हरियाणा सरकार ने नये वर्ष पर सरकारी कर्मियों को दिया कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का तोहफा,पढ़े पूरी खबर।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नए वर्ष का आगाज होते ही हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व उनके आश्रितों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा सुविधा का बड़ा तोहफा दिया है।सोमवार को हरियाणा के  राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभरंभ किया।इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी व उनके आश्रितों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना में शामिल किया गया है इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

CMO Haryana ने दी जानकारी।

CMO हरियाणा ने अपने ऑफिसियल X (twitter) अकाउंट के माध्यम से जानकारी साँझा करते हुए लिखा की -सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा विकसित करने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आज राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के साथ सरकारी कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए ‘कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं’ के विस्तार का शुभारम्भ किया।

Read Also: मनोहर लाल खट्टर ने की ‘वन टाइम सेटलमेंट’ स्कीम लागू, हरियाणा के व्यापारी को होगा इसका लाभ।

इस वर्ष किया गया था, इस योजना का शुभारंभ।

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में 1 नवंबर 2023 को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा को आरंभ किया था।जिसमें आरंभ में केवल दो ही विभाग, मत्स्य व बागवानी के कर्मचारियों को शामिल  करते हुए पायलट आधार पर इस योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसे आज सभी नियमित कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया गया है।

अब इस प्रकार होगा, कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना में विस्तार।

हरियाणा सरकार ने कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा को जब प्रारंभ किया था तो, आरंभ में केवल दो ही विभाग बागवानी एवं मत्स्य पालन विभाग को शामिल करते हुए पायलट आधार पर इस योजना को आरंभ किया था। लेकिन आज हरियाणा के राज्पाल एवं मुख्यमंत्री ने योजना को विस्तार देते हुए बागवानी और मत्स्य पालन विभाग के साथ-साथ आईएएस, आईपीएस, और आईएफओएस के कर्मचारियों और उनके आश्रितों तक भी इस योजना का विस्तार किया है। यह योजना आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संगठन प्राधिकरण के माध्यम से चलाई जा रही है।

सभी लाभार्थियों को होगा कैशलेस सुविधा का लाभ

“कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना” से सभी हितधारकों जैसे पैनल अस्पतालों और लाभार्थियों को इस कैशलेस योजना से लाभ होगा। क्योंकि इसके अंतर्गत सूचीबद्ध प्रक्रिया पूर्ण रूप से कैशलेस होगी और अस्पताल को एक निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर एक ही प्लेटफार्म से उसके दावों को मंजूरी मिलेगी।यह योजना लाभार्थी और अन्य हितधारकों को अधिक कुशल,निर्बोध, परेशानी मुक्त और समयबद्ध सेवा प्रदान करेगी।

इन बीमारियों का हो सकेगा इलाज।

 कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत जीव-अघात आपात बीमारियां यानि की हृदय सम्बन्धी, आपात स्थिति, मस्तिष्क रक्तस्राव, कोमा, बिजली का झटका, थर्ड या फोर्थ स्टेज कैंसर और किसी भी प्रकार की दुर्घटना को शामिल किया जाएगा।इसके साथ में कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करते हुए सभी प्रकार के इनडोर उपचार व डे केयर प्रक्रिया को योजना में शामिल किया गया है।

इन अस्पताल में लाभार्थी ले सकेंगे योजना का लाभ।

 कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपने स्वास्थ्य संबंधी उपचार के लिए  DGHS (Directorate General of Health Services) पैनल में शामिल सभी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकेंगे। तथा इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के इलाज पर खर्च होने वाला पैसा भी या पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा ही वहन किया जाएगा।

किस दस्तावेज़ के आधार पर लाभार्थी उठा सकेगें इस योजना लाभ।

 कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के अंतर्गत लाभ उठाने वाले लाभार्थी के लिए सरकार द्वारा E-Card, CCHF-Card जारी किया जाएगा। इसके अलावा भी इस योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थी के लिए लाभार्थी का पेयी कार्ड,आधार कार्ड, या परिवार पहचान पत्र के माध्यम से भी लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकेगें।

इस प्रकार करें ऑनलाइन आवेदन

STEP-1 सबसे पहले आपको ब्राउज़र में https://beneficiary.nha.gov.in/ टाइप करना है या दर्शये लिंक पर click करें।

STEP-2  इस चरण में आपको Beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तथा वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक  करना है।

कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा

STEP-3 इस चरण में आपके अपने द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।जिसे आप को वहाँ पर भरना होगा और दर्शये गये  कैप्चा कोड को भरकर Login करना होगा। जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।

STEP-4  इस चरण में  पोर्टल में Login होने के बाद मैं आपको Haryana State का चुनाव करना है। और scheme आप्शन में CCHFE ही सेलेक्ट करना है। और अन्य मागीं गये जानकरी आप को भरनी होगी।

STEP-5 इसके बाद आपको  e-KYC करनी होगी।यदि आपने पहले ही  e-KYC रखी है तो, आप को e-KYC स्टेटस identify शो होगा। इसके बाद आप वहां से अपना आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।

यह अधिकारी रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा व आयुषमान भारत के सीईओ राजनारायण कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

आमजन के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना पहले से लागू।

 इससे पहले हरियाणा सरकार ने आमजन को राहत प्रदान करते हुए आयुष्मान भारत योजना का पोर्टल भी खोला था।जिसके अंतर्गत जिन  परिवार की परिवार पहचान पत्र वार्षिक आय 1,80,000 या इससे कम थी। उन परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ हरियाणा सरकार द्वारा दिया जा रहा था।हाल ही के दिनों में ही इस योजना का और विस्तार करते हुए हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जोड़ा है।जिन परिवारों की परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से लेकर 3,00,000 लाख रुपए तक है।

आयुष्मान भारत कार्ड योजना से वंचित के लिए चिरायु कार्ड योजना का आरंभ।

 आयुष्मान भारत योजना से वंचित हरियाणा के नागरिकों के लिए हरियाणा सरकार ने 5 नवंबर 2023 से चिरायु कार्ड योजना को भी आरंभ किया था।इस योजना के अंतर्गत भी यदि किसी परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 से लेकर ₹3 लाख तक है।ऐसे परिवार भी मामूली 1500रू वार्षिक खर्च करके इस योजना में शामिल हो सकते हैं।इस योजना की अंतर्गत अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य आपूर्ति का लाभ प्रदान किया जाता है। चिरायु कार्ड योजना में शामिल होने के लिए इन निम्नलिखित शर्तों का पालन करना होगा।

  1. PM-JY चिरायु योजना के तहत, आयुष्मान भारत का लाभ परिवार पहचान पत्र आईडी (पीपीपी आईडी) के अनुसार प्रति वर्ष ₹ 1.80 लाख से ₹ 3.00 लाख तक की सत्यापित वार्षिक पारिवारिक आय वाले लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।
  2. लाभार्थी परिवार द्वारा प्रति वर्ष प्रति परिवार 1500 रुपये का मामूली योगदान-सह-पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया जाना है।
  3. सफल सत्यापन और नामी योगदान के प्रस्तुतीकरण के बाद, कार्ड 11.2023 से सक्रिय हो जाएंगे जिससे लाभार्थी को आपूर्ति हॉस्पिटलों में उपचार के लिए सक्षम होने में सहायता मिलेगी।
  4. जो भी लाभार्थी परिवार 1 जनवरी से 31 मार्च, 2024 के बीच भुगतान करेगा, उसे 1 अप्रैल, 2024 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment