हरियाणा सरकार, प्रदेश वासियों के लिए आए दिन नई-नई योजनाओं को लांच कर रही है।तथा उन्हीं योजनाओं को सही ढंग से लागू करने के लिए नए पोर्टल भी हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च किये जा रहे है।अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने एक और नया पोर्टल लॉन्च किया है।जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही सभी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
- 1 अब इस पोर्टल पर मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ।
- 2 Atmanirbhar Haryana Portal के विषय में मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा।
- 3 क्या है इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य।
- 4 किस प्रकार करेगा यह पोर्टल कार्य।
- 5 इस प्रकार होगा पोर्टल का LogIn इंटरफेस।
- 6 इस प्रकार करना होगा आवेदन।
- 7 किन-किन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे लाभार्थी।
- 8 इस योजना से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक।
अब इस पोर्टल पर मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश वासियों को तोहफा देते हुए,”Atmanirbhar Haryana Portal” लांच किया है।जिसके माध्यम से हरियाणा के निवासी अब घर बैठे ही सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ इसी पोर्टल के माध्यम से उठा सकेंगे।इस पोर्टल का शुभारंभ ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री “मनोहर लाल खट्टर” के द्वारा किया गया।
Atmanirbhar Haryana Portal के विषय में मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा।
‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर Atmanirbhar Haryana Portal लॉन्च करते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने की दिशा में ‘परिवार पहचान पत्र’ डिजिटल क्रांति का नया उदाहरण है।यह लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है।हमें केवल न्याय ,न्याय और न्याय के लिए कार्य करना है।इस दिशा में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ,ह्यूमन इंटरफेस को कम करने के लिए ,ई-गवर्नेंस प्रणाली इसका कारगर उपकरण है।
क्या है इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य।
हरियाणा सरकार द्वारा Atmanirbhar Haryana Portal पोर्टल लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाना है।पोर्टल लॉन्च करते हुए हरियाणा सरकार के CRID(Citizen Resource Information Department) विभाग ने कहा है कि- इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने डेटा से सशक्त बनाना है। वह इस पोर्टल पर पीपीपी में उपलब्ध अपने सभी विवरण देख सकेंगे। इसके अलावा वह अपने परिवार को मिलने वाली सेवाओं को भी देख सकेंगे। पोर्टल की यूएसपी नागरिकों को वे योजनाएं दिखाना होगा जिनमें वह पात्र है।लेकिन उसका लाभ नहीं उठाया है।वह इस पोर्टल से ऑनलाइन सेवाएं भी लागू कर सकेंगे।
किस प्रकार करेगा यह पोर्टल कार्य।
Atmanirbhar Haryana Portal हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए परिवार पहचान पत्र यानी की Family Id द्वारा संचालित किया जाएगा।जिसमें आपको,आपके Family Id संख्या को दर्ज करना होगा।इसके बाद में आपके परिवार पहचान पत्र में दर्ज करवाए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफिकेशन के द्वारा आप इस पोर्टल में जितनी भी स्कीम है।और आप जिन स्कीम्स के लिए एलिजिबल है,उन सभी स्कीम्स को आप इस पोर्टल से अप्लाई कर सकेंगें हैं।
इसे भी देखें।
Family id:अब इस प्रकार बना सकेंगे अलग परिवार पहचान पत्र।
इस प्रकार होगा पोर्टल का LogIn इंटरफेस।
- मेरा परिवार।
- उपलब्ध योजनाएं।
- योग्य योजना।
- मेरे दस्तवेज़।
- मिश्रित।
इस प्रकार करना होगा आवेदन।
Atmanirbhar Haryana Portal पर किसी भी योजना को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको आपकी Family Id संख्या को वहां दर्ज करना होगा।जिसके बाद में परिवार पहचान पत्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।जिसको Enter OTP कॉलम में भरकर सबमिट करना होगा।इसके बाद में आपको आपके परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी जानकारी उसे पोर्टल पर दर्शा दी जाएगी।
पोर्टल LogIn से संबंधित मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद में पोर्टल में आप को निम्नलिखित आप्शन show होगें।
- मेरा परिवार।
पोर्टल में लॉग इन करते ही सबसे पहले आपको “मेरा परिवार” नाम से ऑप्शन दिखाई देगा।जिसमें आपके परिवार की संपूर्ण जानकारी वहां पर दिखाई देगी।
- उपलब्ध योजनाएं।
इस पोर्टल में दूसरे ऑप्शन के रूप में ‘उपलब्ध योजनाएं’ नाम से ऑप्शन शो होगा।जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा चलयी गयी सभी योजनाएं show होगीं।
- योग्य योजना।
इस पोर्टल में तीसरे ऑप्शन के रूप में आपक “योग्य योजना” का ऑप्शन दिखाई देगा। जो की इस पोर्टल का सबसे महत्वपूर्ण ऑप्शन होगा।इसी ऑप्शन के आधार पर ही आप अपनी योग्यता के अनुसार कोई भी योजना है उसके लिए आवेदन कर सकेंगे।इस ऑप्शन से आप तभी कोई योजना के लिए आवेदन कर सकेंगें, यदि उसके लिए आप एलिजिबल है।अर्थात इस ऑप्शन में आपको यह दर्शाया जाएगा की आप किस योजना के लिए योग्य हैं तथा किस योजना की लिए अयोग्य।आप किसी योजना का लाभ ले रहे या नहीं, यह भी आप इसी आप्शन द्वारा पता लगा पायेगें।यदि आप जिस योजना के सम्बन्ध आवेदन कर रहे है, लकिन आप्शन में आप उस योजना के योग्य नहीं है।तो आप उस योजना के संबंध में आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- मेरे दस्तवेज़।
इस पोर्टल के चौथा ऑप्शन के रूप में आपको “मेरे दस्तावेज” नामक ऑप्शन आपको दिखाई देगा।जिसमें आपकों हरियाणा सरकार द्वारा जारी किये गये दस्तावेज show होंगें।जैसे कि- हरियाणा परिवार पहचान पत्र(फैमिली आईडी), हरियाणा राशन कार्ड (PDS), जन्मपत्री, जाति प्रमाण पत्र, आदि इसी ऑप्शन में आपको दिखाई देंगे।तथा वहाँ दर्शाए गये सभी दस्तावेजों कोआप वहां से डाउनलोड भी कर सकेंगे।आप इन ऑप्शन का उपयोग करते हुए इस पोर्टल को आसानी से प्रयोग कर पाएंगे तथा अपना ऑनलाइन आवेदन घर बैठे ही कर सकेंगे।
किन-किन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे लाभार्थी।
आत्मनिर्भर पोर्टल के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के निवासी कुल 12 योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।जोकि इस प्रकार है।-
Chirayu Ayushman Bharat.
इस पोर्टल के माध्यम से आप चिरायु आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।जो की आपके परिवार पहचान पत्र और मोबाइल नंबर दोबारा संचालित की जाएगी।
Old Age Samman Allowance.
इस पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की पेंशन संबंधी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।तथा इसी पोर्टल द्वारा आप नयी पेंशन अप्लाई भी कर सकेंगे।
Divyang Pension.
इस पोर्टल के माध्यम से आप दिव्यांग पेंशन से संबंधी स्टेटस प्राप्त कर सकेंगे। तथा नई पेंशन यहां से अप्लाई कर सकेंगे।
Vivah Shagun Yojna.
Atmanirbhar Haryana Portal द्वारा Vivah Shagun Yojna जिसमें बालिकाओं को सम्मान देने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि गरीब परिवारों की लड़कियों और विधवाओं/निराश्रित महिलाओं की बेटियों, खिलाड़ी महिलाओं और अनाथ लड़कियों की शादी शालीनता से हो। इस हेतु इस योजना के तहत निम्नलिखित व्यक्तियों को उनकी बेटियों की शादी के उत्सव हेतु अनुदान दिया जाता है।जैसी योजना भी इस पोर्टल द्वारा संचालित की जाएगी।
Ration Card (PDS).
Atmanirbhar Haryana Portal द्वारा व्यक्ति अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेगा।जैसे राशन कार्ड डाउनलोड करना तथा नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना इत्यादि।
Widow Pension.
Atmanirbhar Haryana Portal द्वारा विधवा महिलाएं अपने पेंशन से संबंधित संपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पाएंगी।तथा नए आवेदक के लिए भी यहां से अप्लाई किया जा सकेगा।
Maternity Benefit Scheme.
Atmanirbhar Haryana Portal द्वारा आप मातृत्व लाभ योजना जिसमे परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं (पीडब्ल्यू एंड एलएम) को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित विशिष्ट शर्तों को पूरा करने पर तीन किस्तों में 5000 रुपये का नकद प्रोत्साहन सीधे भुगतान किया जाता है। से संबंधित संपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे तथा इस योजना के लिए आवेदन भी कर पायेगें।
Meri Fasal Mera Byora.
Atmanirbhar Haryana Portal द्वारा आप “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना,जिसमें हरियाणा के किसानों द्वारा अपनी फसलों को उचित मूल्य पर बेचने के लिए फसलों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है।वह भी आप इस पोर्टल से संचालित कर पाएंगे।अर्थात आप अपनी फसलों का पंजीकरण भी इस पोर्टल द्वारा कर सकेंगे।
Aapki Beti Hamari Beti.
Atmanirbhar Haryana Portal द्वारा आप आपकी बेटी हमारी बेटी योजना जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/बीपीएल परिवारों की पहली लड़की और किसी भी जाति से संबंधित परिवार की दूसरी संतान के नाम पर जीवन बीमा निगम एलआईसी में 21000 रुपये का निवेश किया जाता है। 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, लड़की को अस्थायी भुगतान किया जाता है।24.08.2015 से किसी भी जाति के परिवार में जन्मी तीसरी लड़की को भी इसमें शामिल किया जाएगा। से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेगें तथा इस योजना का आवदेन भी कर सकेंगें।
Ladli Social Security Allowance.
Atmanirbhar Haryana Portal द्वारा आप लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना जिसमें कोई भी परिवार जिसमें केवल माता-पिता/माता-पिता रहते हो तथा वे हरियाणा के मूल निवासी हो या फिर हरियाणा सरकार के लिए काम करते हो और उनका ना ही कोई बेटा तथा उन्होंने ना ही किसी लड़के को गोद लिया हो,लकिन परिवार में केवल लड़कियां ही हो, ऐसे व्यक्ति ही इस योजना के लाभ के पात्र हैं। की सम्पूर्ण जानकारी भी आप पोर्टल से प्राप्त कर सकेगें।
Bicycle Scheme.
Atmanirbhar Haryana Portal द्वारा आप हरियाणा श्रम विभाग के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों को हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली साइकिल योजना, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा ₹5000 अनुदान के रूप में दिए जाते हैं।के विषय में भी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।तथा इस योजना के लिए आप इस पोर्टल द्वारा भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Saksham Yuva Yojana.
Atmanirbhar Haryana Portal पर आप सक्षम युवा योजना के संबंध में भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा सक्षम युवा योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।सक्षम युवा योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के ग्रेजुएशन पास बेरोजगारों को 1500 रुपये महीना भत्ता तथा पोस्ट ग्रेजुएशन पास बेरोजगारों युवकों को ₹3000 महीना भत्ता दिया जाता है।इस योजना में बेरोजगार युवाओं को 3 वर्ष के लिए सरकार द्वार कार्य भी प्रदान करवाया जाता है।जिसके बदले में इन्हे ₹6000 महीने का वेतन दिया जाता है।
इस योजना से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक।
Important links related to this scheme | |
Aatmnirbhar Haryana Beneficiary portal | Click Here |
Haryana Parivar Pahchan Patra | Click Here |
Ration Card (PDS) | Click Here |
Chirayu Ayushman Bharat | Click Here |
Old Age /Widow Samman Allowance | Click Here |
Maternity Benefit Scheme | Click Here |
Meri Fasal Mera Byora | Click Here |
Aapki Beti Hamari Beti | Click Here |
Ladli Social Security Allowance | Click Here |
Bicycle Scheme | Click Here |
Saksham Yuva Yojana | Click Here |
2 thoughts on “Atmanirbhar Haryana Portal:हरियाणा सरकार ने किया लॉन्च,अब इस पोर्टल से मिलेगी सभी सुविधाएँ।”