OpenAI: पर फिर संकट के बादल क्या है पूरी ख़बर जाने।

By
Last updated:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Open AI के सीईओ सैम अल्टमैन के निष्कासन के बाद में तीन और बड़े तथा मुख्य शोधकर्तो ने इस्तीफा दे दिया है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन वरिष्ठ Open AI शोधकर्ताओं जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने इस्तीफा दे दिया है। ChatGTP कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को Open AI के सीईओ सैम अल्टमैन को निकाल दिया था। जोकि Open AI की दुनिया के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है।

इस विवाद में कंपनी में क्या कहा

कंपनी ने कहा है की जब तक कंपनी को एक स्थायी सीईओ नही मिल जाता तब तक  Open AI की मुख्य अधिकारी के रूप में मीरा मुराती अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी। वहीं Open AI ने ऑल्टमैन को निकल जाने का कोई स्पष्ट जवाब तो नहीं दिया है। लेकिन इतना जरूर कहा है की उनका व्यवहार बोर्ड में जिम्मेदारियों को निभाने की क्षमता में बाधा बन रहा है।

ऑल्टमैन का ट्वीट

वहीं, ऑल्टमैन ने शुक्रवार को X (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा की : “मुझे Open AI में अपना समय बहुत पसंद आया। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था। सबसे ज़्यादा मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया। आगे क्या होगा इसके बारे में बाद में और भी बहुत कुछ कहना होगा।”

ऑल्टमैन की में  Open AI शुरुआत

ऑल्टमैन ने 2015 में Open AI को एक गैर-लाभकारी अनुसंधान प्रयोगशाला के रूप में शुरू करने में सहयोग किया जो की एक मुख्य रूप से Open AI (ChatGTP) का दौर बनकर सामने आया। क्योंकि उन्होंने ऐसी तकनीक जो उपन्यास इमेजरी, टेक्स्ट और अन्य मीडिया का उत्पादन कर सकती है के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। और इसी ने ही ने ऑल्टमैन को ऊँचाईओ पर पहुंचा दिया। जिसकी कल्पना उन्होंने कभी नहीं की थी।

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment