ED ने हरियाणा के इन विधायकों के घर मारा छापा, इस विधायक के घर से मिला रुपयों का खजाना।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ED ने अवैध खनन और फर्जी E-रवाना के मामले में कांग्रेस,भाजपा व इनेलों के तीन नेताओं और उनके चार करीबियों के तकरीबन 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी करनाल,यमुनानगर, सोनीपत, चंडीगढ़, फरीदाबाद और मोहाली में की गई है। इसमें यमुनानगर के पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उसके तीन करीबियों के 7 ठिकानों पर छापेमारी की गई।आपको बता दे की 7 साल में दिलबाग सिंह है उसके करीबियों पर यह तीसरी बार छापेमारी है। इससे पहले भी दो बार ED उनके ठिकानों की जांच कर चुकी है।इसके अलावा करनाल और सोनीपत में भी दिलबाग सिंह के करीबियों के घर ED ने छापेमारी की।

Read also: हरियाणा सरकार के इन मंत्रियों ने घर मरम्मत के नाम पर बहाये इतने करोड़ रूपये, इस रिपोर्ट में हुआ ख़ुलासा।  

दिलबाग सिंह व उनके करीबियों पर किन किन जगह ED की रेड

 

परिवर्तन निदेशालय ने यमुनानगर में इनेलों के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर रेड की। दिलबाग सिंह इनेलों विधायक अभय सिंह चौटाला के समधी भी है इसके साथ-साथ दिलबाग सिंह के महाराणा चौक के पास ऑफिस, सेक्टर18 में खनन एजेंसी के ऑफिस, व कलेसर में फार्म हाउस पर छापेमारी की। साथ ही में संजय गुप्ता व इंद्रपाल के घर भी ED ने छापे मारी की।बताया जा रहा है की- संजय गुप्ता व  इंद्रपाल सिंह दिलबाग सिंह के करीबी हैं।इसके अलावा दिलबाग सिंह के अन्य करीबी गुरुबाज सिंह के ऑफिस पर भी ED की टीम पहुंची। इससे पहले जनवरी 2022 में भी आयकर विभाग पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के जाँच के लिए पहुँची थी।

दिलबाग सिंह के घर से क्या-क्या हुआ बरामद।

 

 खबरों कीमन तो पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर से ED की टीम को 5 करोड रुपए नगद बरामद हुए है। हालांकि नोटों की गिनती का सिलसिला अभी तक भी शुरू है।इसके अलावा दिलबाग सिंह के घर से विदेशी हथियार जो की मेड इन जर्मनी के बताये जा रहे है।इसके साथ-साथ जिंदा 300 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।इसके साथ-साथ पूर्व विधायक के घर से 100 बोतल शराब की भी बरामद हुई है।इसके साथ-साथ ED को विधायक के घर से सोने व चांदी के बुलियन(बुलियन सोनी व चांदी के विशुद्ध टुकड़े) भी प्राप्त हुए हैं।इसके साथ-साथ पूर्व विधायक के घर से विदेशी कागजात भी बरामद हुए हैं, जिन पर अभी भी कार्रवाई चल रही है।

अभय सिंह चौटाला की अभी तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

परिवर्तन निर्देशन में द्वारा दिलबाग सिंह पर की गई रेड के मामले में इनेलों विधायक अभय सिंह चौटाला की अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं आई है।आपको बता दें कि दिलबाग सिंह इनेलों के पूर्व विधायक और अभय सिंह चौटाला के समाधि भी है।खबरों की माने तो अभी तक केवल दिलबाग सिंह के घर व ऑफिस पर ही ED द्वारा छापेमारी की गई है।सूत्रों की माने तो ED दिलबाग सिंह के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है।

कांग्रेस विधायक के घर भी ED की छापे मारी।

ED ने कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पवार के करनाल स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की।परिवर्तन निदेशालय के 20 अधिकारियों की टीम सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार के सेक्टर 15 अस्तित्व निवास पर पहुंची थी।उसे समय सुरेंद्र पवार घर पर ही थे, अधिकारियों ने उनसे रेत खनन से जुड़े मामले में पूछताछ की तथा साथ में ही इस मामले से जुड़े दस्तावेजों को भी चेक किया। देर शाम तक विधायक के घर के अलावा ऑफिस और अन्य ठिकानों पर भी टीम जांच के लिए पहुंची।बता दे की कांग्रेस से पहले सुरेंद्र पवार इनेलों पार्टी में शामिल थे।लकिन बाद में वे कांग्रेस पार्टी में आए और चुनाव जीतकर विधायक बने।सुरेंद्र पवार का हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी खनन का कारोबार है।

सुशील कुमार ओझा के घर भी ED ने की छापेमारी।

इसके अलावा ED ने सुशील कुमार ओझा के घर भी छापेमारी की। सुशील कुमार ओझा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव राज ओझा के भाई है। ED ने सुशील कुमार ओझा के सेक्टर 15 ए फरीदाबाद स्थित घर में करीबन साढे पांच बजे छापा मारा इस दौरान परिवर्तन निर्देश के अधिकारियों ने सुशील कुमार ओझा के मोबाइल, लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए हैं इसके अलावा ED के अधिकारी शाम तक जांच में लग रहे।इस दौरान मकान को चारों तरफ से बंद रखा गया तथा किसी को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।बताया जा रहा है। की ED को खनन कारोबार में मनी लांड्रिंग का अंदेशा है।जिसमें ED को करोड़ों रूपये  की हेयर फेयर होने की आशंका है।

भाजपा नेता मनोज वधवा के घर भी ED का छापा।

परिवर्तन निदेशालय की टीम ने करनाल के सेक्टर 13 में भाजपा नेता मनोज वधवा के घर भी छापेमारी की। खबरों की मानी तो लगातार30 घंटे से उनके घर पर ED की कार्रवाई चल रही है।ताजा अपडेट के अनुसार सेक्टर 32 जहाँ इन का एक अन्य ठिकाना है उस पर भी ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मनोज वधवा का यमुनानगर में खनन का कारोबार है।मनोज खनन के काम में यमुनानगर से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के करीबी बताये जा रहे हैं।इससे पहले 2014 में मनोज वधवा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था।जिसमें वो हार गए। इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए थे। खबरों की माने तो मनोज वधवा अब मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

ED की कार्रवाई पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

विधायकों के घर ED की हुई इस कार्रवाई पर विपक्ष ने बीजेपी पर हमला बोला है। परिवर्तन निर्देशनले की इस कार्रवाई पर कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री करण दलाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि-यह एक बहुत बदकिस्मती की बात है।उन्होंने कहा कि- भाजपा सरकार‘संवैधानिक एजेंसियों’ का दुरुपयोग कर रही है। तथा वह अपनी विरोधी पार्टियों के नेताओं के घर पर ही छपी डलवा रही है।उन्होंने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार के घर ED के छापेमारी की कड़े शब्दों में निंदा की और उन्होंने कहा कि- वह(BJP) उन पर दबाव बना कर उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रही है।करण दलाल ने कहा कि- भाजपा सरकार ED जैसी संवैधानिक एजेंसी का प्रयोग केवल उन्हीं लोगों के लिए कर रही है, जो रोजगार व अन्य मुद्दों की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा की- भाजपा सरकार ED का डर दिखाकर उन लोगों को डरा रही है,जो इनकी बातों को नहीं मान रहे।

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment