवा सकते हैं।
|
|
Download BPL Ration Card HARYANA | CLICK HERE |
Download Family ID | CLICK HERE |
Check Your Ration Details | CLICK HERE |