New Car Discount 2024: इन गाड़ियों पर मिल रहा है 12लाख रूपये तक का डिस्काउंट, इस प्रकार करें लाखों तक की बचत।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अब बड़ी-बड़ी ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की बिक्री के लिए New Car Discount 2024 डिस्काउंट ऑफर लॉन्च कर दिए हैं.यदि बात की जाए इन ऑफर्स की तो इन कंपनियों ने नई कार खरीदने पर लाखों के डिस्काउंट ऑफर जारी किए है.आपको बता दे कि भारत में वर्ष के अंत में दो-तीन महीने ऐसे होते हैं,जोकि त्योहारों की दृष्टी से काफ़ी महत्वपूर्ण माने जाते है और यही वह समय होता है, जिसमें ग्राहक नई गाड़ियां खरीदने के इच्छुक होते हैं. ऐसे में बड़ी-बड़ी कार कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करती है और इसके साथ-साथ डीलरशिप की स्टॉक वाली गाड़ियों को भी भारी डिस्काउंट में बेचती है. अब ऐसे में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा, हुंडई, महिंद्रा,टोयोटा जैसे ब्रांड ने भी ग्राहकों को रिझाने के लिए भारी भरकम डिस्काउंट वाले ऑफर लॉन्च कर दिए है. तो आईए जानते हैं कि यदि आप सितंबर महीने में नई कार खरीदते  हैं तो कितने रुपए तक की बचत कर सकते हैं.

New Car Discount 2024 में मारुति पर इतने रुपए तक की छूट।

 

यदि बात की जाए मारुति कार ब्रांड की तो सितम्बर महीने में S-Presso, Alto k10, Wagon R, Celerio जैसी कारों पर 57000 रुपए तक की छुट मिल रही है. जिसमें कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस और शोरूम ऑफर भी शामिल है. वही बात की जाए स्विफ्ट मॉडल की तो इस पर ₹35000 तक की छूट मिल रही है. वही Fronx(फ्रॉन्क्स) सियाज, इग्निस, ग्रैंड विटारा, बलेनो,इनविक्टो जैसे मॉडल पर ₹15000 से लेकर ₹100000 तक की छूट है. इसके साथ-साथ डिजायर, ब्रेजा,अर्टिका और इको पर भी रुपए बचाने का शानदार मौका है. वहीं बात की jimny की तो इस महीने Jimny खरीदने पर आप पूरे एक लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

New Car Discount 2024 में हुंडई पर करें कितने लाख तक की बचत।

आपको बता दे की हुंडई की कारों पर भी सितंबर महीने में खरीदारी करने पर कंपनी द्वारा बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दे की सितंबर महीने में हुंडई की कार खरीदने पर ₹20,000 से लेकर 2 लाख ₹ तक बचाए जा सकते हैं. बात की जाए हुंडई की गाड़ियों की तो इसमें Hyundai Kona EV और TUCSON Diesel पर ₹20,000 से लेकर ₹2 लाख तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.वहीं बात की जाए Hyundai grand i10 Nios की तो इस पर 48,000₹ तक की छुट मिल रही है. जिसमें ₹35000 का कैश डिस्काउंट के साथ ₹10000 का एक्सचेंज बोनस और ₹3000 का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है. वही बात की जाए हुंडई की I20 की तो इस पर ₹45000 तक की छूट प्रदान की जा रही है.

New Car Discount 2024 में टाटा कारों पर भी मिल रही है इतने रुपए की छुट।

वही बात की जाए टाटा कारों की तो टाटा पर भी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.जिसमें टाटा अपनी बेस्ट सेलिंग कारें जैसे की टाटा सफारी, टाटा नेक्सोंन, हैरियर और टीगोर तक पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. बात की जाए Tata Nexon की तो कंपनी इस पर ₹16000 तक की बचत का ऑफर दे रही है. वहीं बात की जाए टाटा सफारी की तो कंपनी टाटा सफारी पर कंपनी ₹50,000 से लेकर 1.4 लाख तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वही बात की जाए टीगोर की तो कंपनी टीगोर पर 90000 रुपए तक की छूट ऑफर कर रही है.

New Car Discount 2024 में जीप ब्रांड पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर।

अब बात की जाए jeep ब्रांड की तो जीप ब्रांड भी अपनी Jeep Grand Cherokee(चेरोकी) पर भारी डिस्काउंट दे रही है.आपको बता दे कि यदि आप सितंबर महीने में जीप ब्रांड की चेरोकी खरीदने हैं, तो आपको ₹12लाख तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. हालांकि यह ऑफर स्टॉक के क्लियर होने तक है,अगर स्टॉक क्लियर हो जाता है तो इस मामले में आप डिस्काउंट से वंचित रह सकते हैं. वही आपको बता दे की कार डिस्काउंट को लेकर पूर्ण जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से भी संपर्क कर सकते हैं.अत: अब यदि आप सितम्बर महीने मे नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो एक बार इन डिस्काउंट ऑफर्स पर भी जरूर विचार करने और डिस्काउंट ऑफर रहते आप अच्छे बजट में अच्छी गाड़ियां खरीद सकते हैं.

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment