Bajaj Housing Finance: अब Share Market में IPO के जरिए कुछ बड़ा करने की तैयारी में।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी IPO में निवेश करने के शौकीन है और पिछले दिनों आए इश्यू में आप भी पैसे लगाने से चूक गए हैं।तो यह खबर आपके लिए बहुत ख़ास है।आपको बता दे की बहुत ही जल्द आपको अच्छी कमाई करने का मौका मिलने वाला है।क्योंकि IPO बाजार में अब बहुत ही जल्द 6,500 करोड़ का एक बहुत बड़ा इश्यू खुलने जा रहा है।वही इस इश्यू को पेश करने वाली कंपनी का यदि हम जिक्र करें, तो यह IPO देश के सबसे बड़ी जानी मानी फाइनेंशियल कंपनी Bajaj Housing Finance है,जो इस IPO को इश्यू करने जा रही है।

Bajaj Housing Finance IPO इस दिन होगा ओपन।

Bajaj Housing Finance के IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को इसका काफी लंबे समय से इंतजार से इंतजार था।Bajaj Housing Finance अब इस IPO को ओपन करने की तैयारी में है।आपको बता दे कि अब इस IPO की बोली 9 सितंबर को लगाई जाएगी।रिपोर्ट की माने तो इस IPO में निवेशकों को पैसा लगाने के लिए केवल 3 दिन का समय मिलेगा।वही बात की जाए इस IPO के क्लोज होने की तो 11 सितंबर को यह IPO बंद हो जाएगा।आपको बता दे की कंपनी की तरफ से अभी तक इस IPO के प्राइस बैंड के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।

इतने करोड़ के शेयर किए जाएंगे जारी।

Bajaj Housing Finance IPO ने अपने Primary stake holding का हिस्सा बेचकर IPO के जरिए बाजार से 6500रु करोड रुपए कमाने का प्लान बनाया है।आपको बता दे कि इस IPO के जरिए निवेशकों के लिए 3560₹ करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे।इसके अलावा Bajaj Housing Finance के प्रमोटरों और मौजूदा Stakeholders द्वारा ऑफर फॉर सेल के द्वारा 3000 करोड रुपए के शेयर बेचे जाएंगे।आपको बता दे कि इस IPO का प्राइस बैंड 68 से 70₹ रखा गया है।इसके अलावा इसके एंकर निवेशकों के लिए यह IPO शुक्रवार, 6 सितंबर को इशू कर दिया जाएगा।

इस दिन होगी लिस्टिंग।

आपको बता दें कि Bajaj Housing Finance के IPO 9 सितंबर से 11 सितंबर तक ओपन रहेंगे।12 सितंबर से कंपनी के शेयर की अलॉटमेंट प्रकिया शुरू होगी और 13 तारीख से रिफंड प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।इसके साथ-साथ 13 सितंबर से ही बोली लगाने वाले निवेशकों के डिमैट अकाउंट शेयर क्रेडिट करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी जाएगी।वही शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग के लिए16 सितंबर 2024 की तारीख तय की गयी है।

ग्रे मार्केट में भी उछाल।

आपको बता दे की Bajaj Housing Finance के IPO की ग्रे मार्केट में अभी से ही उछाल देखने को मिल रहा है। Bajaj Housing Finance के लिए प्रीमियम इश्यू  बैंड के ऐलान से पहले ही यह जोरदार तेजी के साथ बढकर 65 रु प्रति शेयर हो गया है।आपको बता दे की इस शेयर के लिए बुक रनिंग लीड रोल में Kotak Mahindra Capital Bank, Securities India, Axis Capital, Goldman Securities, SBI Capital Markets, JM Financial और IIFL Securities भी शामिल है। हालांकि यह तो IPO ओपन होने के बाद में ही पता चलेगा, कि यह कितना कमाल कर पता है तथा इसकी लिस्ट में निवेश को कितना फायदा होता है।

इस प्रकार बने लाभ के भागीदार।

आपको बता दे कि यदि आपके पास 15000 ₹ है, तो आप भी इस IPO में बोली लगाकर लाभ के भागीदार बन सकते हैं।आपको बता दे की Bajaj Housing Finance में इस IPO के तहत एक लॉट का साइज 214 शेयर का रखा है। यानी कि आपको एक लॉट खरीदने के लिए 214 शेयर तो खरीदने ही होंगे।इससे कम आप नहीं खरीद सकते।वही इस IPO के प्राइस बैंड की बात की जाए तो आपको एक लॉट के लिए 14,980 की राशि देनी होगी।वहीं अगर लॉट की संख्या की बात की जाए तो आप अधिकतम केवल 13 लोग ही खरीद सकते हैं।इस हिसाब आप 13 लॉट के 1,94,740 का निवेश करना होगा।

 Bajaj Housing Finance की स्थापना।

आपको बता दे की Bajaj Housing Finance की स्थापना 2008 में की गई थी।जिसे 2015 मेंनेशनलहाउसिंग बैंक के साथरजिस्टर किया गया था।2018 से ही यह कंपनी होम लोन तथा  मॉर्टगेज लोन देने का कार्य कर रही है।तथा यह देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी Bajaj Group का हिस्सा है।वर्तमान समय में इस कंपनी के 20 राज्यों में 215 ब्रांचो का एक बड़ा नेटवर्क है तथा 3 लाख से अधिक एक्टिव कस्टमर है। जिसमें से ज्यादातक ( 80% से अधिक) Home Loan के ग्राहक है।

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment