Tata Group की वे कंपनियां, जिन्हें रतन टाटा ने कर दिया मालो-माल ।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 Tata Group देश में विश्वास का दूसरा नाम है. क्योंकि Tata Group ही एक ऐसा ग्रुप है, जिनके प्रोडक्ट्स पर निवेशक व देश का हर एक व्यक्ति आज भी आंखें मूंदकर विश्वास करता है.आज Tata Group चाय,कॉफी,नमक से लेकर कार,बस,ट्रक हवाई सफ़र तक उपलब्द कराता है. और इन सब सेवाओं को उपलब्ध करवाने व टाटा ग्रुप को नए मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय रतन टाटा को जाता है.हालांकि आज रतन टाटा हमारे बीच नहीं है,लेकिन उनके द्वारा किए गए इन कार्यों के लिए देश उन्हें हमेशा याद रखेगा. आपको बता दे की Tata Group हमेशा से ही अपने ग्राहकों व निवेशकों के लिए फायदेमंद रहा.जिसने निवेशों को मोटा धन तथा ग्राहकों को अधिकतम संतुष्टि प्रदान की. तो आज कि इस रिपोर्ट में हम यही जानेंगे की वे कौन सी कंपनियां है,जिन्हें रतन टाटा ने जीरो से हीरो बना दिया और उन्हें मालो-माल कर दिया.

Tata Group की इन कंपनियों ने किया निवेशकों को मालो-माल।

रतन टाटा दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.लेकिन आज Tata Group की कई कंपनियों ने निवेशकों को करोड़पति बनाने का भी काम किया है. टाटा ग्रुप की कई ऐसी कंपनियां है, जहां निवेशकों को कई गुना रिटर्न मिला है.आपको बता दे की मार्केट में टाटा ग्रुप की 16 कंपनियां लिस्टेड है.जिन्होंने निवेशकों को पिछले पांच सालों में काफ़ी तगड़ा रिटर्न दिया है. जिसमें tcs ने पिछले 5 वर्षों में 113 फीसदी का रिटर्न निवेश को दिया है.वहीं टाटा स्टील ने 372 फीसदी,टाटा मोटर ने 667 फीसदी,टाइटन ने 178.08 फीसदी,टाटा केमिकल ने 339 फीसदी, टाटा पॉवर ने 664 फीसदी,इंडियन होटल ने 383 फीसदी,टाटा कंसुमेर प्रोडक्ट्स ने 310 फीसदी,टाटा कम्युनिकेशन 452.83 फीसदी,वोल्टास 161.96 फीसदी,ट्रेंट ने 1483 फीसदी,टाटा इन्वेस्टमेंट कोर्प 790.58 फीसदी,टाटा मेटालिक्स ने 116 फीसदी,टाटा एल्क्ससी 1124.74 फीसदी,नेल्को 339.57 फीसदी,टाटा टेक्नोलॉजीज -18.81 फीसदी रिटर्न प्रदान किया.

टाटा ट्रेंट ने दिया सबसे बड़ा रिटर्न।

आपको बता दे की Tata Group की 16वीं लिस्टेड कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी को पिछले साल ही लिस्टेड किया गया था. Tata Group की यही है एक ऐसी कंपनी है जिसका शेयर पिछले 1 साल में -18.81 फ़ीसदी गिरा है. इसके अलावा अन्य बाकी 15 कंपनियों ने निवेशको को काफी अच्छा रिटर्न प्रदान किया है. वही आपको बता दे की टाटा ग्रुप में सबसे ज्यादा रिटर्न प्रदान करने वाली कंपनियों में ट्रेंट का नंबर पहले नंबर पर आता है.जिसने सबसे ज्यादा रिटर्न प्रदान किए हैं.आपको बता दे की यह टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी है. यदि किसी निवेशक ने पिछले 5 साल में ट्रेंट (trent) में 1लाख ₹ का निवेश किया होता,तो उसे आज की स्थिति में 16 लाख ₹ का रिटर्न प्राप्त हो रहा होता.यानी की 1लाख ₹ पर 5 साल में 16 लाख ₹ रिटर्न के रूप में प्राप्त होते.

Tata Elxsi ने भी किया मालों माल।

वहीं दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रिटर्न प्रदान करने वाली कंपनी की बात की जाए तो इसमें टाटा एल्क्ससी (Elxsi) का नाम आता है. टाटा एल्क्ससी टाटा ग्रुप की टेक कंपनी है, जो की टेक्नोलॉजी और डिजाइन का कार्य करती है. दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी टाटा एल्क्ससी की ग्राहकों की लिस्ट में शामिल है.आपको बता दे की वर्तमान समय में भी टाटा एल्क्ससी AI और ड्राइवर लेस कारों पर काम कर रही है.वही इस कंपनी के रिटर्न के बारे में बात की जाए तो यदि किसी निवेशक ने 5 सालों के लिए कंपनी में 1 लाख ₹ निवेश किया होता,तो वर्तमान समय के हिसाब से उसे 12 लाख ₹ के रूप में उसे प्राप्त होते.यानी की निवेदक 1 लाख ₹ पर सीधा 11 लाख ₹ का मुनाफा कमाते. इसी प्रकार टाटा ग्रुप की ऐसी बहुत सी कंपनियां है, जिन्होंने निवेशकों को कहीं कम तो कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है.लेकिन बहुत सी ऐसी कंपनियां है जिन्होंने निवेशकों को मालों-माल ही किया है.

भविष्य में भी मिलेंगे अच्छे रिटर्न।

आपको बता दे की टाटा के प्रोडक्ट ही नहीं बल्कि टाटा के शेयर्स पर भी निवेश को पूरा भरोसा रहता है.भले ही रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया हो.लेकिन टाटा ग्रुप की इन कंपनियों को रतन टाटा द्वारा दिया गया हर एक अनुभव कंपनी को प्रगति की ओर अग्रसर करेगा.कुछ विशेषज्ञों का मानना है की उनके मार्ग दर्शन से इन कंपनियों को वही मुनाफा होगा जो रतन टाटा के मार्गदर्शन में होता था.वहीं कुछ जानकारों का मानना है की टाटा ग्रुप की यह कंपनियां उसी प्रकार अपने निवेश को भी दोगुना या तीन गुना रिटर्न देती रहेगी जैसे की पहले ये करती आई है.

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment