Mirzapur-3 का बोनस एपिसोड रिलीज कर गया है। 

इसके साथ ही Mirzapur-4 के लिए मुन्ना भैया की एंट्री के रास्ते भी खुल गये है। 

यानी कि Mirzapur-4 में हमें “किंग ऑफ मिर्जापुर” यानी कि मुन्ना भैया देखने को मिलेंगे। 

इस 25 मिनट के बोनस एपिसोड में कुछ डिलीटीड सीन दिखाए गए हैं। 

रिपोर्ट्स की माने तो इन्हीं डिलीटीड सीन के माध्यम से ही मेकर्स Mirzapur-4 में मुन्ना भैया की एंट्री करवाएगे। 

आपको बता दे की बोनस एपिसोड रिलीज करने से पहले Amazon Prime Video ने एक विडियो जारी की थी। 

जिसमें मुन्ना भैया कह रहे है कि-“हम क्या चले गए पूरा बबाल ही मच गया, 

सुना है सीजन थ्री हमें बहुत मिस किए आप, हम वह खोज कर ले आए हैं, Just For You”। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसी बोनस एपिसोड के जरिए Mirzapur-4 में मुन्ना भैया की एंट्री करवाई जाएगी।