नागरिक संसाधन सूचना विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा आज (CPLO Fess Link Active) CRID पंचायत लोकल ऑपरेटर(CRID-Panchayat Local operators) की परीक्षा के लिए किए जाने वाले भुगतान का लिंक एक्टिव कर दिया गया है।आप आज से ही Crid पंचायत लोकल ऑपरेटर के आवेदन की फीस जमा करवा सकते हैं। 10.12.2023 तक आवेदक CRID पंचायत लोकल ऑपरेटर की फ़ीस का भुगतान कर सकता है।
कितना करना होगा फ़ीस का भुगतान।
हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी द्वारा CRID पंचायत लोकल ऑपरेटर के लिए फ़ीस के रूप में ₹1000 का भुगतान करना होगा।उसके बाद में आवेदक की दो चरणों में परीक्षा होगी।जिसमें आवेदक द्वारा प्रथम चरण पास करने पर आवेदक को ₹500 की राशि डिपार्टमेंट द्वारा वापस कर दी जाएगी।
कितने चरण में होगी परीक्षा।
CRIDपंचायत लोकल ऑपरेटर की परीक्षा को मुख्य रूप से दो (Two Step) चरणों में पूरा किया जाएगा। जिसमें में प्रथम चरण में एक कंप्यूटर बेस्ड Exam होगा। जिसे आवेदक को पास करना होगा,उसके बाद में दूसरे चरण की परीक्षा पास करनी होगी।उसके उपरांत उसे उसकी जॉब लोकेशन के अनुसार उसे नौकरी पर रखा जाएगा।
फीस की अंतिम तिथि(CPLO Fess Link Active Image)।
CRID पंचायत लोकल ऑपरेटर की परीक्षा देने के इच्छुक व्यक्ति 10.12.2023 तक अपने फॉर्म की फ़ीस जमा करवा सकता है। ऐसा नही करने वाले आवेदक का आवेदन फॉर्म रद्द माना जाएगा।
(CPLO Fess Link Active)CRID-Panchayat Local Operators Vacancy 2023 |
Recruitment Organization | Citizen Resources Information Department |
Pay Fess | Click Here |
Fess Last Date | 10.12.2023 |