BSNL ने अब इस क्षेत्र में मारी बाजी, Jio-Airte-Vi को भारी नुकसान।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टेलीकॉम सेक्टर से एक बड़ी खबर आ रही है. इस खबर के अनुसार कुछ आंकड़े निकाल कर सामने आए हैं.जो की जियो एयरटेल और वोडाफोन की नींद उड़ा सकते हैं. इस खबर के अनुसार BSNL ने वह कार्य कर दिया,जोकी jio-airtel-vodafone तीनों देखते रह गए और BSNL ने इस बार बाजी अपने नाम कर ली. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने तीनों कंपनियां जिओ, एयरटेल और वोडाफोन को पीछे छोड़ दिया. तो आईए जानते हैं कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ है,जो कि यह तीनों कंपनियां BSNL से पीछे हो गई है.

ट्राई(TRAI) ने जारी की रिपोर्ट।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(TRAI ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के माध्यम से उन्होंने कुछ आंकड़े पेश किए हैं.जोकि काफ़ी चौकाने वाले है, इन आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में रिलायंस जिओ, एयरटेल भारती और VI (वोडाफोन-आइडिया) को सबसे ज्यादा ग्राहक खोने पड़े. जिसका मुख्य कारण जुलाई महीने में इन तीनों कंपनियों द्वारा रिचार्ज के प्लान में बढ़ोतरी करना बताया गया है. आपको बता दे कि इन तीनों कंपनियों ने अपने तारिफ प्लेनों में 11% से लेकर 25% तक की बढ़ोतरी की थी. इसके विपरीत सरकारी कंपनी बीएसएनएल(भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने टैरिफ प्लानो में कोई बदलाव नहीं किया और ना ही उनमें वृद्धि की और यही कारण है,कि बीएसएनएल ने जुलाई महीने में सबसे ज्यादा नए कस्टमर जोड़ने का कार्य किया.

BSNL ने जोड़े इतने नए ग्राहक।

आपको बता दे की प्लान बढ़ाने के कारण जियो जैसी बड़ी कंपनी को 7.50 लाख ,एयरटेल को 1.69 मिलियन और VI (वोडाफोन-आइडिया) को 1.41 मिलियन ग्राहकों को खोना पडा है. हालांकि इन कंपनियों द्वारा अपने ग्राहक खोने के बाद में मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो रिलायंस जिओ के पास 475.76 मिलियन, एयरटेल भारती के पास 387.32 मिलियन और VI के पास 215.88 मिलियन का कस्टमर बेस रह गया है. वही बात की BSNL के नए ग्राहकों को जोड़ने की तो कंपनी ने जुलाई महीने में 2.93 मिलियन नए ग्राहकों को जोड़कर BSNL को एक लंबी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. वही बात की जाए BSNL के मौजूदा ग्राहकों की तो नए ग्राहकों के साथ BSNL के मौजूदा ग्राहक 88.51 मिलियन हो गए हैं.

कस्टमर शेयर में क्या है इन कंपनियों का हाल।

वही बात की जाए जुलाई महीने में जिओ, एयरटेल और VI के कस्टमर शेयर की तो रिलायंस जिओ का 40.68 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा. वही बात की जाए एयरटेल भारती के मार्केट शेयर की तो 33.12 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया का 18.46 प्रतिशत मार्केट शेयर जुलाई में गिर गया. वही बात की जाए BSNL के कस्टमर मार्केट शेयर की तो जुलाई महीने में 7.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी वाला रहा. यानी कि BSNL का कस्टमर शेयर मार्केट जुलाई महीने में 7.59% बढ़ गया है.

 4G/5G सर्विस में क्या है, इन कंपनियों का हाल।

वही बात की जाए इन कंपनियों के 4G/5G सर्विसेज के हाल की तो एयरटेल भारती जुलाई महीने में उच्च भुगतान यानी कि हाई पेमेंट में 4G और 5G सर्विसेज यूजर को जोड़ने वाला एक मात्र प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर बन गया है. जिसने जुलाई महीने में 2.56 मिलियन नए यूजर को अपने साथ जोड़ा. वहीं रिलायंस जिओ ने जुलाई महीने में 7 लाख 60 हजार 4G/5G ग्राहकों को खो दिया. वही बात की जाए VI(वोडाफोन-आइडिया) की तो VI ने जुलाई महीने में 1.01 मिलियन 3G/4G ग्राहकों को खो दिया. इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दे की VI ने अभी तक अपनी 5G सर्विसेस को लॉन्च नहीं किया है.

BSNL का 4G/5G सर्विस में क्या है, हाल।

वही आपको बता दें कि बीएसएनएल ने भी अभी तक अपनी 5G सर्विसेस को लॉन्च नहीं किया है.लकिन बीएसएनएल ने कुछ क्षेत्रों में अपनी 4G सर्विसेज को लॉच कर दिया है. आपको बता दे कि बीएसएनएल अभी तक अपनी 4G सर्विसेस को सभी जगह पर लागू नहीं कर पाया है, लेकिन बावजूद इसके BSNL में जुलाई महीने में सबसे ज्यादा 4.5 मिलियन वायरलेस ब्रॉडबैंड यूजर बेनिफिट हासिल किया है. जिससे BSNL के मोबाइल ब्रॉडबैंड यूजर्स का आधार 25.42 मिलियन हो गया था. यानी कि BSNL ने एक्टिव यूजर के मामले में तीनों कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. जिसमें BSNL ने जुलाई महीने में 2.91 मिलियन ग्राहक बढ़कर 49.49 मिलियन हो गए थे.

कब तक मिलेगी BSNL 4G की बेहतर सर्विसेज।

आपको बता दे कि बीएसएनएल 4G ने ग्राहकों को सस्ते टैरिफ प्लान के आधार पर 4G इंटरनेट प्रदान करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. और अब जल्द ही बीएसएनएल पूरे देश में प्राइवेट कंपनियों की तरह ही अपने ग्राहकों को भी बेहतर 4G सर्विसेज उपलब्ध करवा सकेगी.आप को बता दे की बीएसएनएल अपने 4G नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है.और जल्द ही वह अपने ग्राहकों को बेहतर 4G सर्विसेज उपलब्ध करवा सकेगी. आपको बता दे कि बीएसएनएल ने हाल ही के दिनों में अपने 4G नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए 6000 हजार करोड रुपए का फंड भी जारी किया था.इसके साथ-साथ 1 लाख मोबाइल टावर इंस्टॉल भी करने का दावा किया है. अब इन्हीं बातों के मध्य नज़र बीएसएनएल में लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है.

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment