Haryana Congres ने जारी की अपने उम्मीदवारों की चौथी और पांचवी सूचि जारी, इन उम्मीदवारों को मिला टिकट ।

By
On:
Follow Us

Join To Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Congress ने कल रात अपने बाकि बचे 49 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी, और इसी कड़ी में आज Haryana Congress ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट भी जारी कर दी है।हालांकि कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आने में काफी समय लगा।और कल देर रात कांग्रेस पार्टी  ने अपने बाकी बचे 49 उम्मीदवारों में से 40 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।हालांकि इससे पहले हरियाणा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर भी काफी माहौल बना और दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन के लिए काफ़ी मीटिंगें भी की।लेकिन Haryana Congress पार्टी और आम आदमी पार्टी में गठबंधन ना हा सका और दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा दिया है।हालाँकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से 4 और उम्मीदवारों का नाम घोषित किया जाना अभी तक शेष है।और आज नामांकन का आखिरी दिन भी है, तो ऐसे में यह देखना काफ़ी दिलचस्प रहेगा की Haryana Congress किस वक्त तक अपने बाकी बचे 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करती है।

Haryana Congress की लिस्ट आने में इस कारण लगा समय ।

आपको बता दे कि कल देर रात हरियाणा कांग्रेस ने अपने 49 उम्मीदवारों में से 40 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे और शेष 9 नामो को पार्टी ने होल्ड पर रखा था।इसमें से कांग्रेस पार्टी ने आज 5 नामों का और ऐलान कर दिया है।और 4 उम्मीदवारों के नाम अभी भी होल्ड पर रखे हुए हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूचि में 32 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।इसके बाद कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में 9 और उम्मीदवारों के नामों को शामिल करते हुए इस आंकड़े को 41 तक पहुंचा दिया था।हालांकि इन नाम का चयन करने में कांग्रेस को काफी वक्त लगा, जिसका मुख्य कारण कांग्रेस से टिकट पाने वाले उम्मीदवारों की लंबी लाइन का होना है।सूत्रों की माने तो हरियाणा कांग्रेस पार्टी से टिकट प्राप्त करने के लिए लगभग 2500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।जिसमें से कांग्रेस पार्टी ने उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिन पर कांग्रेस पार्टी को जीत का पूरा भरोसा है।

हरियाणा कांग्रेस ने किया उन्हें अपने पुराने चेहरों पर विश्वास

आपको बता दे Haryana Congress ने अपनी पहली लिस्ट में 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।जिसमें चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा,गीता भुकल, भारत भूषण बात्रा,राव दान सिंह,नीरज शर्मा और अन्य उन्हीं उम्मीदवारों को इस लिस्ट में शामिल किया गया था, जो की पिछली बार के विधायक थे या पार्टी को उन पर जीत का सबसे ज्यादा भरोसा था।हालांकि इस पहली सूची में खिलाड़ी विनेश फोगाट का भी नाम शामिल था।जिनको कांग्रेस ने जुलाना से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में उन्हीं चेहरों पर दाव खेला,जिससे पार्टी व कांग्रेस वोटरों को कोई नुकसान ना हो, तथा कांग्रेस पार्टी, बीजेपी के इस बार हुए हालातो से बच सके।आपको बता दे कि बीजेपी पार्टी ने इस बार अपनी पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जिसके बाद में बीजेपी पार्टी में काफी बड़े-बड़े नेताओं ने टिकट ना मिलने के कारण पद व पार्टी दोनों को ही अलविदा कह दिया था।

टिकटों को लेकर काफी मंथन।

आपको बता दें कि इस बार Haryana Congress अपने 10 साल के सुखे को खत्म करना चाहती है और यही वह कारण है कि कांग्रेस ने इस बार टिकट वितरण में काफी समय भी लगाया। सूत्रों की माने तो Haryana Congress ने उम्मीदवारों के नामों की घोषित करने से पहले इस बार काफी मंथन किया और केवल उन्हीं चेहरों पर दाव खेला है,जिन पर कांग्रेस पार्टी को जीत का पूरा भरोसा है।आपको बता दे कि इससे पहले चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी यह साफ कर दिया था, कि इस बार केवल उन्हीं चेहरों को टिकट दिया जाएगा जो जिताऊ उम्मीदवार होंगे।हालांकि कुछ सीटें ऐसी भी थी, जहां पर कांग्रेस पार्टी को एक ही सीट से दो कैंडिडेट काफी मजबूत स्थिति में लग रहे थे।जिनके लिए कांग्रेस पार्टी ने काफी मंथन करके और सर्वे के आधार पर ही कैंडिडेट को टिकट वितरित किया है।

Haryana Congress द्वारा 4 और 5 सूचि में घोषित उम्मीदवार।

क्र. सं. विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम
1 पंचकूला चंद्रमोहन
2 अंबाला सिटी चौधरी निर्मल सिंह
3 मुलाना पूजा चौधरी
4 जगाधरी अकरम खान
5 यमुनानगर रमन त्यागी
6 पेहोवा मनदीप सिंह छाता
7 गुहला देविंदर हंस
8 कलायत विकास सहारण
9 कैथल आदित्य सुरजेवाला
10 पुंडरी सुल्तान सिंह जडोला
11 इंद्री राकेश कुमार कंबाेज
12 करनाल सुमिता विर्क
13 घरौंडा विरेंद्र सिंह राठौर
14 पानीपत सिटी वरींदर कुमार शाह
15 राई जय भगवान अंतिल
16 जींद महाबीर गुप्ता
17 फतेहाबाद बलवान सिंह दौलतपुरला
18 रतिया जरनैल सिंह
19 सिरसा गोकुल सेतिया
20 ऐलनाबाद भरत सिंह बेनीवाल
21 आदमपुर चंद्र प्रकाश
22 हांसी राहुल मक्कर
23 बरवाला राम निवास घोरेला
24 हिसार राम निवास रारा
25 नलवा अनिल मान
26 लोहारू राजबीर सिंह फरतिया
27 बाढड़ा सोमबीर सिंह (श्योराण)
28 दादरी डॉ. मनीष सांगवान
29 बवानीखेड़ा प्रदीप नरवाल
30 अटेली अनिता यादव
31 नारनौल राव नरेंदर सिंह
32 बावल डॉ. एम एल रंगा
33 कोसली जगदीश यादव
34 पटौदी पर्ल चौधरी
35 हथीन मो. इसराइल
36 पलवल करण दलाल
37 पृथला रघुबीर तेवतिया
38 बड़खल विजय प्रताप
39 बल्लभगढ़ श्रीमती पराग शर्मा
40 फरीदाबाद लखन कुमार सिंगला
41 अम्बाला कैंट परिमल परि
42 पानीपत ग्रामीण सचिन कुंडू
43 नरवाना (SC) सतबीर दबलैन
44 रानियाँ सर्व मित्र कम्बोज
45 तिगांव रोहित नागर

 

इस वेबसाइट पर हरियाणा की खबरें, राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, नौकरी, खेती-बाड़ी, व्यापार, टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित खबरों को प्रसारित किया जाता है।

For Feedback -deshharyana1@gmail.com

Leave a Comment