हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पोर्टल को लॉन्च किया। जिसके माध्यम से अब हरियाणा सरकार राज्य में कम आय वाले बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएगी। ‘राम भगत’ सम्मान समारोह कुरुक्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा की ‘अयोध्या जी में जनता राम मंदिर के दर्शन करने के लिए ललायित है। इनमें से वे व्यक्ति जो बुजुर्ग है, जिनकी आयु 60 वर्ष है तथा गरीब है और जिनका BPL कार्ड बना हुआ है। उनके लिए हमने एक विशेष पोर्टल लांच कर दिया है। जिसके माध्यम से हम उन गरीब बुजुर्ग व्यक्तियों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाएंगे।
कब से होगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा की 22 जनवरी, 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर कमलों से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी,उस दिन वहाँ सीमित लोग जाएंगे।उसके बाद हरियाणा के 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग जिनकी आय कम है, उन्हें हम “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” के माध्यम से अयोध्या दर्शन के लिए नि:शुल्क यात्रा करवाएंगे।
योजना की मुख्य पहलू।
- BPL परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को मिलेगा लाभ।
- 22 जनवरी 2024 के बाद अयोध्या के लिए रवाना होगा पहला जत्तथा।
- आगामी समय में इस योजना का किया जाएगा विस्तार।
राम भक्त समाज समारोह में मनोहर लाल खट्टर का भाषण।
राम भक्त समाज समारोह में मनोहर लाल खट्टर ने अपने भाषण में कहा की भगवान श्री राम जी के नाम में इतनी ताकत है कि पत्थर भी डूबने के बजाय तैरने लगता है।आज श्री राम जी की कृपास्वरूप कुरुक्षेत्र में आयोजित “राम भक्त सम्मान समारोह” में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री राम जी के चरित्र का वर्णन करने वाली रामलीलाओं का समुद्र से लेकर हिमालय तक और देश-विदेश में भी मंचन किया जाता है।रामलीला के माध्यम से श्री राम जी के जीवन के आदर्श और मर्यादाओं को जनता तक पहुंचाने वाले कलाकार बहुत पुण्य और दैवीय कार्य कर रहे हैं। श्री राम जी की ही प्रेरणा से हमने अपने संकल्प को पूरा करते हुए “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पोर्टल” के माध्यम से 60 वर्ष से ऊपर के कम आय वाले व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर अयोध्या दर्शन के लिए नि:शुल्क यात्रा का शुभारम्भ कर दिया है।
कार्यक्रम की अन्य झलकियाँ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता का आभिवादन करते हुआ।
‘राम भगत’ सम्मान समारोह कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान की एक तस्वीर